Blogger पर वेबसाइट कैसे बनाएं? अगर आप वेबसाइट बनाने का तैयारी कर रहे है | तो Blogger का नाम कही न कही जरूर सुना होगा , तो वेबसाइट बनाने से पहले इसके बारे में जानकारी बहुत जरूर हो जाती है

Blogger क्या है?
Blogger एक CMS प्लेटफार्म है जो कि फ्री का होस्टिंग प्रोवाइड करता है जो गूगल का प्लेटफार्म है जहां आप अपने वेबसाइट को होस्ट कर सकते है बिल्कुल फ्री में , किसी कस्टम डोमेन को भी जोड़ सकते या आप चाहे तो Bloger का sub-domain का भी उपयोग कर सकते हैं
नोट: Blogger की शुरुआत 1999 में Pyra Lab कंपनी द्वारा हुआ था जिसे 2003 में Google ने खरीदा था।
Blogger पर अभितक लगभग 40 मिलियन वेबसाइट बन चुके है जिसमें से बहुत से वेबसाइट यूज़र migrate कर लिए होंगे किसी दूसरे CMS के साथ
Blogger पर वेबसाइट बनकर और उस पर ब्लॉग लिखकर आप आराम से 50,000 से लेकर 1 लाख तक कमा सकते हैं चाहे आप 14 साल का हो या फिर 30 साल का हर कोई FREE के BLOG वेबसाइट से काम सकता है
हमारा विचार: अगर आप अभी अभी जाने है Blog या blogging के बारे में तो आपको डायरेक्ट किसी दूसरे प्लेटफार्म का उपयोग न करके आप Blogger का उपयोग करे |
ब्लॉगिंग करके पैसे कमाने से पहले पूरे के पूरे blog सिस्टम को समझे, keyword research करें, नई नई तकनीक का उपयोग करे जिससे जानकारी आपको और अच्छी तरह से मिल सके
ब्लॉग क्या है?
ब्लॉग एक तरह की जानकारी जो इंटरनेट पर उपलब्ध होता है जो किसी सर्वर पर रिकॉर्ड होता है और जब उस ब्लॉग से रिलेटेड keyword खोजा जाता है तब वह सर्वर उस सभी जानकारी को यूजर्स तक पहुंचता है
Blog = Web(internet)+ Log(record) इससे आप समझ सकते है कि कोई डेटा है जो इंटरनेट पर पड़ा है वो ब्लॉग होता है और लिखने की क्रिया को ब्लॉगिंग कहा जाता है
Blogging क्या है?
जो ब्लॉग वेबसाइट बनाए गए होते है उसपर हम कंटेंट लिखते है मतलब एक वेबसाइट बनाकर उस पर करना इस प्रक्रिया को ब्लॉगिंग कहते है
अगर आप भी एक ब्लॉगर है या बनना चाहते हैं ये जरूर पढ़ें>>>
Blogging करके पैसे कैसे कमाई जाती है इसकी चर्चा हम बाद में करेंगे पहले ये जन लेते है कि Blogger पर वेब कैसे बनाएं
Blogger वेबसाइट कैसे बनाएं?
Blogger पर वेबसाइट बनाने के लिए इसकी चरण दिए गए जिसको आप अनुसरण कर करेंगे है जो निम्न हैं
- आपके पास जो भी सिस्टम है या फिर सिस्टम नहीं भी है तो आप बना सकते इसके लिए सबसे पहले Blogger वेबसाइट को सर्च कर लेना है किसी भी ब्राउज़र में
- browser में blogger सर्च करने पर blogger.com के नाम से site मिलता है उसके ऊपर टैप करें, टैप करने पर आपको blogger.com साइट खुल जाता है | जो ऐसा interface दिखता है
- Blog बनाने के लिए आपको एक Gmail account की आवश्यकता होती है अगर है तो लॉगिन करे नहीं है तो बना ले
- “Blog बनाए” पर टैप करें Gmail चुने फिर नेक्स्ट करें
- “Choose a name for your blog” अपने ब्लॉग वेबसाइट का नाम चुने जो भी अपने वेबसाइट का नाम रखना चाहते है उसको Tittle वाले box में लिखें और next करें
- “Choose a URL for your blog” इसमें आपको अपने वेबसाइट का एड्रेस देना होता है मतलब यहां आप “website name”.blogspot.com के नाम से एक domain बन जाता है ये जो domain होता है हमेशा .blogspot.com से ही समाप्त होती है फिर next करें
आप चाहे तो आप एक कस्टम डोमेन भी add कर सकते हैं
- “Confirm your display name” में अपना display name जोड़े जिससे लोगों को ये समझ में आए कि इस वेबसाइट पर किस विषय की जानकारी दी गई है
- Display name देने के बाद finish करें फिर कुछ समय लेता है लगभग 30 सेकंड फिर आपका वेबसाइट बन जाता है
Blogger वेबसाइट के Admin में आपको 8 menu mil जाता है वेबसाइट में बदलाव करने के लिए
Blogger पर पोस्ट कैसे करें?
Blogger वेबसाइट बनने के बाद आपको पोस्ट करने होते है तो इसके लिए Blogger वेबसाइट ने नीचे + का symbol मिलता है जिसको टैप करके आप पोस्ट बना सकते है

- Layout में आपको जाकर जरूरी वाले pages बनाने पड़ते जैसे Contact Us, About Us, Disclaimer, privacy policy, DMCA इत्यादि जिससे लगे कि ये valuable वेबसाइट है और pages add करने
- Status पर क्लिक करके आप वेबसाइट की सारे Overview देख सकते है कि कौन से पोस्ट पर कितने ट्रैफिक है , ये भी देश सकते है कि आपके वेबसाइट पर कितने पोस्ट है ,कितने pages add है
- Comment पर क्लिक करके आप ये देख सकते है कि कौन कौन टिप्पणी किया
- Earnings पर क्लिक करके आप देख सकते है कि कितने का रिवेन्यू हुआ है मतलब किस पोस्ट से कितने कमाए है ये सब, लेकिन आप तभी कमा सकते है जब आपका वेबसाइट monetize होगा तब ही
- Pages : pages में जाकर पेज add कर सकते है, जो monetization के लिए बहुत जरूरी होता है
- Layout : layout से आप डिजाइन का से कर सकते है जैसे widge को लगाना मेनू बनाना और उसको अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है लगभग बहुत से विकल्प मिलता है
- Theme : theme से आप theme बदल सकते है| एक बात हमेशा याद रहे कि जो भी कस्टमाइज किए रहेंगे Theme बदलने से डिजाइन बदल सकते है
- Setting : setting से आप बहुत से चीजें बदल सकते हैं जैसे setting में जाकर आप Custom Domain laga सकते है | किसी पोस्ट को redirect करना है वो भी आप setting में जाकर कर सकते है
- Reading List : इसमें जाकर आप सभी पोस्ट को पढ़ सकते है
Blogger Website में Custom Domain कैसे जोड़े?
अगर आप Blogger Website में Custom Domain जोड़ना चाहते है तो आसानी से जोड़ सकते है | यदि Custom Domain जोड़ लेते है तो आपको sub-domain नहीं दिखता है जिससे आपका वेबसाइट एक बहुत ही जेनुइन लगता है
Custom Domain जुड़ने के लिए निम्न चरण का अनुसरण करें
- Setting में जाएं | जाने के बाद स्क्रोल करे ऊपर की ओर नीचे से आपको publishing का विकल्प मिलता है उसको क्लिक करें
- Publishing में कस्टम डोमेन को चुने| Custom Domain में अपने वेबसाइट का url डालें
- जब आप डोमेन का URL तो वहां आपको CNAME का डिटेल मिल जाता है उसको कॉपी करे
- Custom Domain को जोड़ने करने के लिए आपको डोमेन प्रोवाइडर मे जाकर CNAME में आपको को सेव करना सेव करें है
ये सभी प्रोसेस को करने के बाद आपका Custom Domain add हो जाता है आपके blogger वेबसाइट में
Blogger Website को रैंक कैसे करें?
दोस्तो, किसी भी वेबसाइट के पेज या पोस्ट को रैंक करना के लिए जो जरूरी होता है वह होता उस पोस्ट स्ट्रक्चर कैसे, आप वही पोस्ट लिखे जो सच मे लोगों के लिए helpful हो उस पोस्ट में अच्छी जानकारी हो |
Blogger Website को रैंक कराने के टिप्स
अगर आप ब्लॉगर के अलावा कोई और CMS का उपयोग नहीं किया है तो आपको Blogger Website का SEO थोड़ा सा कठिन हो सकता है लेके चिंता की कोई बात नहीं है आप इस टिप्स का अनुसरण करें
- पोस्ट को बढ़िया तरीके से स्ट्रक्चर करे मतलब Heading1, Heading2, Heading3 जैसे Heading दे जो लगे कि की इसको Heading देना चाहिए
- Image लगाए और उस इमेज पर keyphrase जरूर लगाए जिससे image भी रैंक में आए
- उस पोस्ट आप अपने वेबसाइट के किसी दूसरे पोस्ट का लिंग किसी relavant टेस्ट पर हाइपरलिंक से लगाए जिससे आपका दिनों पोस्ट गूगल में जल्द index हो पाए
ब्लॉगर वेबसाइट के फायदा
- Blogger पर आप बिना किसा कोडिंग और बिना किसी तरह के इंवेस्टमेंट से आप फ्री में ब्लॉग बना सकते है वही अगर आप किसी दूसरे CMS का उपयोग करते है तो आपको इंवेस्टमेंट करने पड़ते है
- Blogger आपको custom domain जोड़ने का विकल्प देता है जहां आप अपना प्रोफेशनल डोमेन भी लड़ा सकते है|
- Blogger वेबसाइट में भी आप अच्छे से अच्छे theme को कस्टमाइज कर सकते है आ अगर आपको css और HTML आता है तो इसको आप एक अलग ही पहचान दे सकते है|
ब्लॉगर वेबसाइटके नुकसान
- अगर आप एक वेबसाइट पर काम करना चाहते है तो आप किसी दूसरे CMS के साथ जाएं क्यूंकि इसमें आपको ज़्यादा कस्टमाइज करने का विकल्प नहीं देता है
- Blogger वेबसाइट में आपको SEO करने का विकल्प नहीलता है आदि इसमें आपको अपने अनुभव के हिसाब से थोड़ा बहुत पोस्ट का स्ट्रक्चरल कर सकते है
- Blogger वेबसाइट जल्दी रैंक नहीं होती है आज के समय में इस लिए हमारा राय रहेगा कि आप का किसी दूसरे CMS के साथ जाएं
जाते जाते – Blogger Website
हमें उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Blogger पर वेबसाईट बना लेंगे या फिर बना लिए होंगे|
अगर आप वेबसाइट से पैसे कमाना चाहते है तो लगातार अपने वेबसाइट पर पोस्ट डालते रहिए जैसे ही गूगल में आपके वेबसाइट का ऑथोरिटी बन जाएगा आप Google Adsense से approval ले लेना फिर आप पैसे कमाना शुरू कर देंगे
आपको यदि नया ब्लॉग बनाने में और ब्लॉग पोस्ट लिखने मे कोई समस्या हो रही है तो आप हमसे कमेंट में जरूर पूछे हम उसका जवाब जरूर देंगे। धन्यवाद!