smartphone/android phone को चलने के लिए गूगल अकाउंट की जरूरत पड़ती है क्योंकि google account के बिना smartphone/android phone चल ही नहीं सकता है इसलिए जब भी आप एक नया स्मार्ट फोन या एंड्रॉयड फोन लेते हैं तो सबसे पहले गूगल अकाउंट सेटअप करने की जरुरत पड़ती है तो आज के इस पोस्ट हम यही जानेंगे कि गूगल अकाउंट कैसे बनाएं?

गूगल अकाउंट से पहले ये जानना बहुत जरूरी है कि
गूगल अकाउंट क्या है? What is Google Account in Hindi?
गूगल अकाउंट, गूगल से सभी स्मार्टफोन यूजर्स को दिए जाने वाला एक डिजिटल खाता है जो गूगल के सभी सेवाओं के उपयोग करने के लिए बहुत जरूरी होता है जैसे ऑनलाइन किसी भी प्रकार की कोई एक्टिविटी करने के लिए मांगी जाती है
Google Account में आपकी सारी जानकारी मांगी जाती है जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, एक Email गूगल बनाने का मौका देता है
Google Account से आप सभी प्रकार के चीजें कर सकते है जैसे किसी ऐप को चला सकते, कोई पर्सनल डिटेल आप रख सकते है, क्लाउड स्टोरेज ले सकते है जिससे ये होगा कि आप गूगल अकाउंट का उपयोग करके कही से भी कोई डॉक्यूमेंट निकल सकते है
Google Account की आवश्यकता क्यों है?
- गूगल अकाउंट की अगर बात करे तो सबसे ज्यादा इससे आवश्यकता इसलिए हो जाती है कि इंटरनेट पर अगर कोई गलत चीजें कर रही है तो उसको आसानी से देखा जा सकता है और उस पार्टिकुलर व्यक्ति की सारी जानकारी गूगल जान सकता है उसकी IP adress के द्वारा
IP Adress क्या होता है
IP एड्रेस एक इंटरनेट का प्रोटोकाल होता है इसको हिंदी में इंटरनेट प्रोटोकॉल कहते है इसको अच्छी तरह से जानने के लिए आप redirect हो सकते है यहां से >>> प्रोटोकॉल क्या है और इसके प्रकार
गूगल अकाउंट से आप किसी भी वेबसाइट या ऐप को आसानी से चला सकते है इसको आप बना लेते है तो आप गूगल के इकोसिस्टम से डायरेक्ट जुड़ जाते है
गूगल के इकोसिस्टम क्या है
ये गूगल के द्वारा बनाया गया एक प्रकार का सिस्टम है जिससे गूगल को पता चलता हर्षित है कि आप क्या करने वाले हैं, क्या देखेंगे इस तरह का चीजें पता चलती रहती है जिससे गूगल आपके इंटरेस्ट के हिसाब से gussetion देता रहता है
Google Account कैसे बनाएं?
किसी भी प्रकार की डिवाइस है आपके पास जैसे स्मार्टफोन/एंड्रॉयड, लैपटॉप, कंप्यूटर, iphone, iPad सभी प्रकार के डिवाइस पर एक प्रक्रिया फॉलो करने से आपका गूगल अकाउंट बन जाएगा
मोबाइल से गूगल अकाउंट कैसे बनाएं?
मोबाइल से गूगल अकाउंट बनाने के लिए आपको गूगल के किसी भी सोशल शेयरिंग उत्पाद से जाकर गूगल अकाउंट बना सकते है, जैसे जैसे play-store, GMail, youtube, Google docs चलिए यहां हम एक ही माध्यम से चलेंगे
हम Youtube के द्वारा गूगल अकाउंट बनाएंगे आप चाहे तो गूगल के किसी भी सॉफ्टवेयर से जाकर बना सकते है या फिर accounts.google.com/SignUp इससे भी बना सकते है
गूगल अकाउंट बनाने की प्रक्रिया
- Youtube में जाए यहां जाने के बाद You का एक विकल्प मिलता है उसको क्लिक करें

- You प्रोफाइल मे जाने के बाद switch account पर क्लीक करें जैसे आप क्लिक करेंगे प्लस (+) दिखेगा
- Account के सामने + पर क्लिक करे जैसे ही क्लिक करेंगे आपके फोन लॉक लगा होगा उसको मांगेगा दे देने पर checking information करते हुए ऐसा interface खुलता है

- फोटो में 1, 2 और 3 जैसे प्रोसेस को फॉलो करे करने के बाद create account करेंगे तो आपको दो विकल्प मिलता है तो आपको ऊपर वाले विकल्प चुनेंगे

अगर आप अपने लिए बना रहे है तो आप ऊपर वाले विकल्प चुने और यदि आप अपने बिजनेस के लिए बना रहे है तो नीचे वाले विकल्प चुन सकते है इसके बाद

- 1 नं पेज में आपको First name और Surname देना होगा फिर आप next करेंगे
- फिर 2 नं पेज में दिन,महीना,साल और gender देने के बाद next करे
इसके बाद आपको यूजर बनाना है जिसको हम मेल कहते है
user कि फॉर्मेट : नाम + symbol + Digital

आप कुछ इस प्रकार के यूजर नाम बना सकते हैं

फिर आपसे Password बनाने के लिए आता है तो आपको password बनाना है याद रहे स्ट्रांग पासवर्ड बनाए |
- जब आप password डालकर next करते है तो आपसे Google privacy and policy एक एग्री करने के लिए बोलता है आप चाहे तो इसको अच्छी तरह से पढ़ कर समझ सकते है
- आप चाहे तो Password को बदल भी सकते है
ये सब करने के बाद आपका गूगल अकाउंट बन जाएगा फिर फिर आप google Account को अपने मर्जी से जहां चाहे उपयोग कर सकते है
नोट: कभी भी गूगल अकाउंट का उपयोग गलत कामों में न लें
गूगल अकाउंट सुरक्षा
आज के इस दौर में गूगल खाते को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है क्योंकि जितने भी प्रकार के डाटा आपके फोन मे होता है वो कही न कही गूगल मे सेव रहता है
2. Step varification
google account को और अधिक सुरक्षा देने के लिए इसपर 2 स्टेप वेरिफिकेशन लगा सकते हैं इसके लिए आप मोबाइल नंबर और अल्टरनेट ईमेल दे सकते है
जाते जाते- Google Account
हमें पूरा उम्मीद है कि इसे पढ़ने के बाद आपको गूगल अकाउंट बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी | हमें तो लगता है कि बिना किसी जानकारी के भी गूगल अकाउंट बनाया जा सकता है बहुत ही आसान और सरल होता है
धन्यवाद साथियों!