Traffic : पोस्ट का मकसद सिर्फ ये समझाना है कि न्यूज़ ब्लॉग से कमाई तभी होगी जब उस ब्लॉग पर ज़्यादा से ज़्यादा ट्रैफिक आए और ज़्यादा से ज़्यादा ads देखें और इसके लिए आपको अलग–अलग सोर्स से विज़िटर लाने की ज़रूरत है।
कमाई करने के लिए आपको सिर्फ AdSense अप्लाई करना काफी नहीं, पहले ब्लॉग पर अच्छे लेवल का ट्रैफिक बनाना ज़रूरी होता है।
साथियों इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे और जानेंगे कि कैसे आप अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं | वेबसाइट पर traffic लाने के लिए आपको तरीक़े बताएं रहे है उसे समझे और उस वेबसाइट पर अप्लाई करें
Website पर Organic Traffic कैसे लाएं?
#1.Trending टॉपिक को कवर करे
सबसे पहला तरीका ऑर्गेनिक है, जिसमें ट्रेंडिंग टॉपिक पर न्यूज़ लिखकर Google सर्च से ट्रैफिक लाया जाता है।
Google trends में ज़्यादा सर्च होने वाले कीवर्ड्स निकालकर उन्हें टाइटल, URL और कंटेंट में सही तरीके से यूज़ किया जाए तो आर्टिकल Google में रैंक करने लग जाती है।
#2.Web Stories से Traffic
Web Stories से भर भर के traffic ले सकते है लेकिन इसके लिए रोज़ाना 8–10 ट्रेंडिंग टॉपिक वेब स्टोरी पब्लिश करने होंगे ।
#3.Google Discover Traffic
Google Discover जो आपके ब्राउज़र पर बिना search किए जो आर्टिकल या वेब stories पोस्ट दिखाता है वहीं Google Discover का पोस्ट होता है
वह कहता है कि अगर आपकी न्यूज़ Discover में दिखने लगे तो दिन का लाखों तक का ट्रैफिक आ सकता है, इसके लिए लेटेस्ट टॉपिक पर लेख या पोस्ट लिखना होगा तब जाके मिलता है और वो लगातार पोस्ट करने से enable होती है
#4.Social Media से Traffic
सोशल मीडिया (Facebook, Instagram) है से आप अच्छे खासे traffic ला सकते है social media से, इसके लिए न्यूज़ ब्लॉग के नाम से social media पर पेज बनाकर रेगुलर न्यूज़ पोस्ट करने से आती हैं।
वेबसाइट ऑनर 45% ट्रैफिक सिर्फ सोशल सोर्स (Facebook/Instagram) से लाता है, social media के पोस्ट पर डायरेक्ट लिंक देकर ब्लॉग पर traffic/विज़िटर भेजे जाते हैं।
#5.Viral Reels वाला Method
Viral Reels वाला Method एक पॉपुलर तरीका दिखाता है जिसमें लोग ऐसा कंटेंट चुनते हैं जो ऑडियंस को तुरंत हिट करे (जैसे फोन लॉक अनलॉक ट्रिक) और उस पर Instagram Reels बनाते हैं और अपने वेबसाइट को प्रोमोट करते है और साथ ही साथ वहां भी वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक शेयर कर दिया जाता है|
#6.Paid Traffic
Paid Traffic जिसमें (Facebook Ads, Google Ads, YouTube Ads) और बहुत सारे Ads प्लेटफार्म है जहां आप वेबसाइट के लिए Ads चलाते हैं और वहां से traffic लेते है |
साथियों अगर paid Traffic से वेबसाइट पर ट्रैफिक ल रहे है तो AdSense के पॉलिसी नजर में पेड ट्रैफिक रिस्की हो सकता है, इसलिए ऑर्गेनिक और सोशल तरीकों पर ज़्यादा फोकस करना चाहिए।
निष्कर्ष
साथियों पांच तरीक़े (ऑर्गेनिक, वेब स्टोरीज़, Google Discover, सोशल मीडिया और रील्स) को साथ में यूज़ करने से ट्रैफिक और कमाई दोनों अच्छे से बढ़ सकते हैं।