दोस्तों बहुत जल्दी दिवाली आने वाली है आप अपनी खुद का बिजनेस लॉन्च कर सकते हैं स्पेशली दिवाली के लिए ताकि आप इस दिवाली के 15-20 दिनों में लाखों रुपए कमा सके
Diwali से पहले घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस, कम लागत में कमाएं ज्यादा मुनाफा
आज मैं आप सभी को ऐसे बिजनेस आईडियाज बताऊंगा जिसको आप घर बैठे बैठे बहुत कम इन्वेस्टमेंट पर ऑनलाइन चालू कर सकते हैं और दिवाली में लाखों रुपए कमा सकते हैं सिर्फ दिवाली में और दिवाली के बाद में भी आप इस बिजनेस को कंटिन्यू कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं
लेकिन अभी बहुत सही समय है शुरू करने के लिए करने का ताकि आप दिवाली तक की प्रॉपर सेटअप करके सेलिंग चालू कर सके
पिछले साल लोगों ने दिवाली की शॉपिंग में लगभग 2 लाख करोड़ से ज्यादा खर्च किया था और यह खर्चा हर साल बढ़ रहा है
बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो ऑफलाइन buy करते है जो ऐसे बड़े शहरों में रहते हैं जो बाहर नहीं निकल सकते यह ऑनलाइन चीजों को buy करते हैं और अगर आप दिवाली में use होने वाली चीजों को ऑनलाइन sell करोगे तो उसकी सेल अभी बहुत तेजी से grow होने वाली है
मैं आप सभी को इस article में 6 ऐसे products बताऊंगा जिसका बिजनेस आप easily ऑनलाइन चालू कर सकते हैं घर से चालू कर सकते हैं और बहुत कम इन्वेस्टमेंट पर बिजनेस को start कर सकते हो जो सबसे पहले बिजनेस आइडिया है
Diwali से पहले घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस
Diwali:लाइट डेकोरेशन का बिजनेस कैसे शुरू करें |
Diwali is a festival of lights और हर कोई अपने घर को decorate करने के लिए दिवाली में lights खरीदता है।
पहले जो लाइट होती थी हमारे लाइट वाली दुकान में मिलती थी लेकिन अभी बहुत सारी नई ट्रेंडी लाइट्स आ गई है जो यह लोकल दुकानों में नहीं मिलती जो ऑनलाइन आपको होलसेलर से मिल सकती है
जिसको आप ऑनलाइन easily sell भी कर सकते हो कुछ नहीं करना है बस आपको India Mart पे जाना है और थोड़ा सा सर्च करना है की दिवाली लाइट्स होलसेलर और आपके यहां पर ऐसे हॉलसेलर्स मिलेंगे जिस तरीके की डिजाइनर और ट्रेंडी लाइट्स आपको दे सके
अब करना ये है कि लाईट्स को अपने घर में सज़ा कर एक सुंदर सा फोटोग्राफी करना है और उसके बाद आप ऑनलाइन अमेजॉन पर भी बेच सकते हो इंस्टाग्राम पर भी सेल कर सकते हो और तो और अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर भी ऐड रन करके सेल कर सकते हो और इसके अलावा भी amazing product है और वो है
2) Diyas& Candles मोमबती के व्यापार की शुरुआत कैसे करें|
आपको तो पता होगा दिवाली में हर कोई दिए जलाते हैं और आजकल दिओ में भी बहुत सारी वैरायटी आ गया है
यह है common 🪔 Diya aur ye hai डिजाइनर दिया
आजकल लोग डिजाइनर दिया प्रेफर करते हैं और यह दिया ऑनलाइन easily सेल हो सकते हैं लोग इसको खरीदते हैं आप देखेंगे Amazon, Flipkart ऑनलाइन इजीली सेल हो सकता है लोग इसको खरीदने हैं बहुत बड़ी क्वांटिटी में खरीदते हैं आप देखेंगे अमेजॉन फ्लिपकार्ट हर प्लेटफार्म पर दिए बिकते हैं
आप कुछ इस तरीके के दिए को ऑनलाइन सेल कर सकते हो और सिर्फ दिए ही नहीं बहुत सारे लोग कैंडल्स भी जलते हैं बा की जगह तब कैंडल्स को भी इजीली ऑनलाइन सेल कर सकते हो बाय द वे आजकल इलेक्ट्रॉनिक कैंडल्स भी आ गई है
3) कस्टम गिफ्ट Hampers
तीसरा जो सबसे प्रॉफिटेबल प्रोडक्ट है वह है कस्टम गिफ्ट हैं पर्स यानी कि सिर्फ आपको अपने घर पर गिफ्ट hamper बनाना है और उसको कस्टमाइज करना है
अपने क्लाइंट के लिए आज की समय में जितने भी बड़ी कंपनियां है यह अपनी एम्पलाइज को गिफ्ट देता है सिर्फ एम्पलाइज को ही नहीं बिज़नेस एक दूसरे को भी गिफ्ट देते हैं
अपनी कंपनी के नाम से आप इजीली इसको बना सकते हो इसमें आपको सिर्फ एक बेस चाहिए होता है यानी कि एक traw चाहिए होता है जिसको आप सारी चीजों को रख सको उसके अंदर आपके प्रोडक्ट चाहिए होते हैं जिसमें ज्यादातर dry food use होते है छोटे-छोटे eatable item use होते हैं और दिवाली के लिए छोटी सी लाइट हो गई, कैंडल्स हो गए दिया हो गया यह सारी चीजों का हैंपर बना सकते हो |
जो आपको खरीदना है बाहर से वह है एक डिजाइनर बॉक्स यह बॉक्स आता है| 350 ₹400 का एक बॉक्स आता है और इसके अंदर आप प्रोडक्ट डालते हो और इसी बॉक्स को आप 1500 ₹2000 तक के मार्केट पर सेल आउट कर सकते हैं कब चौथा जबरदस्त products है वो है
#4.डेकोरेटिव पूजा की थाली
डेकोरेटिव पूजा की थाली दिवाली में हम क्या करते हैं पटाखे फोड़ने के अलावा हम पूजा भी करते हैं औरऔर बहुत सारे लोग डेकोरेटिव पूजा की थली ऑनलाइन सेल करते हैं
आप सर्च करेंगे तो आपको मिल जाएगा लेकिन इसको बनाना भी आसान है और ये मार्केट में आसानी से मिल भी जाती तो यह भी बहुत अच्छा प्रोडक्ट है जिसे सेल कर सकतेअलाउड कर सकते हो इसमें आप ऐड नहीं कर सकते हो की
पूजा की थाली के साथ-साथ जितनी भी पूजा मे use होने वाली सामग्री होती है जैसे अगरबत्ती कपूर और बहुत सारी ऐसी चीज होती है वह भी आप उसमें डाल के easily सेल कर सकते हो और ये कंपलीट पैकेज बन जाएगा
Rangoli Colours & Equipment’s
आपको पता ही होगा diwali में और दशहरे में बहुत सारे लोग अपने घर के आसपास रंगोली बनाते हैं और इसको बनाने के लिए हर किसी को इतना अच्छा डिजाइन तो आता नहीं है
तो बहुत सारे tool colour use करते हैं इन कलर्स को भी आप easily ऑनलाइन sell कर सकते हैं
छोटे गांव में तो यह हर जगह अवेलेबल होती है लेकिन जस्ट इमेजिन कीजिए Delhi, Bombay, बड़े शहरों में जहां पर अपनी सोसाइटी से निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है वहां पर लोग प्रेफर करते हैं ऑनलाइन ऑर्डर करना और अगर आप यह प्रोडक्ट को देंगे तो लोग easily आपसे खरीद सकते हैं आप इसे proper hamper बना सकते हैं
बहुत सारे कलर का एक पैकेट बना सकते हैं और इसको आप ऑनलाइन सेल कर सकते हैं
कपड़े का बिज़नस
दोस्तों जो छठवीं चीज है जहां पर लोग सबसे ज्यादा खर्च करते हैं| दिवाली में वह है कपड़ों में और कपड़ों में भी एक ऐसी कैटेगरी है जिसकी सेल्स स्काई रॉकेट हो जाती है
हर साल diwali में इस प्रोडक्ट की सेल सबसे ज्यादा हो जाती है बताओ यह प्रोडक्ट कौन सा है यह है men’s kurtas
कुर्ता जिया कुर्ता एक ऐसी कैटेगरी का प्रोडक्ट है जिस पर मार्जिन बहुत ज्यादा है इसको ऑनलाइन easily बेचा जा सकता है
बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो diwali के पहले ही नए कपड़े खरीदने हैं नए कुर्ते खरीदने हैं अगर आप खाली कुर्ता , या ethnic का व्यापार करते हैं तो diwali के समय ना बहुत अच्छी आपको डिमांड आ सकती है और इनफैक्टकी दिवाली के बाद में भी सेल कर सकते हैं क्योंकि उसके बाद होता है वेडिंग सीजन और दोस्तो कुर्ता का सबसे बढ़िया मार्केट है वह है
हमारा सूरत क्योंकि यहां पर ज्यादातर टेक्सटाइल मैन्युफैक्चर होते हैं इसके अलावा मुंबई और दिल्ली में भी कुर्ते के बहुत बड़े-बड़े हॉलसेलर्स है जहां से आपको एक कुर्ता मिलेगा लगभग 450 ₹500 का इसको 1000-15000 पर आप इजीली सेल कर सकते हो
निष्कर्ष
“Diwali से पहले घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस” इसमें बिज़नेस में आप हजार डेढ़ हजार रुपए में जितने भी मैंने आपको प्रोडक्ट्स बताएं यह ऐसा नहीं है कि सिर्फ दिवाली में बिकेगा और दिवाली के बाद प्रोडक्ट आपके पास बच जाएगा लेकिन इसके बाद भी इंडिया में हर थोड़े समय में कोई ना कोई फेस्टिवल जाते रहते हैं और इन प्रॉडक्ट्स की डिमांड हमेशा रहती है
चेतावनी
इस बिजनेस में मुनाफा और नुकसान दोनों हो सकते है तो आप ये न समझे कि ये बताए गए सभी बिज़नस में केवल मुनाफा हो तो आप जब भी इस बिज़नस को करे अपने दम पर करे क्योंकि हमारा कम सिर्फ आपको जानकारी देने का है
3 thoughts on “Business Idea: Diwali से पहले घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस, कम लागत में कमाएं ज्यादा मुनाफा”