Perfume का व्यवसाय कैसे शुरू करें?

Perfume बनाने का बिजनेस


गर्मी के महीने में गर्मी से पसीने की दुर्गंध आने लगती है जिसको दूर करने का सबसे बेस्ट तरीका है परफ्यूम मतलब इत्र

Perfume

जो लोग इसे इस्तेमाल कर रहे होंगे उन्हें ही इसकी खासियत के बारे में मालूम होगा अगर आप भी इस केमिकल free itra का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो perfume बहुत अच्छा विकल्प है

Perfume बनाने का बिजनेस अच्छी महक आपका दिन को ताज बना सकती है साथ ही आपके आत्मविश्वास को स्ट्रांग कर सकती है आपके पूरे दिन को फ्रेश करने के लिए आपके पास है परफ्यूम और धीरे-धीरे परफ्यूम आमजन की जिंदगी का एक बहुत हम हिसाब बदला जा रहा है

Perfume का काम: कुछ रोग जैसे एंजायटी नींद ना आना और स्ट्रेस जैसे बीमारियों में इत्र की खुशबू रामबाण का काम करती है

आज भी इत्र की खुशबू जिसमें गुलाल, केवड़ा,Bela , केसर कस्तूरी ,चमेली शिद्दत से पसंद की जाती है इसके अलावा इत्र का इस्तेमाल धार्मिक स्थलों खान-पान और खास मेहमानों के स्वागत में होता है

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे परफ्यूम के व्यवसाय के बारे में तो चलिए जानते हैं कि परफ्यूम कैसे बनाएं जाते हैं

ये बिजनेस जरूर जाने>>>>

Perfume बनाने के प्रक्रिया

1 फूल को चुनना: – सबसे पहले आपको फूल चुनना पड़ता है कि कौन से फूल से आप इत्र बनाना चाहते हैं खेतों से या किसानों से मंगवा सकते हैं बेहतर यह होगा कि आप जिन फूलों में अधिक महक होता है उसे ही इस्तेमाल करें

फिर इन फूलों को तांबे के डेक में डाला जाता है साथ ही साथ इसमें पानी डाला जाता है जब इसमें पानी और फूल पर्याप्त मात्रा में भर जाए तो इसका ढक्कन लगाकर इसे सील पैक किया जाता है

सील पैक करने के लिए आप गीली मिट्टी का प्रयोग कर सकते हैं इस गीली मिट्टी को ढक्कन और डेट के बीच में लगाके कसकर बंद दिया जाता है

Perfume
  • ध्यान रखें कि यह बहुत ही ज्यादा टाइटली बंद रहना चाहिए इसके लिए इसमें एक सेफ्टी लॉक लगे जाता है और इसे पूरी तरह से पैक कर दिया जाता है

अब जो पास की नली है उसका एक छोड़ ढक्कन में दिए गए छेद में डालें और दूसरा छोड़ दमक्का में डालें

दमक्का में आप पैराफिन ऑयल या सैंडलवुड ऑयल भी डाल सकते हैं दमक्का को एक छोटे पानी की टंकी में सिरे तक डुबो दें लेकिन दमक्का का सिरा बाहर की तरफ रखें ताकि पानी से वह बाहर रहे अब हमारा सेटअप तैयार है

अब भट्टी में आग जलाएं और इसे उबलने दे जब तांबे के डेक में रखे फूल और पानी उबाल कर भाग बनेंगे तो यह बाप सीधे बांस की नली से होते हुए दमक्का में गिरेंगे जहां ठंडे पानी की वजह से यह ठंडा होगा

अब इस प्रक्रिया को बार-बार किया जाएगा यही पानी जो दमक्का में है इसे फिर से डेक में डाला जाएगा और फिर उबाल जाएगा ऐसा करने से इत्र की क्वालिटी बहुत ही बेहतर होती है

नोट: परफ्यूम्स बनाने के प्रक्रिया में कम तापमान की आवश्यकता होती है जिसको chilling प्लांट के माध्यम से मेंटेन किया जाता है

लगभग 10 से 12 बार यह प्रक्रिया को रिपीट किया जाता है और फिर इसे bottle में भरकर पैकेजिंग करके मार्केट में भेजा जाता है

इत्र बनाने के लिए एक दिन का अनुमानित खर्च 10000 से ₹50000 तक होता है 2 से 3 लख रुपए में आप प्राकृतिक इत्र मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खोल सकते है

आपको जानकर आश्चर्य होगा इसमें कोई भी बड़ी मशीन का इस्तेमाल नहीं होता लेकिन एक छोटा यूनिट बनाने के लिए दो तांबे का टेक ,दो भट्टी ,दो पानी की टंकी, दो बांस की नली, दो दम्माका , दो बाल्टी और एक प्लास्टिक टैंक की जरूरत पड़ेगी

इत्र की पहचान उसके महक से होती है और प्राकृतिक इत्र में खुशबू सिर्फ फूलों से डाली जाती है

Perfume बनाने के लिए Roy matterial

यहां जो रो मटेरियल आपको इत्र बनाने में लगेगा वह है फूल जो सीजनल हो और आसानी से मिल जाए जैसे गुलाब(Rose ),केवड़ा(kevda),रातरानी मेहंदी गेंदा बेला आदि उसके बाद पैराफिन ऑयल या सैंडलवुड ऑयल

  • Essential Oil
  • Alcohol Fixatives( benzyl benzoate)
  • Spray machanism
  • Packaging material

रो मटेरियल की आपको आवश्यकता हो उन्हें विभिन्न वेंडर के माध्यम से खरीद लिया जाता है और फिर इनको आवश्यकता अनुसार टेंपरेचर और प्रेशर पर स्टोरेज वेसल में स्टोर कर लिया जाता है

जगह

15 * 30 फीट लैंड एरिया में दो भट्ठियों के साथ आराम से प्राकृतिक इत्र बनाई जा सकती है इस प्रक्रिया को करने के लिए 2 से 4 अंदर स्किल मजदूर की आपको जरुरत पड़ सकती है क्योंकि इस पूरे प्लांट में ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी नहीं इस्तेमाल होती है इसलिए 2 किलोवाट का कनेक्शन काफी है जिसमें हर एक बैच से आपको 10 से 12 परसेंट का मुनाफा इत्र की क्वालिटी के हिसाब से मिल सकता है

प्लांट एवं मशीन

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए जिन प्लांट एवं machines की आपको जरूरत है उसकी टोटल लगात लगभग 5 लाख से 6 लाख और साथ में जीएसटी आती है

बिजली

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप 5:30 से 7 किलो वाट इलेक्ट्रिसिटी लोड की जरूरत पड़ेगी

श्रमिक

आप 5 से 6 लोगों के साथ इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं जिसमें ऑपरेटर स्किल्ड और अनस्किल्ड लेबर एडमिन और सेल्स मैनेजर जैसे अन्य पदों पर आप इनको नियुक्त कर सकते हैं

अगर प्रतिदिन 8 घंटे की शिफ्ट में काम कर रहे हैं तो इस हिसाब से आप लगभग साढे तीन से चार लाख महीने के बेच कर सकते हैं

मुनाफा

सभी प्रकार की खर्चा अगर हटा दिया जाए तो आप लगभग 50,000 से 80 हजार तक महीने में कमा सकते हैं लेकिन ध्यान दें उपयुक्त सभी फिगर व्यवसाय के साइज, प्रकार और आपकी लागत के अनुसार बाढ़ या घट सकते हैं

लाइसेंस

  • GST
  • Trademark
  • NOC

अगर आपके पास लगात के लिए पूंजी नहीं है तो आप इस व्यवसाय में भारत सरकार द्वारा कुछ योजनाएं लागू होती है जिनका लाभ आप ले सकते हैं

जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जिसके तहत इस व्यवसाय के लिए लोन भी प्राप्त कर सकते हैं इसके साथ-साथ आप स्टैंड अप इंडिया स्कीम का भी लाभ उठा सकते हैं

निष्कर्ष –

उम्मीद है कि आपको परफ्यूम बनाने के पूरा प्रक्रिया और लागत का अनुभव हो गया होगा इस पोस्ट के माध्यम से,आपको ये पोस्ट कैसी लगी कॉमेंट में बताना ना भूले ताकि इसमें और कुछ सुधार करने वाला होगा तो हम सुधार कर सकते है|

Leave a Comment