ड्रॉपशीपिंग क्या है और यह कैसे काम करता है? (2025)

ड्रॉपशीपिंग बिज़नस का वह मॉडल जिसमें ड्रॉपशिपर किसी होलसेलर से डायरेक्ट एक बॉन्ड बनाता है, इसमें होलसेलर ड्रॉपशिपर को अपना सामान डायरेक्ट नहीं भेजता है |

जब ड्रॉपशिपर के पास ऑर्डर आता है किसी ग्राहक का तब ड्रॉपशिपर उस ऑर्डर को प्लेस कर देता है होलसेलर के पास और होलसेलर उस प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुंचता है इसे हैं ड्रॉपशीपिंग बिज़नेस मॉडल कहते है |

ड्रॉपशीपिंग

इस लाइन के पढ़ने के बाद आपको ऐसा लग रहा होगा कि इसे आज हम हम कर सकते है बस प्रक्रिया बताइए तो हम तो प्रक्रिया बताएंगे ही लेकिन इसको सभी तरीकों से जानना जरूरी है

चलिए इसे विस्तार से जानते है ड्रॉपशीपिंग क्या है

ड्रॉपशीपिंग क्या है?

ड्रॉपशीपिंग एक बिज़नस मॉडल है , आजकल पूरे इंटरनेट पर बिज़नस की कई मॉडल है जिसमें ये एक बहुत ही आसान हो सकते है

ड्रॉपशीपिंग बिज़नस जिसमें आप किसी थर्ड पार्टी का सामान सेल कर रहे होते है इसमें आपको कोई इन्वेंटरी, शिपिंग (डिलीवरी) की चिंता नहीं होती इसमें जो सप्लायर है वह खुद हैंडल करते है

इसको अच्छे से जानने के लिए एक बार इस picture को देखें

ड्रॉपशीपिंग

ड्रॉपशीपिंग कैसे काम करती है?

  • इस बिज़नेस में आपको एक ड्रॉपशिपिंग website या फिर आप Shopify पर एक स्टोर बनाना पड़ेगा जाए पर आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर पाएंगे और ग्राहक उस प्रोडक्ट को ऑर्डर करेंगे
  • फिर जब आपके आपके स्टोर के ऊपर sales आने शुरू हो जाएंगे तो आप अपना जो मार्जिन रखे है ओ अपने पास रख कर आप जो उस प्रोडक्ट का रेट रखे है उसको होलसेलर को पे कर देंगे फिर उस प्रोडक्ट को का एड्रेस दे देना है
  • अब रेसलर्स उस प्रोडक्ट को ग्राहक के एड्रेस पर डिलीवर कर देंगे

ये तो जान गए कि ड्रॉपशिपिंग कैसे काम करती है? अब जानते हैं

अगर आप कंटेंट राइटर है तो इसे जरूर पढ़ें>>>कंटेंट राइटिंग कैसे करते हैं?

ड्रॉपशीपिंग कैसे करें ?

अगर आप भी ड्रॉपशिपिंग बिज़नस करके ऑनलाइन पैसे कमाना चाह रहे है तो ठीक है इस बिज़नेस को करने के लिए कई चरण है

उत्पादों का चयन :-

आपको पहले ये तय करना होगा आप अपने स्टोर पर क्या बेचना है एक बार आप चयन कर लिया की हम ये बेचना है तो फिर उसको उस वेबसाइट पर लिस्ट कर देना होगा

मार्जिन:- वैसे प्रोडक्ट लिस्ट करे जिसमें मार्जिन हो

डिमांड:- जिस प्रोडक्ट का बाजार में डिमांड हो वैसे ही प्रोडक्ट को चुने

बाजार का अनुसंधान

यहां अगर ड्रॉपशिपिंग बिज़नस कर जा रहे है उससे पहले बाजार का अनुसंधान करना कपि आवश्यक हो जाता है क्योंकि बिना बाजार का अनुसंधान के करना ये अच्छा नहीं रहता है

प्रतियोगिता:- ध्यान देने बात ये है कि इस मार्केट में आप अकेले नहीं है बल्की लाखों लोग इस बाजार से जुड़ी ही है तो ऐसे उत्पादों को चुने जो आपके लिए प्रॉफिटेबल लगे

ट्रेडिंग प्रोडक्ट:- बाजार में कभी कभी ऐसे प्रोडक्ट भीबलोंच होते रहते है जो मार्केट में कुछ दिनों तक ट्रेडिंग में यो प्रोडक्ट बिकता है तो ऐसे मोमेंट में आपको भी उस वैसे प्रोडक्ट पे ध्यान देना होगा

सप्लायर :-

ऑनलाइन मार्केट में सप्लायर का बहुत ही बड़ा योगदान होता है इसलिए वैसे सप्लायर में जुड़े जो कम समय में प्रोडक्ट की सप्लाई कर देते हो

कुछ विश्वसनीय सप्लायर नीचे दिए गए हैं

Shopify:- ये प्लेटफार्म काफी ज्यादा प्रचलित है ड्रॉपशिपिंग मार्केट में तो इसे आप जरूर प्रेफर करे इसकी चर्चा हमने पीछे भी किए है

AliExpress:- यहां पर तरह तरह के कैटिगरी के प्रोड्यूस प सकते है

ऑनलाइन स्टोर:-

इसकी चर्चा हमने पीछे भी कर चुके है , ड्रॉपशिपिंग के लिए चाहिए ही क्या एक ऑनलाइन स्टोर और उसपर लिस्टेड प्रोडक्ट जिसे आपको बेचना है

ऑनलाइन स्टोर बनाने के लिए ये करे :है

  • Shopify :- ड्रॉपशिपिंग के लिए ये बेस्ट है
  • WooCommerce:- ये एक WordPress plugins है जो आपको एक ईकॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए मदद करते है
  • bigcommerce :- ये भी ड्रॉपशिपिंग को सपोर्ट करता है

शिपिंग और रिटर्न पॉलिसी

ये बात जरूर जान ले कीi आप अगर आप इस क्षेत्रों में सफलता चाहते है तो अपने प्रोडक्ट को ग्राहकों के संतुष्टि से होना चाहिए

इसके लिए अपने ग्राहकों को शिपिंग और रिटर्न पॉलिसी का होना जरूरी है ये जन ले की आप एक ऑनलाइन बिजनेस कर रहे है

शिपिंग:- प्रोडक्ट समय से होना चाहिए ताकि ग्राहक टूटे नहीं

रिटर्न पॉलिसी :- रिटर्न पॉलिसी से ये होता है कि ग्राहक को किसी भीं प्रकार का दिक्कत नहीं होता है

ड्रॉपशिपिंग के फायदे और नुकसान

सभी प्रकार के बिज़नस के कुछ फायदा कुछ नुकसान जरूर होता है और हम बात कर रहे है ड्रॉपशिपिंग के तो इसके फायदा और नुकसान जानते हैं

ड्रॉपशिपिंग के फायदे

ऑनलाइन बिजनेस टेस्टिंग :- सभी किन में एक सवाल जरूर उठता है कि काश हम भी अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे साइट बनकर एक बिज़नस एंपायर खरी कर सके|

इस टेस्टिंग के दौरान पता चल जाएगा कि ये बिजनेस कैसा होगा हमारे लिए

  • सबसे पहले यही कि आपको समान सेल करने के लिए स्टॉक इकट्ठा करने की जरूरत ही नहीं है अब ड्रॉपिंग को ऑटोमेटिक किया जा सकता है कुछ टूल्स एंड सॉफ्टवेयर्स की हेल्प से फिर आपको ज्यादा टाइम भी नहीं देना पड़ता है
  • एक तरह से आपकी पैसिव इनकम स्टार्ट हो जाती है और अगर आपने अपना 100% दिया और आपका स्टोर सक्सेसफुल हो गया तो यह काफी फ्रूटफुल एंड सुपर प्रॉफिटेबल बिजनेस बन सकता है

ड्रॉपशिपिंग के नुकसान

प्रोडक्ट की क्वालिटी:- इस पर आपका कोई कंट्रोल नहीं है जिसकी वजह से कस्टमर मोस्ट ऑफ़ द टाइम आपके स्टोर से शॉपिंग ही नहीं करेगा

शिपिंग जटिलताएँ:- इसमें प्रोडक्ट की डिलीवरी आपके हाथ में नहीं है आप एक कुरियर के साथ जुड़े है तो पता नहीं वो कुरियर समय पर डिलीवरी कर पाएगा कि नहीं

अंतिम बातें

अंत में ये निष्कर्ष निकलता है कि ये बिजनेस एक स्थाई बिजनेस नहीं है फिर भी यह एक दूसरे के नौकरी करने से अच्छा और तनावों मुक्त साबित हों जाता है | आप सभी को ये पोस्ट कैसा लगा कॉमेंटबम जरूर बताइएगा प्लीज

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top