AI(Artificial intelligence)
AI(Artificial intelligence):- जो टाइम के साथ बदलता नहीं है उसका वक्त कभी बदलता नहीं है कुछ लोग AI से डर रहे हैं उसको गाली दे रहे हैं हमारा फ्यूचर खराब कर देगा और कुछ लोग वक्त के साथ बदल रहे हैं इस AI को समझ कर घर बैठे लाखों कमा रहें है

AI से पैसे कमाना है तो आपको समझना पड़ेगा न कि AI क्या है और ये किस तरह से काम करता है तो आइए इसे समझते है एक
चीन के अंदर एक ऐसी यूनिवर्सिटी है जिसमें कैमरे लगे हुए हैं जो बता देते हैं कि पीछे बैठा हुआ है कोई स्टूडेंट एक्चुअली क्लास में ध्यान दे रहा है या फिर पीछे बैठकर अपनी मोबाइल में गेम्स खेल रहा है
AI(Artificial intelligence) क्या है?
आपके मोबाइल फोन से लेकर आपके हाथ में बंधी हुई घड़ी या फिर आपके घर में लगा हुआ टीवी इन सभी में AI मौजूद है इसके अलावा ऑटो पायलट के लिए लैंडिंग तक AI प्रोग्राम बना चुकी है अब यहां पर हमारे लिए यह जानना भी इंपॉर्टेंट हो जाता है और क्या यहां फुली सेल्फ ड्राइविंग कार तक बन चुकी है
इतना ही नहीं गूगल का गूगल सर्च, एप्पल का सीरी अमेजॉन का अलेक्सा और नेटफ्लिक्स के मूवी रिकमेंडेशन ये सारे सारे टेक्नोलॉजी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI पर आधारित है
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरुआत 1940 1950 में हुई थी और इसका बेसिक मतलब है कंप्यूटर को एक आर्टिफिशियल दिमाग दे देना अब जैसे एक छोटे से बच्चे को हम धीरे-धीरे चीज़ सीखते हैं कभी उसके साथ खेल कर उसे कुछ सिखाया जाता है कभी उसके साथ बातें करके उसे नई जगह पर ले जाकर कुछ सिखाया जाता है
वैसे ही कंप्यूटर को भी हम डाटा दे देकर उन्हें नई चीज़ सीखते हैं
अब AI और नॉर्मल टेक्नोलॉजी में थोड़ा सा डिफरेंस है नॉर्मल टेक्नोलॉजी की बात करें तो नॉर्मल टेक्नोलॉजी में
हमारे पास माइक्रोसॉफ्ट वर्ड पावरप्वाइंट जैसे सॉफ्टवेयर आ जाते है जिसका हम use करते है अब माइक्रोसॉफ्ट के ऊपर हम चाहे जितने भी डॉक्यूमेंट लिख ले चाहे कितनी भी रिपोर्ट, असाइनमेंट बना ले,
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड वैसा ही रहेगा उसके अंदर कोई नए फीचर्स कोई नई शक्तियां नहीं आ जाएगी और वहीं अगर AI की बात करें तो रोड पर जो ट्रैफिक के कैमरे होते है वह जितनी गाड़ियों का डाटा लेते रहते हैं वो उतनी ही बैटर होते जाते है|
तो AI के पास जितना डेटा रहेगी उतनी ही बेहतर हो जाएगी ये तो जान गए कि AI क्या है अपने मुद्दे पर
AI से पैसे कैसे कमाएं?
Matt Higgins:- artificial intelligence हिस्ट्री का सबसे बड़ा वेल्थ क्रिएटर बनेगा
- AI platform को कोई फर्क नहीं पढ़ता कि आप कहां पैदा हुए आपके पास कितना पैसा है या फिर आपके पास कौन सी डिग्री है
- AI को कोई भी ,कहीं भी use कर सकता है
- AI के tools अब न सिर्फ photo, video edit करने के लिए नहीं है
अब AI से कमाने का बहुत potential है की आप अपनी और अपनी फैमिली की पूरी जिंदगी बदल सकते हो
क्या पाता शायद ये हमारी एक छोटी सी जानकारी आपकी जिंदगी बदल दे लेखक:-पिंटू कुमार
- जिन्होंने 1988 – 91 में फैक्ट्री लगाई आज वह टॉप इंडस्ट्रियलिस्ट है
- 2008 और 2012 के बीच में वेबसाइट का काम शुरू किया आज वह मिलियनर्स
- 2016-17 में यूट्यूब शुरू किया जिनमें से कई लोग यूट्यूब मिलियनर्स
- 2024 है AI का साथ इसमें अगर कोई सही मौका पकड़ ले तो आने वाले टाइम में उसके पास पैसा होगा बिजनेस होगा सब कुछ होगा
इस article में हमने 12 ऐसे income Ideas रिसर्च करें है जिनका फ्यूचर बहुत strong है और अगर आप ईमानदारी से कंसिस्टेंसी काम करते हो तो लाखों करोड़ों रुपए का अपने लिए रास्ता बना सकते हो
AI से पैसे कमाने के 11 तरीके?
आइए अब हम चर्चा कर रहे है AI से पैसा कैसे के अलग अलग तरीके जिससे आप महीने के 50,000 से 1 लाख तक कमा सकते है
#1. AI से Content Writing करके कमाएं
Content writing:-2023 से 2030 तक हर साल 6% परसेंट से ग्रो कर रही है Content writing इंडस्ट्री माना जा रहा है कि Content writing का वैल्यूएशन 412 बिलीयन डॉलर्स तक पहुंच सकता है वेबसाइट के पेज YouTube ईमेल तक कंटेंट राइटर को रिप्लेस नहीं सपोर्ट कर AI रहा है
आप कंटेंट राइटिंग सर्विसेज दे सकते हो बिजनेस इसको प्रोफेशनल स्कोर आर वेबसाइट कंटेंट बना सकते हो सोशल मीडिया कंटेंट, इतिहासिक कंटेंट और कोर्स कंटेंट बना सकते हो Gemini और chatgpt एडवांस ai tools है
naukri.com ऐसे पोर्टल पर फ्रीलांस का फुल टाइम रिक्वायरमेंट होती है
आप अपने राइटिंग सैंपल्स यहां पर शेयर करो कई freelanser वेबसाइट है जेसे Freelancing ,Upwork और fivver
रिक्वायरमेंट होती है आप अपने राइटिंग सैंपल्स शेयर करो अपनें income को build करते समय आप चाहो तो किसी एक field में specialise कर सकते हो जैसे
Marketing email:- मार्केटिंग की इमेज स्पेशलाइज्ड कर रहे हो क्या आप वही लिखोगे और बेस्ट लिखोगे
Ad writing:- ऐड राइटिंग स्पेशलाइज्ड कर सकते हो Videos content writing
जब आपके पास एक सॉलिड इनकम शुरू हो जाए आपके पास एक एक्सपीरियंस आ गया अब आप टीम बिल्ड कर सकते हो
एजेंजी बना सकते हो और क्योंकि कंटेंट किंग है तो आप किंग मेकर बन सकते हो और किंग मेकर बनते हुए अपनी जिंदगी किंग जैसी कर सकते हो
#2.Virtual Influencer बनके
इसे आप ध्यान से देखिए

ये AI से बनाई गई इनफ्लुएसर है ये ऑलरेडी ब्रांड डील कर रही है इसके फॉलोअर्स आप देख सकते है
मतलब न कैमरा चाहिए न माइक चाहिए न शूटिंग करना है AI के पावर से आप एक इनफ्लुएंस बनाते हो और जितनी चाहे video bana sakte हो जहां तक चाहे पहुंचा सकते हो और जितना चाहे कमा सकते हो
आप कैसे ये कर सकते हो?
Lexica पर जाकर आप एक अवतार ढूंढ लिजिए ChatGPT से आप कंटेंट लिखवा लीजिए फिर आपको Canva पे जाना है जहां एक feature है या D.ID पर भी जिसमें आप text डालते है तो lexica से लिया गए अवतार बोलता है फिर से VEED.IO पर जाकर इसको एडिट कर सकते है और sub-tittle दे सकते है
आप अपने कंटेंट को मॉनिटाइज करवा सकते गोबर कमा सकते हो और आप ब्रांड डील कर सकते हो एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो या फिर आप भी अपनी मर्चेंडाइज लॉन्च कर सकते हो
#3.AI powered ब्लॉगिंग करके
ब्लॉगिंग की शुरुआत सिर्फ एक सॉन्ग के lyrics को देखकर शुरु हुई थी लेकिन आज यह लाखों लोगों के लिए प्रॉपर कमाई का स्रोत बन चुकी है और कई बिजनेस इसके लिए AI powered Blog जबरदस्त मार्केटिंग टूल बन चुकी है
ब्लॉगिंग से लाख कैसे कमा सकते है
सबसे पहले अपनी अपने एरिया को देखो अपनी ऑडियंस को समझो कि टॉपिक पर आप ब्लॉग बनाओगे ChatGPT का इस्तेमाल IIdea जनरेट करने के लिए आर्टिकल्स लिखने के लिए या फिर पूरे ब्लॉक पोस्ट लिखने के लिए
अगर आप लगातार क्वालिटी के साथ AI का हेल्प लेकर यह टूल्स इस्तेमाल करके ब्लागिंग में लगे रहोगे तो बहुत रिवेन्यू जेनरेशन के ऑप्शंस आपको मिलेगी कमा सकते हो
#4. AI powered Website बनाकर
वेबसाइट डेवलपर का मार्केट साइज 2024 में 2.15 बिलियन डॉलर रहा और 2030 में 3.4 बिलियन डॉलर हो जाएगा का मतलब 8% एनुअल ग्रोथ
अगर भारत की बात करे तो 80 करोड़ इंटरनेट user’s है अभी 2030 तक 130 हो जाएगा मतलब 45 करोड लोग नए आएंगे इंटरनेट पर
इंडिया की जो इंटरनेट इकोनामी है 1 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी ऐसे में एक चीज है जो बहुत ज्यादा use होगी इंटरनेट का आधार मतलब वेबसाइट
वेबसाइट से कमाने के तरीका
वेबसाइट से कमाने के दो तरीके
पहला तरीका:- अपनी वेबसाइट बना सकते हो उसमें कंटेंट डाल सकते हो और ऐड लगा सकते हो प्रोडक्ट रिव्यूज डाल सकते हो और कमिश्नर से कमा सकते हो ऑनलाइन शॉप बना सकते हो प्रोडक्ट्स बेच सकते हो
दूसरा तरीका:- जैसे जैसे इंटरनेट की ग्रोथ होती जा रही इंडिया में डिजिटल ग्रोथ होती जा रही है हर बिजनेस को हर प्रोफेशन को वेबसाइट चाहिए
तो AI powered Website बनाकर सर्विसेज दे सकते हो अपने शहर से लेकर इंटरनेशनल तक दे सकते हो अपने शहर में तो call करके उससे बात करके दे सकते हो दूसरे देश में बैठे client को फ्रीलांसिंग के जरिए दे सकते हो
#5. AI powered Graphic designing करके
एक ग्राफिक डिजाइनर को महीने का ₹100000 कामना सिर्फ एक सपना नहीं है एक सच है क्योंकि आज के डिजिटल जमाने में हर कोई चाह रहा है कि वह अपनी बात को अपनी कहानी को विजुअल शेयर करें और इसी वजह से क्रिएटिव प्रोफेशनल डिमांड बढ़ रही हैं
चाहे वो social media की पोस्ट हो प्रोडक्ट की पैकेजिंग हो या फिर चाहे कोई प्रमोशनल मैटेरियल हो हर चीज विजुअल इंटरेस्टिंग होनी चाहिए
इसलिए कंपनी और प्रोफेशनल ढूंढते है ऐ Skilled Graphic designer
अगर आपका ग्राफिक डिजाइनिंग में इंटरेस्ट है और आप ग्राफिक डिजाइनिंग को AI के साथ सीखते हो AI के टूल्स इस्तेमाल करके करते हो तो कंपनी समझती है कि आपकी प्रोडक्टिविटी बहुत ज्यादा होगी
- इसके लिए आपको promt क्या लिखना है ताकि और बेहतर और इंटरेस्टिंग इमेजेस बने तो इसके लिए भी आपको promt पे मास्टरिंग करना होगा
#5. Social media management करके
लगभग सभी भारतीय हर रोज 4 घंटे सोशल मीडिया पर अपना समय स्पेंड करता है और कारण है कि हर ब्रांड और हर प्रोफेशनल सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना चाहता है चाहे कोई सालों पुरानी कंपनी हो या या फिर कोई स्टार्टअप सभी को सोशल मीडिया पर सक्रिय होना है तो आप सभी का सोशल मीडिया मैनेज कर सकते हो AI की मदद से
आप नॉर्मल सोशल मीडिया मैनेजमेंट मत करो स्पेशलाइज्ड करो यहां पैसा छुपा है जैसे कि कोई सिर्फ फिटनेस के लिए काम कर रहा है कोई सिर्फ कोच के लिए कर रहा है इससे क्या होता है आपको कंपटीशन कम हो जाता है आपको एडवांटेज मिलता है
Social media मैनेज कैसे करें?
ये आपके लिए गेम चेंजर हो सकती है मार्केट में कई टूल्स अवेलेबल है जो आपकी सोशल मीडिया मैनेजमेंट को आसान बनाते हैं जैसे कांटेक्ट क्रिएशन के लिए उसे कर सकते हो सोशल मीडिया एनालिटिक्स के लिए Buzzsumo tools है
Ocoya एक ऐसा टूल है जहां सब कुछ एक साथ मिल जाता है तो आप ऐसे एक प्लेटफार्म को मास्टर करके पूरी सोशल मीडिया मैनेजमेंट को मास्टर कर सकते हैं
#4.Online Course बनाकर
आज से कुछ साल पहले सीखने के लिए कॉलेज जन पड़ता था travelling करना पड़ता था क्योंकि हर चीज एक शहर में हर skills नहीं सीखी जा सकती थी
लेकिन जब से ऑनलाइन courses आय है सीखना बहुत आसान हो गया है भारत में ED -Tech मार्केट 7 बिलीयन डॉलर की है और 2028 तक की डबल हो जाएगी मतलब 14 बिलियन डॉलर इसमें आप भी एक बढ़िया विकल्प बना सकते हो
Online Course कैसे बनाए?
जिस विषय में आपको नॉलेज है या किसी चीज में आपकी पकड़ है देखो कि उसके अंदर ऐसी कौन सी प्रॉब्लम है लोगों की जो आप solve कर सकते हो
आप गूगल ट्रेंड्स,Udemy इनको use करके देख सकते हो और देख सकते हो की मार्केट की क्या डिमांड है जिसको पूरा करने के लिए आप योग्य है
अब देखे कि आपके टारगेट टारगेट स्टूडेंट्स कौन है उसकी करनी प्रेफरेंस क्या है उसकी चैलेंजेस है
स्टूडेंट्स अपनी कौन सी समस्या का हल करना चाहते हैं और कितना रुपए देने के लिए तैयार है इससे आप समझ पाओगे कि कोर्स कंटेंट कैसा बनाना है जिससे आप लोगों को मदद कर पाएंगे है
- Lumen 5 एक टूल है जिसका उपयोग करके आप कंटेंट को ट्रेनिंग वीडियो में बदल पाओगे फिर आप अपनी कोर्स को udemy जैसे प्लेटफार्म पर अपलोड कर सकते हो या फाई लर्निंग मैनेजमेंट प्लेटफार्म है जैसे teachable,thinkific, kajabi आप यह पर आप अपने कोर्स को होस्ट कर सकते है
- एजुकेशन, टीचिंग एक बहुत पुराना प्रोफेशन है इसी चीज आप अब AI के साथ और स्मार्टली कर सकते हो
- AI tools जैसे Google Analytics, mixpanel इसपर आप देख सकते है कि आपकी कोर्स की वेबसाइट पर स्टूडेंट्स का आचरण कैसा है
कहां पर उनको मजा नहीं आ रहा कहां पर वह छोड़ गए यहां से आपको समझ आएगा क्या इंप्रूव करना है
कम्युनिटी बनाओ
जो भी आप से लोग सीख रहे हैं उसका कम्युनिटी बनाओ हमेशा सोचो कि जो भी लोग लोग आपके साथ जुड़े है कैसे उनका और फायदा कर सकते हैं दिल से आपको जोड़ते रहना है और दूसरों को सीखने के लिए हमेशा सीखते रहना है
#3.AI Tools से E-Book बनाकर
E-reader, smartphones और हाई स्पीड इंटरनेट की वजह से ई बुक्स का क्रेज बढ़ रहा है आप डाटा देखोगे 2032 तक ये मार्केट 32 बिलियन डॉलर की हो जाएगी और यह भी प्रोडक्ट किया गया है कि 2027 तक नंबर है 1.1 बिलियन रीडर बन जाएगा
अगर आप को एक जज्बा है कि हमें एक टॉपिक पकड़ कर लोगो के हेल्प करना है तो यह बहुत ही शानदार और Growing फील्ड है आपके लिए आप इसको explore कर सकते हो घर बैठे कमाने का फायदा ले सकते हैं
E -book कैसे बनाए
सबसे पहले copy.ai ये एक टूल है जहां से आप इंडिया ले सकते हो एक structure बना सकते हो
ये आपको क्या आपकी हेल्प करता है कि कैसे कंटेंट को engazing बनाता है अपने कुछ सोचा रचनात्मक पहलू कैसे देने है इसी के साथ है designrr ये एक जो आपके कंटेंट को ब्यूटीफुल डिज़ाइन की बुक में कन्वर्ट कर सकते हो
अब पब्लिशिंग की बात करे तो गूगल प्ले बुक्स amazon kindle, Apple Books, Google play Books जैसे प्लेटफार्म पर अपनी E-Book पब्लिश्ड कर सकते हो और इनमें से मैक्सिमम प्लेटफॉर्म्स 70% से ज्यादा कमीशन देते हैं आपकी हर E-book की सेल पर
AI powered Search engine Optimization Tools इस्तेमाल करो जैसे कि Surfer SEO इससे लोग जब search करेंगे तो आपका book आगे आएगी
अगर आपको सच में ebook से लोगो को हेल्प खो सकता है तो बस आपको एक बार लिखने की मेहनत है ये आपको सालों तक आपको रॉयल्टी मिलती है
Audiobooks बनाकर
भारत के ऑडियोबुककाफी तेज़ी से बढ़ रही है और इसलिए kumufm,pocketfm, google podcast जैसे प्लेटफार्म है उसका बहुत ध्यान भारत पर है
Audiobooks कैसे बनाए?
इसके बनाए के लिए steps है
- steps Text to speach इंजंस मतलब जैसे गूगल cloud speach API, Amazon polly है या फिर IBM Waston Text to speach है जो रिटर्न टेक्स्ट को अलग-अलग भाषा में बदलता है
- AI Audio Editing software जैसे descript ये बाहर के नॉइस को AI की मदद से हटा देता है
बनाने के बाद आप अपनी ऑडियो बुक्स को डायरेक्टली अपने वेबसाइट पर पब्लिक कर सकते है या फिर बने बनाए जो प्लेटफार्म है जैसे kukufm, pocketfm इस सेल करो और वो आपको 70% रॉयल्टी देगा
AI music बनाकर कैसे कमाएं?
भारत में लगभग 25% म्यूजिक प्रोड्यूसर AI use करना शुरू कर लिया अपने AI music को मास्टर करने के लिए 2030 तक म्यूजिक इंडस्ट्री में 50% AI का भागदारी हो चुका होगा
अगर भी म्यूजिक में रुचि रखते है तो आप भी AI music को मास्टर करके इससे म्यूजिक बनकर काम सकते है
Topmedia एक ऐसा टूल्स है जिससे आप AI music कवर बना सकते है मतलब आप अपने फेवरेट गाने के AI music बना सकते है
AI music बनाने के बाद आप Spotify Apple music, youtube जैसे प्लेटफार्म पर अपलोड कर सकते है और उसको मॉनिटाइज कर लाखों रुपए कमा सकते है या फिर बहुत सारे कंपनी है जो envato और audiojungle पे जाकर खरीदते भी है
चलते चलते
सबसे पहले देखो आपका किसने इंटरेस्ट है उनको समझो जानो अब जरूरी नहीं है कि हर उस चीज में जिसमें आपका इंटरेस्ट है उसमें आपके पास अनुभव हो तो अगर आपका अनुभव भी मैच करता है
आपके पास की स्किल किसी आइडिया से मैच करती है उसके बाद आती ऑडियंस जरूरत क्या है इसको बहुत ही गहराई से समझो क्योंकि पैसा भी जरूरी और पैसा लोग तभी देते हैं जब उनकी जरूरत होती है
इस डायग्राम को बात अच्छी तरह से समझ लीजिए

और हमने 11 तरीके वही दिए है जिसमें पैसा है जो ग्रोइंग हैं और जो आडियंस की जरूरत है लेकिन किसी में बहुत पोटेंशियल है किसी में कम लेकिन जिसमें कमाने का बहुत ज्यादा पोटेंशियल है वो आपसे वक्त भी ज्यादा लेगा
धन्यवाद साथियों!!