Meesho कि IPO लेने से पहले जाने इसकी जानकारी

Meesho का IPO आ चुका है और जब भी किसी कंपनी का IPO आता है तो सिर्फ एक सवाल घूमता रहता है कि क्या इससे हम प्रॉफिट कर पाएंगे या फिर नुकसान

Meesho को जाने

Meesho की शुरुआत 2015 में हुई थी और ये एक सोशल कॉमर्स / ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जहां छोटे सेलर्स अपने प्रोडक्ट्स पूरे भारत में बेचते है

पूरे देश में कंपनी के पास सितंबर 2025 तक Meesho ने लगभग 234 मिलियन वार्षिक ट्रांजैक्टिंग यूजर्स और 7 लाख से ज़्यादा सेलर्स रिपोर्ट किए हैं, जो स्केल दिखाता है। कि ये काफ़ी बड़ी हो चुकी है

Meesho का Business Model कैसा है?

Meesho का फोकस होता है कि कस्टमर को देना है वैसे जगह जहां tier 2 और tier 3 वाली जगह हो जहां पर लोग महंगे प्रॉडक्ट नहीं खरीद पाते है

पहले इनका मॉडल ड्रॉपशिपिंग बेस्ड था लोग Meesho से प्रोडक्ट लिंक कॉपी करके WhatsApp, Telegram वगैरह पर आगे बेचते थे और मार्जिन रखते थे, बाद में कंपनी ने इस मॉडल को ईकॉमर्स में बदल दिया |

आज Meesho कंटेंट क्रिएटर्स के साथ भी काम कर रहा है सैकड़ों एक्टिव क्रिएटर्स प्रोडक्ट्स पर वीडियो बनाकर एफिलिएट जैसे लिंक शेयर कर के कमीशन कमाते हैं, जिससे कंपनी को रीच और सेल्स मिलती हैं

User Experience Angle

Meesho पर कई प्रोडक्ट्स ऐसे है जिसपे प्राइस कम रहता है लेकिन प्रॉडक्ट वही रहता है जो amazon और flipkart पर मिलता है जिसमें प्लेटफार्म सेलर से उतना कमीशन नहीं लेती है जितना amazon, Myntra और flipkart लेती है

Leave a Comment