LED Bulb Business
LED Bulb Banane Ka Business: हमारा देश पहले से बहुत बदल चुका है अब हमारे देश के कोने कोने तक बिजली पहुंचाया जा चुका है
LED Bulb का डिमांड काफ़ी ज्यादा है सभी जगह LED Bulb का ही उपयोग किया जा रहा है क्योंकि LED Bulb से ऊर्जा की खपत बहुत कम होती है फिलामेंट बल्ब के तुलना में

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं LED यानी ( light emittig diode) लाइट एमिटिंग डायोड मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस की पूरी जानकारी
LED लाइट मार्केट में काफी रंगों में उपलब्ध है सभी जगह LED को प्राथमिकता दी जा रही है
इस बिजनेस को सरकार भी उजाला स्कीम के नाम से बढ़ावा दे रही है और सरकार इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कई प्रकार की योजनाओं के तहत लोन भी दे रही है
LED Bulb क्या होता है?
LED यानी ( light emittig diode) लाइट एमिटिंग डायोड जो बहुत कम वोल्टेज में अधिक प्रकाश करती है जिससे साधारण बल्ब या( CFL)सीएफएल की अपेक्षा एलइडी लाइट अधिक एनर्जी, एफिशिएंट और लॉन्ग लास्टिंग बन जाती है
LED से बिजली की बचत होती है इतनी सारी उपयोगिताओं के चलते बाजार में इसकी मांग बहुत तेजी से बढ़ी है
एलईडी लाइट outdoor , indoor दोनों जगह use होती है इस बिजनेस में कई प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरर किए जाते हैं
LED के प्रकार
- panel light
- surface light
- Tube light
- COB light
- Street light
- Flud light
Street light कैसे बनाए जाते है?
- स्ट्रीट लाइट बनाने के लिए पीसीबी प्लेट्स पर स्टैंसिल की मदद से सिर्फ उन जगहों पर सोल्डर पेस्ट किया जाता है जहां एलइडी लाइट सेट होनी होती है
- सोल्डर पेस्ट लगाने के बाद ऑटोमेटिक चिप माउंटर मशीन से किसी भी प्लेट पर एलइडी लाइट सेट होती है
- इस मशीन के द्वारा सही जगह एलईडी लगे इसके लिए मशीन में विजन सेट करना होता है यह ऑटोमेटिक मशीन सेट एंगल के अनुसार ही एलइडी लाइट सेट करती है
- एलइडी लाइट माउंटिंग के बाद पीसीबी प्लेट को रेफरल मशीन के अंदर हिट दी जाती है
- पीसीबी प्लेट को रिफ्लो मशीन से हिट ना देने पर फिक्स्ड एलइडी लाइट बिखेर सकती है
- एलईडी रिफ्लो मशीन से यह 2 मिनट में पूरी तरह से फिक्स हो जाती है रिफ्लो मशीन एक प्रकार का अवैध है इसके बाद पीसीबी प्लेट के पीछे हिट सिंग कंपाउंड लगाया जाता है
हीट सिंक कंपाउंड क्या करता है?
हिट सिंक कंपाउंड से लाइट बढ़ जाती है और यह हिट सिंह कंपाउंड सालों साल वेट स्टेट में रहता है
हीट सिंक कंपाउंड सूखता नहीं है हीटिंग कंपाउंड पेस्टिंग के बाद पीसी बुकिंग की बॉडी होती है जिस पर स्क्रूड्राइवर से पीसीबी को फिक्स कर दिया जाता है
पीसीबी सेट होने बाद इसमें प्लेट से ड्राइवर कनेक्ट किया जाता है ड्राइवर सेट होने के बाद इसकी क्लीनिंग और टेस्टिंग की जाती है
अब प्रोडक्ट की असेंबलिंग को कंप्लीट करने के लिए इसमें बास्केट और ग्लास लगाया जाता है
बनाने की कैसे सीखे?
LED को बनाने के लिए आपको सीखना जरूरी है अगर हमारी बात मानेंगे तो हम आपको एक सुझाव देंगे कि आप जाकर किसी कंपनी में काम कीजिए मतलब वहां आप ट्रेनिंग भी पूरा कर लेंगे और आप कुछ पैसे भी वहां से काम लेंगे
किसी भी बिज़नस को करने से पहले उसे सीखना बहुत जरूरी है
LED Bulb बनाने के लिए जरूरी सामान
- एलईडी चिप्स
- हीट सिंक कंपाउंड
- प्लास्टिक हाउसिंग
- रिफ्लेक्टर
- प्लास्टिक ग्लास
- कनेक्टिंग वायर
- सोल्डरिंग फ्लक्स
आदि जैसे कॉम्पोनेंट्स का उपयोग होता है रो मटेरियल के रूप में उपयोग होने वाली पीसीबी अलग-अलग प्रोडक्ट के अनुसार हो सकती है
LED Bulb Banane Ka Business – मशीन
बिजनेस में उपयोग होने वाली मशीनरी के बारे में
- लेजर प्रिंटिंग मशीन
- एलईडी पीसीबी असेंबली मशीन
- एलइडी लाइट असेंबली मशीन
- एलईडी रेट्रो मशीन
- कंपोनेंट फार्मिंग सोल्डरिंग मशीन
- डिजिटल मल्टीमीटर
- टेस्टर सीलिंग मशीन
- एलसीआर मीटर
- स्मॉल ड्रिलिंग मशीन
- लक्स मीटर
इतने मशीन लगती है एक उच्च स्तर पर इस बिज़नस को करने के लिए लेकिन अगर आप छोटे स्तर पर कर रहे है तो इसमें से कुछ कम मशीन भी लेकर चालू कर सकते है
LED बल्ब बनाने का बिजनेस – मार्केटिंग
मार्केटिंग की बात करे तो आज के समय में मार्केटिंग करना काफी आसान है गया है जैसे कि Google Advertising , Social Media, banner आदि जैसे विकल्प का उपयोग कर सकते है।
LED Bulb Banane Ka Business – लागत
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए उसमें लगने वाली इन्वेस्टमेंट की जानकारी होना बहुत जरूरी है
LED बिजनेस दो तरह से किया जा सकते हैं पहला लगभग 3 से 5 लख रुपए की लागत में LED असेंबलिंग मैन्युअल मशीनों के साथ शुरू की जा सकती है
दूसरी जिसमें करीबन 15 से 25 लाख में आप ऑटोमेटिक LED मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं जिसके माध्यम से आप अंदाज 50% तक का मुनाफा कमा सकते हैं
LED बल्ब बनाने का बिजनेस – लाइसेंस
बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होती है जो कि इस प्रकार है
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन
- फैक्ट्री लाइसेंस
- टैक्स लाइसेंस
- लेबर डिपार्टमेंट फैक्ट्री लाइसेंस
- ट्रेड रजिस्ट्री
LED Bulb Banane Ka Business – जगह
यह बिजनेस 500 से 5000 स्क्वायर फीट एरिया में शुरू किया जा सकता है एरिया पूरी तरह से आपके इन्वेस्टमेंट और प्रोडक्शन कैपेसिटी पर निर्भर करेगा
LED Bulb Banane Ka Business – बिजली
इस इस कैपेसिटी के प्लांट में लगभग 10 किलो वाट इलेक्ट्रिसिटी लोड की आवश्यकता होती है
LED Bulb Banane Ka Business – मजदूर
इस बिजनेस में लगभग 15 से 20 मजदूर की जरूरत होती है
LED Bulb Banane Ka Business – कमाई
साथियों अगर हम कमाई की बात करे तो आपको भी पता होगा कि आप कैसे मार्केटिंग कर रहे है मतलब आप जितने बल्ब बेचेंगे उतने ही आपको कमाई होगा आपको एक बल्ब पर 40% से लेकर 50% तक मार्जिन कमा सकते हैं
LED Bulb Banane Ka Business – प्रतियोगिता
देखिए चुकी इस बिज़नस का बाजारों में काफी मांग है इसलिए बहुत से लोग पहले से ही इस बिज़नस को चला रहा है और बहुत से करने वाले है तो अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो हम सोच सकते है कि आप भी कुछ ऐसा ही बिजनेस को करने वाले है
LED light का मांग बाजारों में और भी बढ़ जाती जब शादी के समय हो या फिर दीवाली का समय क्यों ये सबसे ज्यादा दिवाली में ही बिकती है
हमारी सुझाव
अगर आप LED बिज़नेस का मैन्यूफैक्चरिंग करना चाहते है तो हम आपको एक सुझाव देंगे कि आप मैन्यूफैक्चरिंग मत कीजिए आप एक किसी कंपनी को से टाइप करके आप रिटेल में बेच सकते हैं
जाते जाते–
जैसा कि हमने आज के इस लेख में जाना है कि आप LED बल्ब का बिज़नस कैसे करेंगे इसको करने के लिए आपको क्या क्या क्या करना पड़ेगा
चुकी आज के समय मेसाभी जगह LED बल्ब का ही उपयोग हो रहा है तो इससे आप अंदाजा लगा सकते है ये बिज़नस कैसा रहेगा
अगर सही ढंग से इस बिज़नस को कर लिए तो आप अच्छा खासा बिज़नेस कर सकते है और बहुत अच्छा पैसे कमा सकते है
बाकी इस लेख से संबंधित हमने आपको सभी प्रकार के जानकारी दिए धन्यवाद!
यह भी पढ़े : Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?