नमस्कार दोस्तों, स्वागत है इस वेबसाइट पर जहां आप वेबसाइट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करते हैं ! आज कि इस पोस्ट हम और अच्छी तरीक़े से जानेंगे कि वेबसाइट पर अपनी पोस्ट को Google Discover में कैसे ले जाया जाता हैं और इससे जुड़ी सारी समस्याओं का हल जानने का प्रयास करेंगे
साथियों सभी कोई google से पैसा कमाना चाहता है आप भी कमाना चाहते है यहां तक कि आपके पास वेबसाइट है पर दिक्कत तक होती है जब आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं होता है जिससे आपका वेबसाइट Google Adsense के लिए approve नहीं हो पाती इसी का सोल्यूशन है Google Discover
Google Discover सितंबर 2018 से ये फीचर मोबाइल पर आया जो user interest के base पर personalized feed दिखाता है – news, blogs, videos। ब्लॉगर्स के लिए goldmine जहां से सभी ब्लॉगर ट्रैफिक बटोरना चाहते हैं
Discover कैसे काम करता है?
Google Discover user की search history, interests के आधार पर उस user को content push करता है जिससे user तक एक feed दिखाता है जिसे Google Discover कहते है |
Website कैसे बनाएं? (Discover)
अगर आपको वेबसाइट बनाना है तो आपको कुछ रुपया खर्चा करना पड़ेगा तब जाके आप वेबसाइट बना सकते है यदि आपके मन सवाल उठा रहा हो कि क्या हम फ्री में वेबसाइट बना सकते है तो हमारा जवाब हो गा बना ल सकते है लेकिन आप कोशिश करे कि होस्टिंग और डोमेन खरीद कर एक अच्छा सा वेबसाइट बनाएं
अगर आपको वेबसाइट बनाने नहीं आता है तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें >>> Blogger पर वेबसाइट कैसे बनाएं? | Free website इसे पढ़ने के बाद आप एक फ्री वेबसाइट बना सकते हैं
Google Discover ऑन करने के Steps
इसके लिए Search Console में property verify करे,verify होने के बाद आपको search console मे sitemap भी बनानी पड़ेगी जिससे google को पता लग पाए कि इसकी स्ट्रक्चर क्या है
फिर आपको क्या करना new tab में जाकर google news खोले और उसमें search करें site:website URL। ऐसा करने आपको google news approval mil जाता है
आपको हर दिन काम से कम 10 पोस्ट रोज करना है जिससे google को मालूम चल जाता है कि ये वेबसाइट active है और उस तरह के वेबसाइट को पुश करता है google और हर दिन ऐसा करने से आपको जल्द ही Google Discover enable हो जाता है
आपको अपने वेबसाइट के हर रोज 10 Web Stories बनाए और उसे web stories में लगाए इससे और ज़्यादा आपके वेबसाइट को ट्रैफिक मिलता है और आपकी कमाई और दो गुना बढ़ जाता है
Website पर traffic कैसे लाएं?
वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए आपने आपको हर रोज अपने वेबसाइट पर काम करना होगा तब जाके आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा वेबसाइट पर traffic लाने का 5 आसान तरीका है जिससे आप ढेरों traffic la सकते हैं
#1.Trending Topics Target करें
Trending टॉपिक को जब आप टारगेट करेंगे तो ज़्यादा से ज्यादा traffic ला सकते है अपने website के लिए क्योंकि trending टॉपिक ज्यादा search होता है जिससे आपका वेबसाइट पर भी दिखता है तो लोग आपके वेबसाइट पर जाएंगे और पढ़ेंगे ताज़ा चीज़ें
#2.Web Stories डालें
आपको ऊपर बह बता चुके है कि Web Stories से भी आपको ज्यादा से ज्यादा traffic मिल सकता है
#3.Social media से
जिस टॉपिक पर आप आर्टिकल लिखे हैं उसी टॉपिक पर आप वीडियो बनाए और social media पर डाले और अपने वेबसाइट का link शेयर कर दें आपको तुरंत 500 से लेकर 2000 से ज्यादा traffic मिल जाएगा ये आपके फॉलोअर्स पर डिपेंड करता है कि आपके पास कितना फॉलोअर्स है
#4.Keyword Research
ऐसे keyword को खोजें जो ज़्यादा दिन तक search किया जा सके जिससे उसी Webpage पर traffic मिलता रहे
निष्कर्ष
दोस्तों हम पूरी उम्मीद करते है समझ गए है कि Google Discover में कैसे अपने पोस्ट को ला सकते हैं और साथ ही ये भी जाने है कि वेबसाइट पर कैसे traffic भी लाएंगे अगर ये जानकारी खुशी हुई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा जो ब्लॉग लिखता हो, धन्यवाद!