Birth Certificate Apply Online | DOB Certificate Apply Online 2025

Birth Certificate Apply Online | DOB Certificate Apply Online 2025


साथियों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे कि घर बैठे ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) कैसे बनाया जा सकता है — चाहे बच्चा नवजात हो, या आपकी उम्र 10, 15 या 20 साल क्यों न हो।

भारत सरकार ने नया पोर्टल शुरू किया है “वन नेशन वन बर्थ एंड डेथ सर्टिफिकेट पोर्टल”, जिसके ज़रिये सभी राज्य (All States of India) के लोग एक ही वेबसाइट से जन्म प्रमाण पत्र बना सकते हैं।

Birth Certificate पत्र ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया

  • गूगल पर सर्च करें:
  • साइट खुलने के बाद:
    • “Apply for Birth and Death Certificate Online” पर क्लिक करें।
  • साइन अप / लॉगिन करें:
    • “नाम, लिंग, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, और ईमेल भरें।OTP आने के बाद लॉगिन करें।
  • लॉगिन होने के बाद:
    • तीन डैश (तीन लाइनें) पर क्लिक करें।“Birth” सेक्शन में जाएं।“Report Birth” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फॉर्म भरना शुरू करें:
    • राज्य, ज़िला, जन्म तिथि, जन्म समय, लिंग (Male/Female) भरें।
    • बच्चे का नाम अगर नहीं रखा है, तो “नाम नहीं रखा गया” पर टिक करें।
    • माता-पिता की जानकारी (नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, आधार आदि) भरें।
  • पता विवरण भरें:
    • जहां बच्चा पैदा हुआ, वहां का पता दें।
    • राज्य, ज़िला, गांव या शहर, पिन कोड, हाउस नंबर, मोहल्ला/गली का नाम लिखें।
  • दस्तावेज़ अपलोड करें:
    • आधार कार्ड या वोटर आईडी (जिसमें एड्रेस दिखे)। उसे अपलोड़ करें
  • Legal और Statistical Information भरें:
    • माता-पिता का धर्म, शिक्षा, व्यवसाय आदि जानकारी दर्ज करें और सेव करके कन्फर्म करें।
  • फाइनल सबमिशन:
    • सभी जानकारी कन्फर्म करें और फिर “Submit” पर क्लिक करके सबमिट कर दें।
  • पेमेंट करें
    • फीस केवल ₹10 है।पेमेंट करने के बाद आपको Application Reference Number मिलेगा।

Birth Certificate आवेदन के बाद

आपका Birth certificate के लिए जो आवेदन दिए है उसकी चेक होगी और चेक होने के बाद ज़िला स्तर पर वेरिफाई होता है।

जिला स्तर पर वेरिफाई होने के बाद आपका Birth certificate 7 दिन से लेकर 28 दिन के भीतर बन के तैयार हो जाता है |

Birth certificate तैयार होने के बाद आपके एड्रेस पर सर्टिफिकेट पोस्ट ऑफ़िस के द्वारा आपके घर पर आ जाता है या फिर आप डाउनलोड कर सकतें हैं|

Leave a Comment