Blog indexing issue कैसे fix करें तो इसे जानने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और अपने Search Console में इसे स्टेप बाय स्टेप इंप्लीमेंट करे आपका भी पोस्ट इंडेक्स होने लगेगा google पर |
नमस्कार दोस्तों! आज की इस पोस्ट में बताने वाले है कि आप Google में ब्लॉग पोस्ट्स को इंडेक्स कैसे करें और इंडेक्सिंग इश्यूज को कैसे फिक्स करें। बहुत सारे यूजर्स कमेंट्स में बता रहे है कि उनकी वेबसाइट पर इंडेक्सिंग प्रॉब्लम आ रही है, इसलिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस आपको बताने वाले है।
ब्लॉग पोस्ट इंडेक्सिंग कैसे करें?
Google में ब्लॉग पोस्ट को इंडेक्स करने के लिए आपको google search console का सहारा लेना होगा जो आपकी वेबसाइट की हर एक चीज़ को चांच करके बताता है कि आपकी वेबसाइट में क्या दिक्कत है और इसको आप कैसे ठीक कर सकतें हैं|
Google सर्च कंसोल में URL इंडेक्सिंग
सबसे पहले Google Search Console में जाएं और वहां URL इंस्पेक्शन टूल में अपने वेबसाइट के webpage को पोस्ट URL डालें और टेस्ट लाइव URL पर क्लिक करें। Google 2-3 मिनट ले सकता है टेस्ट करने में, पेज साइज और डेटा पर डिपेंड करता है। टेस्ट पास होने पर ग्रीन साइन दिखेगा, फिर रिक्वेस्ट इंडेक्सिंग क्लिक करें 48 घंटे में इंडेक्स हो जाएगा। इस तरह से आप अपने सभी Webpage को मेनुअली करना पड़ेगा कुछ दिनों तक और अपने वेबसाइट में sitemap जरूरी बनाए|
Sitemap कैसे बनाए ?
Sitemap ko बनाने के लिए अपने search console मे जाने के बाद आपको इंडेक्सिंग सेक्शन में जाने के बाद आपको sitemaps दिखेगा वहां जाए और अपनी वेबसाइट का sitemap बनाए जो कुछ इस तरह से करने पर fetch होता है। “URL/sitemap_index.xml
आम इंडेक्सिंग प्रॉब्लम्स और सॉल्यूशन
कई यूजर्स कह रहे थे कि वेबसाइट डेड हो गई है तो साथियों आप पेशेंस रखें हो सकता है अगर सही सेटअप हो जाए तो Google अपडेट्स के बाद वापस आ जाती है। इंडेक्सिंग > पेजेस में देखें: Google द्वारा चूज न किए गए, robots.txt ब्लॉक, नॉट इंडेक्स वाले पेजेस को वैलिडेट फिक्स क्लिक करें। साइटमैप बार-बार सबमिट करें, खासकर अगर डायनामिक हो, और कोर वेब वाइटल्स चेक करें – स्पीड मोबाइल/डेस्कटॉप पर अच्छी होनी चाहिए। स्कीमा वैलिड होना जरूरी है।
RankMath SEO से साइटमैप सेटिंग्स
RankMath SEO यूज करें: साइटमैप सेटिंग्स में पोस्ट्स/पेजेस 200 लिमिट रखें, इमेजेस ऑन करें (फीचर्ड इमेज ऑफ अगर डुप्लीकेट), HTML साइटमैप ऑन करें मेनुअली rankmath के सेटिंग में जाकर। कैटेगरी पेजेस ऑप्शनल, टैग्स कभी न भेजें क्योंकि डुप्लीकेट इश्यू। इंस्टेंट इंडेक्सिंग अब कम काम करती है, लेकिन ट्राई कर सकते हैं। ये सेटिंग्स से इंडेक्सिंग प्रॉब्लम्स आसानी से फिक्स हो जाती हैं।
Google Discover
Discover में जाने के लिए ट्रेडिंग टॉपिक को कवर करे इसके लिए आपको कम से कम एक दिन में आपको 5 से लेकर 6 आर्जैटिकल हर रोज लिखना होगा जिसी आपकी वेबसाइट Google Discover में जाने के लिए पुश मिले और इसके लिए आपकी वेबसाइट पुरानी होनी चाहिए
निष्कर्ष
Blog indexing issue कैसे fix करें? इसका जवाब तो आपको अच्छी तरह से मिल गया है लेखी। आप जब तब काम नहीं करोगी तबतक आपकी परेशानी और बढ़ती जाएगी और जैसे जैसे आप काम करना शुरू कर दिया आपही वेबसाइट रॉकेट की तरह इंडेक्स होने लगेगा
आज केi लेख में इतना काफ़ी है साथियों अगर आपको वेबसाइट जुड़ी किसी तरह का कोई दिक्कत हो तो आप कमेंट में बता सकते जिसके लिए हम हमेशा तात्पर्य रहते है धन्यवाद