E-Commerce business कैसे शुरू करें? [2025 में]

E-Commerce business kaise kare दोस्तों आज की पोस्ट कमाल की है क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप E-Commerce business कैसे शुरू कर सकते है और Commerce business से कैसे लाखों कमा सकते है

E-Commerce business

सबसे पहले हम इ-कॉमर्स की परिभाषा को समझेंगे, उसके बाद समझेंगे कि कैसे ईकॉमर्स के बिजनेस के लिए प्लानिंग किया जाता है, कैसे रजिस्ट्रेशन करवाई जाती है कैसे आप वेबसाइट बनाए/बनवाए जाते है, कैसे आप पेमेंट का विकल्प दिया जाता है कंज्यूमर्स को, कैसे लॉजिस्टिक पार्टनर्स ढूंढा जाता है अपने प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुंचाए जाते है मतलब कैसे फाइनल किया जाता है| सभी जानने के बाद आती है|

सबसे जरूरी की कैसे मार्केटिंग करी जाती है ताकि आप अपने बिजनेस को ग्रो कर पायो

E-Commerce

  1. definition (परिभाषा)
  2. planning (प्लानिंग)
  3. resistration (रजिस्ट्रेशन)
  4. creating website (वेबसाइट बनाने की तरीके)
  5. payment option(भुगतान का विकल्प)
  6. logistics partner (courier service)
  7. marketing (विपणन)

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप खुद ई-कमर्स बिजनेस शुरू कर सकते है या फिर किसी के साथ मिलकर शुरू कर सकते हो या फिर आपको जानकारी मिल जाएगी, टूल्स मिल जाएगी आप किसी से अपनी फैमिली से किसी फ्रेंड से करवा सकते हैं

E-Commerce क्या है?(What is E-Commerce)

जब हम प्रोडक्शन या सेवाओं को खरीदते और बेचते है तो उसको Commerse bussiness कह सकते है लेकिन जब हम इंटरनेट के उपयोग करके सामानों मतलब वस्तुओं को खरीदना और बेचना E-Commerce bussiness का कहा जाता है

  • E-Commerce = Electronic+ E-Commerce ये दो शब्द से मिलकर बना है Electronic मतलब internet और Commerce मतलब खरीदना और बेचना होता है
  • E-Commerce को m-commerce और Internet-commerce कहे तो इसमें कोई बुराई नहीं है

अब खुद सोचो, आज के टेक्नोलॉजी के दौर में आपके कही भी है आप बैठे बैठे प्रोडक्ट या सर्विसेस मांगा सकते है

E-Commerse Bussiness के प्रकार है?
  1. B2B (Business to Bussiness)
  2. B2C (Business-to-consumer)
  3. B2B2C (Business-to-business-to-consumer).
  4. B2G (Business-to-government)
  5. C2B (Consumer-to-business).
  6. D2C (Direct-to-consumer).
  7. C2C (Consumer-to-consumer).

अगर आप अपना ई-कमर्स बिजनेस शुरू करना चाहते हो अगर आप अपनी ऑनलाइन स्टोर बनाना चाहते हैं आपका ऑफलाइन बिजनेस है उसको ऑनलाइन लेकर आना चाहते हो तो आपको पता होना चाहिए या नहीं कि इसमें स्कोप कितना है scope है कि नहीं है

E-Commerce Business Scope
  • ज्यादा कमाई
  • ज़्यादा लाभ
  • नौकरी दे सकते है
  • बिज़नेस को बहुत बड़ा सकते है

ई-कॉमर्स बिजनेस का प्लानिंग करें?

अब सबसे पहले आता है बिजनेस का प्लान और बिजनेस का प्लान बनाने के लिए यह स्पष्ट होना चाहिए कि हमारा प्रोडक्ट क्या है,हम क्या बेचना चाहते हैं|

Online E-Commerce Business के लिए आपके पास दो प्रोडक्ट हो सकता है

  1. फिजिकल उत्पाद (physical products)
  2. सेवाएं (Digital Services)

फिजिकल उत्पाद (physical products):- फिजिकल उत्पाद (physical products) वह उत्पाद होता है, जो फैक्टरी बनती है जैसे गारमेंट्स,मोबाइल, चार्जिंग , जूते इत्यादि

सेवाएं (Digital Services):– ये वो सेवाएं है जो सभी के लिए जरूरी होता है | इस तरह के डिजिटल सर्विस को हम वर्चुअल प्रोडक्ट भी कहा सकते है| जैसे:-Ebook,course, podcast, software,

उत्पादों को कैसे चुनें?-ई-कॉमर्स बिजनेस 

  1. पहली तरीका: या तो आपके पास पहले से कोई प्रोडक्ट है जो तुम फिजिकल बाजारों में बेचते हो कि तो मेरा बिजनेस है मैं यह प्रोडक्ट बनाता हूं या बेचता हूं तब तो बहुत ही अच्छा है आप उसको ऑनलाइन लेकर जा सकते हैं
  2. दूसरी तरीका: दूसरी बात ये हो सकता है कि आपके पास प्रोडक्ट नहीं है जिसे आप बेचना चाहते हो तो ऐसे में आप किसी होलसेलर से बात कर सकते है या फिर कोई ऐसे प्रोडक्ट को चुन सकते है जिसका बाजार में बहुत डिमांड है लेकिन उसको ऑनलाइन बेचने वाला कोई नहीं है
  3. तीसरा तरीका :- कुछ लोग मैन्युफैक्चरिंग में बहुत अच्छे होते हैं मार्केटिंग में अच्छे नहीं होते है, तो वो प्रोडक्ट बना रहे है| आप उनसे प्रोडक्ट लेकर अपना brand का लेबल लगा सकते जिसको व्हाइट लेबलिंग कहते हैं और आप उसे प्रोडक्ट की ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते है
  4. चौथा तरीका चौथा तरीका ये हो सकता है कि आप कहे कि अभी मेरे पास तो इन्वेस्टमेंट भी नहीं है कि मैं व्हाइट लेबलिंग करूं या मैं होलसेलर से प्प्रोडक्ट खरीदी तो आप अब डिजिटल प्रोडक्ट प्लान कर सकते हो जैसे eBook, ऑनलाइन कोचिंग, सॉफ्टवेयर इत्यादि
  5. पांचवां तरीका:- एक बिजनेसमैन को जरूरी नहीं है कि प्रोडक्ट बने उसको यह दिमाग चलाना है कि वह प्रोडक्ट्स को कैसे ढूंढे करें| जैसे :- कोई प्रोग्रामिंग में अच्छे है तो कोई मार्केटिंग में तो ऐसे में बिजनेसमैन आपस में टाइप करके बिज़नेस बना सकता है

E-Commerce Business का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

रजिस्ट्रेशन की बात करें तो आप अपने बिजनेस को चार तरीके से रजिस्टर कर सकते हैं

  1. Own proprietorship
  2. Partner Resistration
  3. Private Limited company
  4. Limited Liability partnership
#1.Own proprietorship

शुरुआत में अगर आप अकेले शुरू कर रहे हो तो आप एक सोल प्रोपराइटर के रूप शुरू कर सकते हो sole proprietor मतलब अकेले ही बिजनेस शुरू करने वाला अकेले बिजनेस का मालिक होता है

इसमें कोई खास document की जरूरत नहीं होता है इसको पहले ही दिन से शुरू कर सकते है उसके बाद जरूरत के साथ साथ जब आपका बिजनेस बढ़ रहा हो तो आप बढ़ा सकते है|

#2.Partner Resistration

जब आपका बिजनेस बढ़ जाता है तो आप पार्टनर को भी रजिस्टर कर सकते है

#3.Private Limited company

जब आपका बिजनेस बड़े पैमाने पर बढ़ जाती है तो इन्वेस्टर्स आते हैं रहे है तो आप उसको भी रजिस्टर कर के private limited company बना सकते है|

E-Commerce Business के लिए Certificate

GST

शुरू करने के लिए GST भी ज्यादा आवश्यक नहीं है, लेना चाहते है तो ले लो लेकिन ज्यादा जरूरी नहीं है 20 लाख बेचने के बाद आप GST ले सकते हैं और लेना आवश्यक हो जाता हैं

अब ऐसे ही आपका डिजिटल प्रोडक्ट है जैसे कि आपका eBook, कोई electronic प्रोडक्ट है तो ऐसे में कोई खास सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है

अगर आपके बिज़नेस के लिए Food प्रोडक्ट है तो लाइसेंस चाहिए होगी मतलब आप कौन सा बिज़नेस करना चाहते है उसपर निर्भर करता है

Trademark ™️

अगर आप अपना मैन्यूफैक्चरिंग खोल रहे हो या कोई अपना ब्रांड लॉन्च कर रहे हो तो ट्रेडमार्क जरूरी है कल तक कोई आपका ब्रांड नाम न चुरा ले तो इसके लिए भी आपको Trademark अप्लाई करना होता है

E-Commerce Website कैसे बनाएं?

E-Commerce business करने के लिए आपको वेबसाइट तो चाहिए होती है तभी तो आप अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच सकते है|

  • Website बनाना बहुत ही आसान कम है इसके लिए आपको चाहिए Domain मतलब आपके वेबसाइट का पता(Address) और होस्टिंग मतलब जगह जहां आप अपना डेटा रखने यानी कि ऑनलाइन डेटा रखने का जगह
जरूर बातें:- जहां से भी आप Hosting ले रहे है वो रिलायबल होना चाहिए, भरोसेमंद होना चाहिए क्योंकि आपने बहुत मेहनत से वेबसाइट बनाई है, आपने उसको अपने हिसाब से डिजाइन किया ,market किया,product लिस्ट किए मतलब आपके सपने इसके साथ जुड़े हुए है|
आपका बिजनेस इसके साथ जुड़ा है आपका आय इसके साथ जुड़ा है लेकिन वेबसाइट में बार-बार प्रॉब्लम जा रही है कस्टमर आया प्रोडक्ट ले ही नहीं पा रहा है आप कस्टमर सपोर्ट पर कॉल करते हो कि मेरे ecommerce वेबसाइट में प्रॉब्लम आ रही आपको सपोर्ट अच्छी नहीं मिल रही तो आपकी सारी मेहनत बेकार हो जाती है इसलिए बहुत जरूरी है कि आप अपना Domain और होस्टिंग किसी भरोसेमंद सर्विस प्रोवाइडर से ही लो 

पसंद आपकी आप कही से भी लो लेकिन हमारी तर्क ये है कि आप Hostinger को अनुभव करे क्योंकि हमने अपनी सारी वेबसाइट Hostinger से होस्टेड है|

अगर आप Hostinger पर यहां से जाते है तो आपको additional डिस्काउंट हो जाता है|

आपको Hostinger इसलिए suggest कर रहा हु क्योंकि इसकी प्रीमियम services है, 22*7 कस्टमर सपोर्ट है, कम क़ीमत पर आप इससे होस्टिंग ले सकते है

आप वेबसाइट के हिसाब से चुन सकते है| हमारी तरफ से आपको राय मिलेगा कि आप Premium Web Hosting क्योंकि इस प्लान के अंदर आपको बहुत सारे featurs मिलता होता है

Premium Web Hosting कि खासियत
  • इस hosting को लेने के बाद आपके 100 वेबसाइट को होस्ट कर सकते है, 100 GB कि SSD Storage, महीने का visit भी आपको अच्छे खासे मिल जाता है

वेबसाइट बनाने के तरीक़ा

सबसे पहले आपको Hostinger के ऊपर क्लिक करके होस्टिंगर के वेबसाइट पर जाना है फ़िर आपको नीचे कई तरह के प्लान देखने को मिल जाता है

जो भी प्लान लेना है उसको आप खरीद सकते है| जब आप पेमेंट करने जायेगे तो नीचे आप कूपन code दे देना जिससे आपको 20% का अधिक discount मिल जाता है

भुगतान करने के बाद आपको अपना पासवर्ड देना होता है फ़िर आपको कुछ प्रश्न मिलता है आपको उस प्रश्न का जवाब देते हुए आगे बढ़ना है

जब ये सब हो जाता है तो आपको यहां प्लेटफार्म चुनना पड़ता है तो आपको ऑनलाइन स्टोर बनाना है मतलब ecommerce वेबसाइट बनाना है तो आपको Woo Commerce चुनना है

Woo Commerce चुनने के बाद WordPress Account बनाना होता है WordPress Account बनाने के बाद आपको कुछ बने बनाए theme मिल जाता है उसको ले सकते है बाद में बदल भी सकते है

अब हमें वेबसाइट का नाम मतलब Domain को resister करना होता है , तो अपना domain नाम को चुन के resiter करना है रजिस्टर होने के बाद आपका E-Commerce Website बन जाता है

Website बनने के बाद आपको WordPress का dashboard मिलता है जहां से आप वेबसाइट के सारे काम कर सकते है जैसे – Design, product listing, Menu इत्यादि मतलब आपके वेबसाइट का सारा कंट्रोल आपके हाथ में होता है आप जैसे चाहें बना सकते है|

कुछ लोकप्रिय ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस हैं
  • Flipkart
  • Amazon
  • Myntra
  • Snapdeal
  • Paytm

अब आपकी वेबसाईट बन गई प्रोडक्ट को लिस्ट कर दिया तो अब क्या करना होता है| अगर किसी को प्रॉडक्ट लेना है तो हमको पैसा लेना है, तो लेन देन जरूरी है

भुगतान कैसे लेते हैं?

UPI

शुरू करने वक्त हमें किसी चीज की इंतजार नहीं करनी होती है भुगतान के लिए paytm का लिंक डाल सकते हैं UPI का लिंक डाल सकते हैं| पहले दिन से शुरू कर सकते हैं

Payment Gateway

आप किसी Payment Gateway के साथ टाइप कर सकते है बहुत आसान है वह खुद आपकी हेल्प करते हैं जैस Instamojo,Razorpay,CCAvenue PayU जब आप इस सभी Payment Gateway के साथ जब आप टाइप करते है

Payment Gateway आपको एक लिंक दे देता है जो आप अपनी वेबसाइट पर लगा सकते है जिससे कस्टमर को भुगतान करने का विकल्प बढ़ जाता है| जैसे:- Credit 💳,Debit Card, wallet या फिर UPI कई सारे विकल्प बढ़ जाता है जिससे ग्राहक का भी भरोसा मजबूत रहता है

COD( Cash on Delivery)

COD( Cash on Delivery) के लिए आपकी जो Logistics पार्टनर्स है जो आपका सामान को पहुंचा रहे हैं उनके साथ आपका यह टाइप होता है

E-Commerce Business के लिए लॉजिस्टिक पार्टनर कैसे ढूंढे?

लॉजिस्टिक्स मतलब कस्टमर तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचना डिलीवर करना होता है, खासकर अगर हमारा फिजिकल प्रोडक्ट का काम है t-shirt ,jeans mobile इत्यादि| फिजिकल प्रोडक्ट है तो कस्टमर तक पहुंचेगा कैसे ऑर्डर उसने दे दिया है पहुंचना कैसे है तो यहां पर आता है Logistic पार्टनर

पहले दिन तो आपको खुद प्रोडक्ट को पैक करके कोरियर वाले को बुला सकते हैं करियर के पास जा सकते हैं पहले हमारा प्रॉडक्ट लोगों तक पहुंचा शुरू तो हो

PACK⇒COURIER⇒DELIVERED

भारत में कई लॉजिस्टिक पार्टनर्स है जिनके साथ टाइप कर सकते है Logistics partner

  1. Delivery
  2. Shiprocket
  3. FedEx
  4. Blurdart
  5. DHL

E-Commerce Business का मार्केटिंग कैसे करें?

मार्केटिंग करने के लिए करोड़ों खर्चा करना भी कम पड़ सकता है आप चाहे तो शाहरुख खान को भी ला सकते हो, IPL भी sponserd कर सकते हैं लेकिन

जब कोई शुरू शुरू E-Commerce Business को करता है उसको बहुत कुछ समझ में नहीं आती है कि मार्केटिंग कैसे करनी है सेल कैसे बढ़ानी है और भी बहुत कुछ लेकिन अगर आप इस क्षेत्र में नए नए है तो आप सोशल मीडिया के जरिए मार्केटिंग कर सकते है|

Social media

  • Youtube
  • Instagram
  • Facebook
  • Linkedin

अपने प्रोडक्ट तक ग्राहक को पहुंचने के लिए social media पर वीडियो शेयर कर सकते हैं क्योंकि लोगों तक पहुंचना बहुत जरूरी है

Leave a Comment