जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं? जाने पूरी प्रक्रिया (2025)

जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने की प्रक्रिया

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि कैसे आप घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवा सकते हैं|

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट crsorgi.gov.in (सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम) पर जाए जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन करेंगे

भारत सरकार का ये वेबसाइट ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र) बनाने की पूरी प्रक्रिया को लाइव दिखाता है। यह 0 से 60 वर्ष की उम्र तक के किसी भी व्यक्ति के लिए लागू होता है, चाहे जन्म घर, निजी अस्पताल या सरकारी अस्पताल में हुआ हो।

प्रक्रिया सभी राज्यों (जैसे असम, बिहार, पंजाब, उत्तर प्रदेश) के लिए समान है, केवल राज्य और जिला बदलता है, और शुल्क ₹10 से ₹150 तक होता है।

जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें?

#1.खाता निर्माण चरण

सबसे पहले Google में “CRS” सर्च करें और crsorgi.gov.in पर जाएं। दाहिने कोने में ‘Login’ पर क्लिक करें, ‘General Public’ चुनें। यदि खाता नहीं है, तो ‘Sign Up’ पर क्लिक करें। नाम (फर्स्ट, मिडिल, लास्ट), जेंडर, जन्म तिथि भरें, फिर भारत चुनकर राज्य, जिला, उप-जिला, गांव, पिन कोड और पूरा पता डालें। आधार नंबर, मोबाइल OTP, ईमेल OTP और कैप्चा वेरीफाई करके रजिस्टर करें। अब उसी डिटेल से लॉगिन करें।

#2.जन्म प्रमाण पत्र आवेदन भरना

लॉगिन के बाद ‘Birth’ > ‘Report Birth’ चुनें (पुरानी उम्र के लिए ‘Add Old Birth Event’)। राज्य चुनें, भाषा (प्राइमरी इंग्लिश, सेकेंडरी हिंदी), रिपोर्टिंग तिथि (आज की) भरें। बच्चे की जन्म तिथि, समय, जेंडर, नाम (यदि रखा हो), आधार (वैकल्पिक) डालें।

पिता/माता का नाम, मोबाइल, ईमेल भरें। जन्म समय का पता (घर/अस्पताल/अन्य), वर्तमान और स्थायी पता अलग-अलग डालें (यदि समान तो ‘Yes’ चुनें)।

माता का पता, धर्म, शिक्षा, व्यवसाय, शादी/जन्म समय उम्र, कुल बच्चे भरें। जन्म सहायता (डॉक्टर/नर्स/परंपरागत), डिलीवरी प्रकार (नॉर्मल/सी-सेक्शन), वजन, गर्भावस्था अवधि डालें। पहचान प्रमाण (कार्ड/स्कूल सर्टिफिकेट) अपलोड करें।

#3.सबमिशन और भुगतान

डिटेल रिव्यू करें, शर्तें स्वीकारें और सबमिट करें। ₹10-₹150 का ऑनलाइन भुगतान करें भुगतान होने के बाद आपको पेमेंट रसीद मिलेगी और आवेदन ट्रैकिंग नंबर मिलेगा जिससे अपनी जन्म प्रमाण पत्र का स्थिति देख सकते है |

आपके आवेदन हो जाने बाद ये जिला अधिकारियों से वेरिफाई होने के बाद एक सप्तक से लेकर 1 महीने तक का समय लग जाता है |

Leave a Comment