2025 में पैसे कमाने के 7 तरीके जाने| होगी मोटी कमाई

आपने ये जरूर सुना होगा कि अगर बहुत पैसा कमाना है तो दो-तीन या चार-पाँच अलग-अलग तरीकों से कमाना पड़ेगा, क्योंकि एक ही इनकम स्ट्रीम काफी नहीं है। लेकिन क्या किसी ने बताया है कि ऐसी पैसे कमाने के 7 तरीके कैसे बनाई जाती हैं? ये मैं नहीं कह सकता, लेकिन मैं ये जरूर बता सकता हूँ कि आज, 20 साल की उम्र में, पैसे कमाने के 7 तरीके जाने मैंने कैसे बनाई।”

पैसे कमाने के 7 तरीके

साथियों आज हम आपको बताने वाले है पैसे कमाने के 7 तरीके जिसको आप सबसे पहले अच्छे से पढ़े समझे और फ़िर उसको सीखों जिससे आपको अच्छी जानकारी हो जाए फिर आप करें तो चलिए जानते है

पैसे कमाने के 7 तरीके


#1.कंसल्टेंसी(consultancy)

कंसल्टेंसी मतलब दूसरों को वो चीजें बताना जो वो नहीं जानते या जिसके बारे में कम जानते हैं, और जिससे उन्हें फायदा होता है। मैंने डिजिटल मार्केटिंग सीखी—गूगल के फ्री कोर्स से—और फिर सोशियल मीडिया ऐड्स चलाना सीखा। पहला प्रोजेक्ट Jaguar Land Rover के लोकल डीलरशिप के लिए किया। वहां से छोटी फीस लेकर ब्रांड को प्रमोट किया। आज भी महीने में कुछ घंटे काम करके अच्छी कमाई हो जाती है।”

#2.पब्लिक स्पीकिंग(public speaking)

“क्या सीखा? सोशल मीडिया मार्केटिंग और कैसे बिज़नेस को कम कीमत में स्केल करें, यही बातें कॉलेजों में जाकर बताईं। शुरुआत के 100 स्पीच बिलकुल फ्री किए, लेकिन नेटवर्किंग और पहचान बढ़ी। बाद में, कॉलेज/इंस्टीटूट्स ने बोलने के पैसे देने शुरू किए, इस तरह पब्लिक स्पीकिंग से इनकम शुरू हुई।”

#3.ब्रांड डील्स (Brand deals)

जब फॉलोअर्स बढ़े (1.5 लाख हुए), ब्रांड्स ने प्रमोशन के पैसे देने शुरू किए। मैं वही चीजें सोशल मीडिया पर शेयर करता रहा, लेकिन अब ब्रांड्स से रेवेन्‍यू मिलने लगा।”

#4.एफिलिएट मार्केटिंग(Affliate Marketing)

इसमें क्या होता है यदि कोई affliate मार्केटिंग करता है तो तो ओ किसी प्लेटफार्म से एसोसिएट होकर उस प्लेटफार्म के प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया या पोस्ट से उस प्रोडक्ट को बेचता है जिससे उसको कमीशन मिलता है

#5.कोर्सेज़(Courses)

अब तक सीखी चीज़ों को एक ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स के रूप में पैक किया। वर्कशॉप में एंट्री फी रखी (जैसे 500 रुपये)। उसमें लोगों को अपने एक्सपीरियंस और स्किल्स सिखाई|

#5.किताब(Books)

अगर आप किसी field में exper है तो आप उस चीज़ का book यानि किताब बनाकर मार्केट में बेच सकते है | ये आपके हाथ में है कि आप उसका book बनाते है या ebook आपकी मर्जी जैसे बेचे | किताब बनाते है तो आपको और ज़्यादा popularity मिलती रहेगी और आप बहुत सारे प्लेटफार्म पर जाकर पब्लिक स्पीकर बनकर और सारे पैसे कमा सकते हैं

#6.Influencer/Creators

सिर्फ एक स्किल एक्सपर्टली सीखो, उसका लगातार अभ्यास करो, उस पर कंटेंट बनाओ, दूसरों की मदद करो—और कुछ सालों में 7-8 इनकम स्रोत अपने आप बन जाती हैं। इतना करो कि किसी भी फील्ड में एक्सपर्ट बन जाओ, फिर पैसा आना पक्का है।”

#7.बिजनेस/सर्विस(Bussiness/Services)

अपना छोटा बिजनेस शुरू किया—जो भी क्रिएटर बनना चाहता है, उसे वीडियो एडिटर, स्क्रिप्ट राइटर, सोशल मीडिया टीम, पूरा सपोर्ट ऑफर किया जाता किया। फिर आप एक टीम के साथ मिलकर एक बहुत ही शानदार कमाने का स्रोत बना लेते है फिर क्या जब एक बार पैसे बन जाता है तो उसके बाद तो कई रस्ते खुल जाता है

निष्कर्ष:-

दोस्तो आज हमने 7 passive income की पूरी जानकारी दी है जिससे आप भी घर बैठे पैसे कमा सके तो अगर आपने पुरी पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ें होंगे तो आपको पता चल गया होगा | तो हमें पूरी उम्मीद है कि आप ये जानकारी लेने के बाद किसी और पोस्ट को पढ़ने की जरूरत नहीं।

Leave a Comment