Blogging se Paise Kaise Kamaye? इसमें आप जानेंगे की blogging कैसे की जाती है है और आप किस तरह बना के पैसे छाप सकते है
जब भी आप गूगल पर कोई टॉपिक के बारे में सर्च करते हैं तो उसे रिलेटेड आपको वेबसाइट नजर आती है गूगल आपको इनफॉरमेशन नहीं दिखता गूगल आपको वेबसाइट दिखता है और उन वेबसाइट पर जब आप क्लिक करते हैं तो आप एक पार्टिकुलर वेबसाइट में पहुंच जाते हैं जहां पर बहुत सारी इनफार्मेशन होती है
लेकिन दोस्तों शायद आपने ध्यान दिया हो या फिर ना दिया हो वहां पर इनफॉरमेशन के साथ-साथ कुछ एडवर्टाइजमेंट भी लगे होते हैं तो दोस्तों यही में ब्लॉगिंग से कमाने का तरीक़ा होता है जिससे ब्लॉगर अपनी कमाई करते है
आज हम जानेंगे कि Blogging क्या है, ब्लॉग कैसे बनाएं और उससे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं? अगर आप भी अपनी ऑनलाइन earning शुरू करना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग को अंत तक ज़रूर समझे।
ब्लॉगिंग क्या है? What is Blogging
Blogging एक वेबसाइट की तरह होता है, जिसमें किसी टॉपिक पर रेगुलर आर्टिकल्स लिखे और पब्लिश किए जाते हैं। जिसमें लेखक अपनी जानकारी को इंटरनेट पर सभी के लिए पब्लिक करते है जिससे जिसको जानकारी नहीं होता ओ इंटरनेट पर सर्च करके जानकारी बटोरते है |

जब लोग उस टॉपिक को सर्च करेंगे तो आपकी वेबसाइट पर आएंगे, जिससे ट्रैफिक बढ़ेगा।
Blogging से कमाई के तरीके
Blogging se कमाई ke निम्नलिखित तरीक़े है अगर आप भी ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए ये पढ़ने आए है तो इसको आप भी इंप्लीमेंट करे जिससे आपकी कमाई बढ़ सकती है और यदि केवल पढ़ने आए हैं तो स्वागत है आपका
#1.Google AdSense
सभी ब्लॉगर का सबसे पहला तरीका जो होता है वह यही है Google Adsense जिसमें सभी ब्लॉगर क्वालिटी कंटेंट देते है लोगों को और फिर बाद में ब्लॉगर Google Adsense की टीम से approvel लेकर अपने वेबसाइट पर ads चलते है जिससे उसकी कमी होती है
#2.Brand Sponsorship
अगर आपकी वेबसाइट पर लाखों का ट्रैफिक है तो ब्रांड्स खुद आपसे संपर्क करेंगे और आपको Sponsorship करने के लिए बोलेंगे तो आप उस ब्रांड से अपनी एक fix ammount charge कर सकते हैं|
Sponsorship से कमाने के लिए आपको अपने वेबसाइट को ब्रांड बनाना पड़ेगा जिससे लोग आपकी वेबसाइट के बारे में जान सके और लाखों ट्रैफिक आ सके
#3.Sponsored Articles
जो भी कम्पनी अपनी नई नई प्रोडक्ट लॉन्च करती है तो उसको मार्केट करने के लिए कंटेंट का सहारा लेती है
आपके कंटेंट से उसके प्रोडक्ट का प्रचार हो पाए तो इसके लिए कंपनी आपको बोलती है कि हमारे इस प्रोडक्ट के बारे में लोगों को अपनी पोस्ट के द्वारा प्रमोट कर दीजिए तो आप वहां भी अच्छी खासी चार्ज कर सकते हैं
#4.Affiliate Marketing
Affiliate Marketing में आप किसी Affiliate प्रोग्राम से जुड़े होते जिसमें एक आप उस प्रोग्राम के सभी प्रोडक्ट या सर्विस को बेचते है और कंपनी प्रोडक्ट और सर्विस के हिसाब से आपको कमीशन देती है |
Affiliate Marketing की पुरी जानकारी के लिए चाहिए तो इसे क्लिक करें | >> एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं और इससे पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिन्दी में
Blogging वेबसाइट कैसे बनाएं?
ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए आपको दो चीज़ चाहिए सबसे पहले आपको १.Domain Name और २.Web Hosting चाहिए।
१.Domain Name—वेबसाइट का नाम (जैसे example.com) डोमेन ऐसा ले जो आसान हो ताकि सभी को याद रखने में कोई दिक्कत न हो २.Web Hosting—जिस पर आपकी वेबसाइट के सारे डेटा होस्ट होते हैं।
Hostinger पर Black Friday सेल—80% तक डिस्काउंट और PINTUG97 कूपन से 20% एक्स्ट्रा छूट मिल रही है लेकिन याद रहे दोनों में से एक ही छुट मिल पाएगा| प्लान चुनें, अकाउंट बनाएं, पेमेंट करें और Domain Name रजिस्टर करें।
WordPress इंस्टॉल और सेटअप
- WordPress पर वेबसाइट बनाएं—यह सबसे पॉपुलर CMS है।
- Theme चुनें: GeneratePress जैसी थीम बढ़िया है।जरूरी प्लगइन इंस्टॉल करें: Contact Form, Yoast SEO या RankMath SEO, WP Code आदि।
- मुख्य पेज बनाएँ: About Us, Contact Us, Privacy Policy , DMCA और Disclaimer।
वेबसाइट कस्टमाइज़ेशन
- लोगो और साइट आइकन सेट करें (logo बनाएं और PNG में अपलोड करें)।
- मेनू बनाएं—जैसे Blogging, Online Earning आदि।
- ड्रॉप डाउन मेनू सेट करें ताकि About Us के नीचे बाकी पेज दिखें।
SEO Optimised Article कैसे लिखें?
न्यू पोस्ट पर क्लिक करके टाइटल दें—”Blogging से पैसे कैसे कमाएँ?
Content लिखें—पैराग्राफ, हेडिंग्स (H2, H3), लिस्ट,image , image attributes,और टेबल्स का इस्तेमाल करें।
Featured Image/Thumbnail बनाएं और अपलोड करें और साथ ही Alt Text जरूर लिखें ताकि SEO improve हो।
Blogging वेबसाइट ऑप्टिमाइज़ेशन और SEO
- Yoast SEO/RankMath SEO plugins से Focus keyphrase सेट करें।
- Meta Title और Meta Description एडिट करें।
- Internal और Outbound Links दें।
- Article length कम-से-कम 600 शब्दों की होनी चाहिए।
- Keyword stuffing से बचें।
Google AdSense Monetization
- Google Search Console से अपनी वेबसाइट को Verify करें।
- AdSense के लिए अप्लाई करें, सारे ज़रूरी पेज वेबसाइट पर होने चाहिए।
- AdSense verification और बैंक अकाउंट लिंक करें।
- पहली कमाई सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी।
Blogging website Traffic Increase कैसे करें?
- SEO पर फोकस करें।
- Social Media पर वेबसाइट शेयर करें।
- Trending टॉपिक्स पर लिखें।
- क्वालिटी कंटेंट बनाएं।Consistency रखें।
निष्कर्ष
ब्लॉगिंग शुरू करना कितना आसान है! मेहनत और धैर्य से आपकी ऑनलाइन earning ज़रूर शुरू हो जाएगी। अगर पोस्ट अच्छा लगे और कोई ब्लॉगिंग कर रहा हो तो ये पोस्ट जरूर शेयर करे ताकि SEO अच्छे से कर पाए|