AI जमाना है, इसी से लाखों कमाना है
जब से AI आया है तब तब से ऑनलाइन कमाने का तरीका और भी आसान हो गया है इसका उपयोग करके लोग लाखों कमा रहे है और इससे कमाने का तारीख बहुत से लेकिन आज हम AI से वीडियो कैसे बनाएं?

इसे जरूर पढ़ें : AI क्या है?AI से पैसे कमाने के 11 तरीके
अगर आप AI के बारे में नहीं जान रहे है कि AI क्या है तो इसपर एक संपूर्ण पोस्ट लिखे है आप इसके बारे में जाकर पढ़ सकते है
AI से वीडियो कैसे बनाएं?
AI से वीडियो बनाने के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत होगी और वो आपको मिल जाएगा इंटरनेट पर बिल्कुल फ्री में वो तीन चीजें हैं
- Script (स्क्रिप्ट)
- Voice (आवाज)
- AI awtar video (AI अवतार वीडियो)
1.Script (स्क्रिप्ट)
AI वीडियो बनाने के लिए सबसे पले हमको स्क्रिप्ट की जरूरत होती है खैर किसी भी तरह की वीडियो बनाने के लिए स्क्रिप्ट की जरूरत पड़ती ही है
हमको कुछ नहीं है करना बस ChatGPT या Google gemini से स्क्रिप्ट ले लेना है
अब आपके मन में एक सवाल जरूर आता है होगा कि ChatGPT ऐ Google gemini क्या है या फिर जब आप वीडियो बनाने वाले है तो ये तो आप जरूरत जानते होंगे
- ChatGPT से आप स्क्रिप्ट लिखवा सकते है अपने हिसाब से की आप स्टोरी पर बनाएंगे या फनी वीडियो या फिर अपने हिसाब से स्क्रिप्ट लिखवाकर उसको कॉपी कर लेना है
- ChatGPT से आप जितना चाहे स्क्रिप्ट लिखवा सकते है , बस इसको कमांड देना है मतलब promt दे देना है क्योंकि ये एक AI है इसके पास कंटेंट की कमी नहीं है
2.Voice (आवाज)
अब हमको चाहिए आवाज AI का आवाज बढ़िया वाला मतलब फनी तरह का आवाज होती है और थोड़ा सा एडिटिंग का भी फर्क रहता है
क्योंकि हम AI वीडियो बनाने वाले है तो आवाज भी हमको AI से ही मिलेगी इसके लिए आपको जाना होगा ElevenLabs के official website पर
- ElevenLabs एक ऐसी साइट है जहां पर आप टेस्ट को एक AI आवाज में बदल सकते है
- इसमें आपको login होने के लिए get started free पर क्लिक करके इसमें लॉगिन हो जाना है
- यहां पर आपको दिखेगा टेस्ट तो speach ऊपर क्लिक करने के बात टेस्ट मांगेगा
- फिर आपने जो टेस्ट कॉपी किए थे ChatGPT से लिखवाकर उसको यहां पर पेस्ट करके एक बढ़िया सा AI आवाज को चुन लेना है
- आवाज चुनने के बाद आपको voice जेनरेट कर लेना है
- तो इसके आप डाउनलोड कर लेंगे तो आपके पास आवाज मिल गया अब हमको इस आवाज के अनुसार वीडियो का एनीमेशन बनाना पड़ेगा
नोट: ElevenLabs पर आपको credit मिलता है जिसको उपयोग करके आप फ्री में आवाज जेनरेट कर लेंगे फिर जैसे ही आपका credit खत्म हो जाता है तो आपसे प्रीमियम लेने के लिए बोलता है मतलब रुपए देने होते है
हल: आप चाहे तो दूसरे id बनकर भी इसका उपयोग कर सकते है इससे आपका रुपए बच जाएगा
3.AI video (AI वीडियो)
AI वीडियो के लिए आपको Leonardo AI के वेबसाईट पर जाना है और अपना promt देना है वो आपके प्रमोट के हिसाब से आपको image जनरेट कर के देगा
ऐसे ही आपको image download करने के बाद अब सारा काम एडिटिंग का रह जाएगा
- एडिटिंग तो आप पहले सभी image को एक साथ जोड़ लेंगे ऐसे image लगाएंगे जो टेस्ट से मिलता जुलता हो
- फिर उसपर आडियो लगा देंगे आपका AI वीडियो बनकर तैया हो जाएगा
- आपके वीडियो के बैकग्राउंड में थोड़ा सा म्यूजिक जोड़ दीजियेगा जिससे वीडियो और भी अच्छा दिखने लग जाएंगे
निष्कर्ष
आप को ये बताए है इस पोस्ट में की कैसे आप AI से वीडियो बना सकते है और अच्छी बात तो ये है कि ये मॉनिटाइज भी होते है आप अगर अच्छे वीडियो बनाने लगेगें तो अच्छे खासे कमाई भी कर सकते है दोस्तो फिर मिलते है
धन्यवाद!