Google Discover क्या है इससे आपके वेबसाइट पर क्या असर पड़ता हैं, रिसेंटली मेरी नई वेबसाइट पर Google Discover इनेबल हुआ है और सिर्फ 14 दिन पुरानी साइट पर 22 लाख से ज्यादा ट्रैफ़िक आ चुका है, वो भी लगभग पूरा Discover से।
आज इस पोस्ट में आपसे स्टेप‑बाय‑स्टेप वही पूरा प्रोसेस शेयर कर रहा हूँ, जिससे आप भी अपनी नई वेबसाइट पर Google Discover से ट्रैफ़िक ला सकते हैं और AdSense अप्रूवल ले सकते हैं।
नमस्कार साथियों मेरा नाम है पिंटू कुमार (आर्य), और आज की इस पोस्ट में Google Discover इनेबल करने से लेकर ट्रैफ़िक और AdSense तक का पूरा सिस्टम समझाया जाएगा, इसलिए पोस्ट को अच्छे से पढ़ें और स्टेप बाय स्टेप अनुसरण जरूर करे इसके बाद हमारा वादा है आपका वेबसाइट भी Google Discover से लाखों ट्रैफिक लायेगा|
Google Discover से ट्रैफिक लाने का स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया
#1.ट्रेंडिंग टॉपिक कैसे ढूंढें) (Google Discover जाने के लिए)
Google Discover में आने के लिए सबसे पहली चीज़ है सही टॉपिक चुनना, यानी आपको ट्रेंडिंग टॉपिक पर आर्टिकल लिखने होंगे। ट्रेंडिंग टॉपिक फाइंड करने के लिए सबसे आसान और फ्री तरीका है कि आप Google Trends का यूज़ करें।
- Google Trends ओपन करो और अपनी कंट्री सेलेक्ट करो, जैसे इंडिया।
- “Trending now” सेक्शन में जाओ और अपनी नीश की कैटेगरी चुनो, जैसे Auto & Vehicles, Entertainment, Business & Finance, Gaming, Smartphones वगैरह।
- वहां जो कीवर्ड्स high search volume के साथ दिख रहे हों, जैसे Tesla car price या Tesla Model Y price in India, उनमें से कोई भी कीवर्ड उठाकर उसी पर न्यूज़‑टाइप आर्टिकल बनाओ।
#2.आर्टिकल कि लंबाई और स्टाइल( Google Discover)
Discover के लिए आर्टिकल्स को छोटा, शॉर्ट और क्रिस्पी रखना बेहद ज़रूरी है। जिससे आपके वेबसाइट को Google Discover में जाने की चांस और बढ़ जाती है तो अपने आर्टिकल को थोड़ा अच्छे से कस्टमाइज़ करें|
- हर आर्टिकल को लगभग 300–500 वर्ड्स के बीच रखो, इससे ज्यादा लंबा कंटेंट मत बनाओ।
- छोटा कंटेंट होगा तो यूज़र पूरा या 60–70% से ज्यादा आर्टिकल पढ़ लेगा, जिससे इंगेजमेंट बढ़ेगा और बाउंस रेट कम होगा।
Google को हाई इंगेजमेंट और लो बाउंस रेट से पॉज़िटिव सिग्नल मिलता है और ऐसे आर्टिकल्स को Discover फीड में पुश करने के चांस बढ़ जाते हैं।
#3.टाइटल को सुपर क्रिस्पी बनाओ
Google Discover में Click आने की सबसे बड़ी कुंजी है – टाइटल। टाइटल ऐसा होना चाहिए कि पढ़ते ही दिमाग में curiosity क्रिएट हो और यूज़र को लगे “ये पूरा आर्टिकल पढ़ना पड़ेगा।”
- पावर वर्ड्स, इमोशन, शॉक और curiosity यूज़ करो, जैसे “सातवें आसमान से गिरे OnePlus फोन के दाम” जैसी लाइनें लोगों को क्लिक करने पर मजबूर कर देती हैं।
- दूसरे ब्लॉगर्स के वो आर्टिकल देखो जो पहले से Discover में आ रहे हैं, उनके टाइटल्स को observe करो और उसी pattern पर अपने यूनिक टाइटल बनाना सीखो, कॉपी मत करो।
टाइटल ही वह जगह है जहां से Discover में CTR बनता या बिगड़ता है, इसलिए इस पर अलग से टाइम देना चाहिए n की किसी और की कॉपी करके उसको पेस्ट कर दो |
#4.कंटेंट लिखने में AI का use करें की नहीं
अगर आप एक असल में Google Discover से ट्रैफिक लेना चाहते है और अपनी वेबसाइट को चलाना चाहते है तो आप AI से कोई भी आर्वेटिकल मत लिखवाना, लेकिन हा अगर थोड़ा बहुत किसी चीज की जरूरत पड़ी तो आप थोड़ा बहुत use कर सकते हैं |
#5.इमेज/थंबनेल ऑप्टिमाइज़ेशन (Webpage + Size)
Google Discover में जाने के लिए वेबसाइट की स्पीड बहुत मायने रखती है और स्पीड पर सबसे बड़ा असर इमेज़ेज डालते हैं। अगर आप यदि WordPress use करते है तो अपने WordPress की वेबसाइट पर ज्यादा plugins इंस्टॉल न करे नहीं तो स्पीड में कमी आ सकती है|
- Canva या किसी भी टूल से thumbnail इमेज बनाओ साथियों हम अपने लिए Canva use करते है आप अपने हिसाब से किसी भी टूल्स का उपयोग करके बना सकते है | आमतौर पर PNG या JPG में डाउनलोड होती हैं और 300–400 KB तक भारी होती हैं।
- आर्टिकल thumbnail का साइज 1200 × 628 (या 625/630) पिक्सेल के आस‑पास रखो, क्योंकि Discover में यह recommended dimension है।
हल्की Webpage इमेज से वेबसाइट तेज़ लोड होती है, जिससे यूज़र रुकते हैं और Discover के लिए अच्छे सिग्नल जाते हैं। जो कि ओ पोस्ट डिस्कवर फ्रेंडली बन जाता है |
#6.ज्यादा संख्या में आर्टिकल पब्लिश करें(Google Discover)
AdSense अप्रूवल और Discover ट्रैफ़िक – दोनों के लिए quantity भी बहुत ज़रूरी है। और ये दोनों आपको तब मिलेंगे जब आपके वेबसाइट पर क्वालिटी कंटेंट के साथ क्वांटिटी भी होनी चाहिए तो आप इस दोनों के लिए ज्यादा से ज़्यादा आर्टिकल लिखें|
- शुरुआत में कम से कम 5–6 आर्टिकल रोज़ पब्लिश करने की कोशिश करो और यदि आप रोज 5 से 6 आर्टिकल नहीं लिख पाते है तो आप कम से कम 3 से ज्यादा आर्टिकल पब्लिश होने ही चाहिए
- जब थोड़ा सिस्टम बन जाए तो 10–11 आर्टिकल रोज़ तक भी जा सकते हो, जिससे Google को strong signal मिलता है कि साइट active और regularly updated है।
पोस्ट में सबसे पहले में आपको बताए है कि कैसे हमने 14 पर हमने कैसे। Google Discover फीड में जाने लगा हमारा वेबसाईट ये सब हो पाया हमारे कंसिस्टेंसी के साथ रोजाना 4 से 5 आर्दिटिकल पब्लिश करे के वजह से, और यदि आपकी वेबसाइट नहीं हो रही है तो ये सभी स्टेप का अनुसरण करे आपका भी Google Discover enable हो जाएगा |
#7.एक्सटर्नल ट्रैफिक भेजें (Google Discover)
सबसे ज्यादा दिक्कत होती है तो उसकी जिसकी वेबसाइट नई नई है क्योंकि उसके वेबसाइट पर तो एक भी ट्रैफिक नहीं आती है तो आपका भी नई वेबसाइट पर ऑर्गैनिक ट्रैफ़िक अपने‑आप नहीं आता है, इसलिए शुरू में बाहर से ट्रैफिक भेजना ज़रूरी है।
Traffic भेजने की फ्री सोर्स
- WhatsApp ग्रुप्स और चैनल के माध्यम से ऑर्गेनिक ट्रैफिक भेजे
- Instagram और Facebook की use करे भी आप फ्री में अपने वेबसाइट के लिए ट्रैफिक भेज सकते है | आप अपने सभी सोशल मीडिया पर अपने वेबसाइट का लिंक छोड़ दें
ट्रैफिक भेजने की पेड/हाइब्रिड सोर्स
- Facebook Ads और Google Ads से शुरुआती targeted ट्रैफिक ला सकते हैं लेकिन साथियों आप पेड/हाइब्रिड सोर्स से बच के रहना
Google Discover कई बार देखता है कि यूज़र्स आपके आर्टिकल पर कैसे react कर रहे हैं; अगर external ट्रैफिक भी अच्छा behavior दिखाए तो Discover में आने के chances बढ़ जाते हैं।
#8.Facebook Ads से ट्रैफ़िक कैसे लाएं
Facebook Ads को कॉस्ट‑इफेक्टिव ट्रैफिक सोर्स के रूप में यूज़ कर सकते है और इससे अपने वेबसाइट पर ला सकते हैं| Facebook Ads से वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए Facebook Ads से ट्रैफ़िक सेटअप करना होगा और इसे स्टेप करने के लिए आप इस स्टॉप को फॉलो करे
- Facebook Ads Manager अकाउंट बनाओ और Campaign सेक्शन में जाओ।
- Buying type में Auction रहने दो और Objective “Traffic” सेलेक्ट करो, क्योंकि आपका goal वेबसाइट पर विजिटर लाना हैं।
- Manual campaign setup चुनो ताकि बजट और targeting पर पूरा कंट्रोल रहे|
- Campaign नाम कुछ relevant रखो, जैसे “Project Discover” ताकि बाद में इसका पहचान करना आसान हो सके।
Ad Set सेटिंग्स (बजट, ऑडियंस, लोकेशन)
Ad Set लेयर पर सबसे important सेटिंग्स होती हैं।
- Daily budget: शुरुआत में 200–300 रुपये/day काफ़ी हैं, ज्यादा खर्च ज़रूरी नहीं है; expert होने पर ही बजट बढ़ाओ।
- Schedule: आज से ही या desired date से एड रन करा सकते हो; end date optional रख सकते हो।
- Location targeting: अपने टारगेट सिटी/कंट्री चुनो, जैसे Delhi, Mumbai, Bengaluru, Chennai, Kolkata वगैरह।
- Age: Minimum 18 साल रखो और max age को 45–47 तक लिमिट कर दो, ताकि ज्यादा relevant audience मिले।
- Detailed targeting: Interest वही रखो जो नीश से जुड़े हों – जैसे ऑटोमोबाइल, Tesla, Maruti Suzuki, smartphones, study, finance आदि।
इन सेटिंग्स से कम बजट में भी 500–14,000 तक विज़िट्स का estimate दिखाया गया है, जो Discover के लिए अच्छा initial boost दे सकता है।
Ad Creative और Final Publish
अब Ad level पर actual creative सेट करना होता है। जो आप इस स्टेप को फॉलो कर के सेट कर सकते हैं
- Ad format: Single image या video चुनो; Discover वाले आर्टिकल के thumbnail को image creative की तरह यूज़ करो।
- Destination: Website select करो और उसी article या homepage का URL डालो जहां traffic भेजना है।
- Display link: अपनी वेबसाइट का नाम simple तरीके से दिखाओ।
- Extra buttons (WhatsApp/Instagram) की जगह “None” रहने दो ताकि focus सिर्फ क्लिक और पेज विजिट पर रहे।
सब सेट होने के बाद Publish पर क्लिक करके पब्लिश कर सकते है Ad 15–20 मिनट में review होकर live हो जाता है और ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है।
#9.CTA (आप अपने हिसाब से कस्टमाइज़ करें)
अगर इस पूरे स्टेप‑बाय‑स्टेप प्रोसेस को 4–5 बार प्रैक्टिस करोगे तो Google Discover enable करना उतना मुश्किल नहीं लगेगा, चाहे आपकी वेबसाइट 5 दिन पुरानी हो, 7 दिन या 1 महीना।
अगर इस तरह के और advanced blogging, AdSense और टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी चाहिए तो आप इस वेबसाइट को डेस्कटॉप के ऊपर सेट कर सकते हैं ,एक चीज़ और अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट में जरूर बताएं|
What is Google Discover and How to Optimize for Google Discover SEO? please tell within few days