Bussiness ideas दोस्तों, यदि आप कम पैसे खर्च करके कोई बिज़नेस बनाना चाहते है तो आसानी से कर सकते है और इसकी डिमांड भी काफ़ी ज्यादा रहती है खासकर शादी वाले समय में |
यदि आप इस बिजनेस के करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े और जैसे जैसे बताया जाएगा उसको फॉलो
4 Bussiness ideas बिज़नेस आइडियाज
#1.पेपर बैग मेकिंग bussiness ideas
पेपर बैग मेकिंग बिज़नेस के आपको क्राफ्ट पेपर रोल कि जरुरत होगा जो आप IndiaMart से मांगा सकते हैं और फिर आपको फेविकोल की जरूरत होगा
मेटेरियल इक्कठा करने का बाद यदि आपको बनाने आता है तो आप बना सकते है और यदि नहीं बनाने आता है तो आप YouTube से सिख सकते है 1 किलो मटेरियल से आप 100-150 बैग्स बना सकते है। और बन जाने के बाद आप लोकल बाजार मे बेच सकते हैं
#2.अगरबत्ती पैकिंग bussiness
अगरबत्ती का बिज़नेस भी काफ़ी बढ़िया है जिससे आप घर बैठे आसानी से तो नहीं थोड़ा सा मेहनत करने अच्छा खासा पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको amazon या लोकल बाजार से से लूज अगरबत्ती लेनाहै जो मुश्किलसे ₹100 में मिल जाएगा फिर उस अगरबत्ती को पैक करने के लिए आपको , ट्रांसपेरेंट पाउच (IndiaMart) मांगना होगा मांगने के बाद उसको पैक करके मंदिर/जनरल स्टोर बेच सकते है।
#3.मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग बिज़नेस
आप किसी होलसेलर से बात करके। वहां से ₹15-20 की कीमत पर प्लेन कवर लेकर उसी पर ₹10 का स्टिकर लेकर प्लेन कवर पर प्रिंट (लोकल प्रिंटर) चिपकाकर उसको अपने लोकल बाजार में ₹150 से 200 तक में बेच सकते है और आप चाहे तो उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर यहां से भी बल्क में ऑर्डर मिल सकता है|
#4.मसाला पैकिंग
मसाला पैकिंग का बिज़नेस भी बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है यदि आप कुछ नहीं कर रहे है तो इसके लिए आपको मसाला खरीदना पड़ेगा और इसको पंचिंग मशीन से ट्रांसपेरेंट पाउच या आप चाहे तो अपना कोई ब्रांड का नाम देकर छपवा सकते है
फिर उस पाउच में पैक करके आप लोकल या सिटी वाले जगह पर भी बेच सकते हैं इसमें आपको ज्यादा मार्जिन मिल सकता है |