AI Engineer
नमस्कार दोस्तों क्या आप AI Engineer , अगर आप सच ये AI Engineer बनना चाहते है तो आप सही सोच रहे क्यूंकि अब अब जगह को रिप्लेस किया जा रहा है और ये काफी तेजी से बढ़ रही और आप अपनी कैरियर को एक अलग ही पहचान दे सकते है AI Engineer बनने से अगले आपको इसकी जानकारी अतिआवश्यक है कि आखिर AI क्या है| हमें नहीं लगता है इसको समझना पड़ेगा लेकिन फिर भी आपको बता देते है

AI क्या है?
AI(Artificial intelligence) का मतलब होता है उसको ह्यूमन की तरह डेटा दे देकर उसको ऐसे बना देना जिससे वो एक इंसान की तरह आपके सभी समस्याओं का समाधान से सके|
अगर आप AI Engineer बन जाते है तो आप 1 लाख से लेकर 15 से 20 लाख कमा सकते हैं लेकिन इन कोर्स को जॉइन करने से पहले आपको कुछ चीजों के बारे में बेसिक नॉलेज होना बहुत जरूरी है|
सबसे पहले Mathematics AI Engineer बनने से पहले समझ लो की तुम्हें मैथमेटिक्स के बिना कुछ नहीं होने वाला
Important topics:- Linear Algebra Matrices, Determinants Matrix, multiplication अगेन वैल्यूज आई कैन फैक्टर probability और statistics
Table of Contents
AI Engineer बनने के लिए 5 कोर्स करें
#1.Python language
पाइथन लैंग्वेज अब जो लोग ऑलरेडी कंप्यूटर इंजीनियरिंग या फिर कोडिंग के बारे में जानते हैं उन्हें तो python के बारे में पता जरूर होगा
पर नॉन टेक्निकल स्टूडेंट जो इस फील्ड में इंटर करना चाहते हैं उन्हें बता दू (python Most used programming language among developer worldwide) language है
अब जैसे हमें किसी से कम्युनिकेट करने के लिए लैंग्वेज की जरूरत पड़ती है ठीक उसी तरह कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करने के लिए आपको एक मशीन लैंग्वेज तो आना जरूरी है यहीं पर पाइथन आपके काम आता है जिसका उपयोग मशीन लर्निंग, वेबसाइट, डाटा साइंस और कई दूसरे कंप्यूटर base forward to प्रोग्राम में किया जाता है and ai रिलेटेड जॉब्स को ग्रैप करने के लिए python की नॉलेज मोस्ट है
जैसे यह python कंप्लीट हो जाए, पाइथन लाइब्रेरीज की ओर जाना चाहिए जो की अलग-अलग कोडिंग मॉडल्स है और हैं मशीन लर्निंग रिलेटेड day to day टास्क को इजी बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं आप Numpy, भी उपयोग कर सकते हैं
#2.Machine Learning
Machine learning= Machine+Learning jiska साफ साफ मतलब निकलता है मशीनों को समझना कि मशीन काम कैसे करती है
इस प्रक्रिया में हम क्या करते हैं बड़े-बड़े डेटा मशीनस को हम फीड कराते हैं कुछ एल्गोरिथम लगाते है जिसके हिसाब से वह learn करके हमे कुछ लॉजिक कुछ रिटर्न हमें देती है| इस पूरे प्रक्रिया के अंदर कुछ एल्गोरिथम होते है कुछ Tools होते है जिसे हम उपयोग कर रहे होते है
उदाहरण से machine learning समझे
जैसे हम Youtube पर पढ़ाई से संबंधित सर्च किया फिर अगले दिन हम पढ़ाई से संबंधित सर्च करते है तो फिर उसके अगले दिन Youtube पर बिना सर्च लिए पहले के सर्च के हिसाब से हमें पढ़ाई से संबंधित पूरी यूट्यूब feed दिखाता है इसे हम machine learning का नाम देते हैं
#3.Deep leaning
Deep learning ये एक न्यूरल नेटवर्क को जोड़ने का काम करता है जो जटिल से जटिल समस्याओं को सॉल्व करने के लिए ट्रेंड किया जाता है जैसे image recongnizing और टेस्ट ट्रांसलेशन का काम करता है
#4.NLP (natural language processing)
हमारी अपने सोच हमारी फैमिली, दोस्त के साथ साझा करना बहुत ही आसान है लेकिन जब बात आती मशीन की तो काफ़ी ज्यादा जटिल समस्या हो जाती है क्यूंकि ये मशीन है ये इंसान नहीं इसके अंदर किसी भी तरह को फिलिंग, इमोशन नहीं होते हैं ये अच्छी तरह से नहीं समझ सकते कि आप क्या है|
इंसान और मशीन दोनों को समझने के लिए एक भाषा का आना जरूरी होता है हालांकि ये आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के पार्ट है ताकि कंप्यूटर आपकी भाषा को आसानी से समझ पाए और ह्यूमन से जुड़ पाए |
आपकी बोली, टेस्ट और भाषा को समझ सके इसके लिए NLP (natural language processing) काम करता है | अपने Amazon Alexa तो देखें ही होंगे और अगर पूछते है कि alexa अभी का मौसम कैसा है NLP algorithm तो ये मशीन समझ कर आपको जवाब देता है|
#5.Tensoflow Framework
यह deep learning लाइब्रेरी है जिसको गूगल ने डिजाइन किया जिससे न्यूरल नेटवर्क को और मजबूत बनाने के लिए उपयोग किया जाता है|
AI Engineer बनने के लिए रूपए लग सकते हैं
AI Engineer बनने के लिए आप चाहे तो लाखों रूपए भी खर्च हो सकती अगर आप अच्छे तो बहुत ही कम खर्चे में कर सकते है आप के इस डिजिटल जमने में सभी कुछ ऑनलाइन आ गया है|
आप अगर किसी कॉलेज में जाकर पढ़ना चाहते है तो पढ़ सकते लेकिन अगर आप चाहे तो घर बैठे भी कर सकते है लेकिन दोनों जगह आपको लगन के साथ मेहनत तो करना पड़ेगा| हमारा राय रहेगा कि आपन घर बैठे ही कर लीजिए जिससे कॉलेज का fee आपको देना n पढ़े baki आपकी मर्जी
जाते जाते
अगर वाकई में कुछ करने को पोटेंशियल रखते है जो आप ये समझ लीजिए कि इसमें बहुत ही बड़ा कैरियर स्कोप है इसको करने के बाद आप AI Engineer बन के 15 से 20 लाख तक का पैकेज कमा सकते है | अभी आपको इसमें कॉम्पटीशन बहुत कम है लेकिन आगे चलकर बहुत ही कंपटीशन होने वाला है तो जाओ अपनी कैरियर बनाओ|