Mobile se paise घर बैठें 1 लाख/महीने कैसे कमाएं?” मोबाइल एक ऐसी चीज है जो अपने आप में एक भूल भुलैया है जिसमें चले गए, खो गई, घूमते रहे पता नहीं कब गए कितने घंटे समय बर्बाद हुए इसके बावजूद भी कोई फायदा नहीं हुआ और यही मोबाइल कुछ लोगों के लिए जरिए है लाखों रुपए कमाने के लिए एक स्कोप है|। तो आज के इस पोस्ट में आपको करने पड़ेंगे

दोस्तों आज का यह पोस्ट व आपके लिए बहुत ख़ास है जिसमें हम आपको बताने वाले हैं 12 ऐसी जानकारी जिसमें से किसी भी एक के ऊपर काम कर लिए तो Mobile se paise कमा सकते हैं| हम जो जानकारी देंगे उसको इंप्लीमेंट करने के बाद आप लाख रुपए से ज्यादा तक earnig कर सकते है
ये जानकारी ऐसी जानकारी नहीं है जिससे आप किसी ऐप को डाउनलोड कर लो आपो पैसे मिलेंगे ये ऐसी जानकारी है जिसमें आपको समय देना पड़ेगा मेहनत करना पड़ेगा
अगर आप Mobile se paise कमाना चाहते घर बैठे अपने तरीके से अगर आप स्टूडेंट है पॉकेट मनी चाहते हैं आप एक अच्छे इनकम का सोर्स चाहते हैं जब के साथ-साथ कमाना चाहते यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है
Mobile se paise कमाने का 12 आसान तरीका
12 ऐसी idea जो Mobile se paise आपके साथ साझा कर रहा हु कोई किसी के लिए बेस्ट होगा तो कोई किसी और के लिए हमारा राय यह होगा कि आप जानो पढ़ो समझो और जो आपके लिए बेस्ट है जब आप तय कर पाए कि यह हमारे लिए बेस्ट है तो उसके बाद उसके अंदर खुस जाओ
Visrtual Assistent
वर्चुअल असिस्टेंट एक टेक्नोलॉजी है जो उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग कामों में सहयोग करती है, जैसे कि जानकारी खोजना, ईमेल भेजना, और सोशल मीडिया पर पोस्ट करना इस तरह काम करती है।
यह एक सॉफ्टवेयर है प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण (NLP) का उपयोग करता है ताकि वह यूजर्स के सवालों को समझ सके और उन्हें अच्छे से अप्लाई करें । वर्चुअल असिस्टेंट आमतौर पर स्मार्टफोन, कंप्यूटर, या अन्य स्मार्ट डिवाइस पर उपलब्ध होते हैं और वे यूजर्स के प्रतिदिन सवालों को आसान बनाने में मदद करते हैं।
वर्चुअल असिस्टेंट के जरिए कमाने के लिए आपको विभिन्न प्रकार की सेवाएँ प्रदान करने की आवश्यकता है, जैसे कि डेटा एंट्री, प्रशासनिक कार्य, ग्राहक सहायता, या सोशल मीडिया प्रबंधन। आपको अपनी विशेषज्ञता के अनुसार एक पोर्टफोलियो तैयार करना चाहिए और क्लाइंट्स को आकर्षित करने के लिए फ्रीलांसिंग प्लेटफार्मों पर प्रोफाइल बनानी चाहिए।
कंटेंट राइटिंग
कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के कई आसान तरीके हैं। आप Upwork या Freelancer जैसे फ्रीलांस प्लेटफॉर्म पर काम करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा, अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लेख लिखकर गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छा खासा income बना सकते हैं ।
सोशल मीडिया पर अपने कंटेंट को प्रमोट करके नए लोगों को जानकारी दिखा कर उसको अपने ब्लॉग पर ला सकते हैं
कौन से स्किल्स चाहिए?
SEO (Search Engine Optimization) :- अगर आप कंटेंट राइटिंग से कमाना का शौक रखते है तो कंटेंट राइटिंग के लिए आपको SEO (Search Engine Optimization) करने अन्ना चाहिए जिससे आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन से सबसे ऊपर आकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते है|
Keyword research :- ये पता करना बहुत जरूरी होता है कि लोगों को कौन सी समस्या है मतलब ऑडियंस क्या सर्च कर रहा है
Readability :- आप हो लिख रहे है उसको ऐसे तरीके से लिखे ताकि उसको पढ़ पाना मुश्किल नहीं हो यूजर्स आसानी से उसे पढ़ें सके |
Structure :- जो भी लिखे उसके लिए एक स्ट्रक्चर बनाए जिससे देखने में अच्छी भी हो और यूजर फ्रेंडली भी ऐसे करने पर यूजर्स आपके ब्लॉग पर समय देते हैं
एफिलिएट मार्केटिंग
एफिलिएट मार्केटिंग से कमाने के लिए आपको निम्नलिखित कदम उठाने चाहिए: पहले, एक निच (niche) चुनें जिसमें आपकी रुचि हो और Competition कम हो।
फिर, उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों या सेवाओं की पहचान करें जो आप प्रमोट करना चाहते हैं। इसके बाद, एफिलिएट प्रोग्राम में शामिल हों और अपनी एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाएं, जहाँ आप अपने टारगेट ग्राहक के साथ प्रोडक्ट साझा कर सकें।
जब लोग आपके द्वारा दिए गए लिंक के माध्यम से खरीदारी करते है, तो आपको कमीशन मिलता है।
Mobile सोशल मीडिया मार्केटिंग
सोशल मीडिया मार्केटिंग वैसी मार्केटिंग होती है से कमाने के कई तरीके हैं, जैसे कि अपने उत्पादों या सेवाओं को प्रमोट करना, ब्रांड एंबेसडर के साथ साझेदारी करना, कंटेंट मार्केटिंग के जरिए ऑडियंस को आकर्षित करना,Sponsored पोस्ट और विज्ञापनों का उपयोग करना, और एफिलिएट मार्केटिंग से लाभ उठाना। इसके अलावा, अपनी फॉलोइंग को बढ़ाने के लिए नियमित और गुणवत्ता पूर्ण सामग्री साझा करना भी महत्वपूर्ण है। अंततः, सही रणनीतियों के साथ, आप सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं।
Mobile से [9:16] वीडियोग्राफी
आजकल शादी में reels भी बन रहे है और साथ साथ स्टोरी भी कवर होती रहे तो शादी को एक एक reels में बनानी है मतलब शादी में वीडियोग्राफी को सोशल मीडिया के हिसाब से बनाना है
सोशल मीडिया के वजह से वेडिंग वीडियोग्राफर की इनकम 5x badh गया है| हमारे देश में शादी बहुत ही जरूरी है और हमारे देश में ही सोशल मीडिया पर अपने को दूसरे को दिखाना भी बहुत जरूरी हो जाता है इसके के वज़ह के एक कमाने का स्रोत भी बन जाता है कि मोबाइल से वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी|
एक बहुत बड़ी रुकावट होती थी कि फोटोग्राफी बढ़िया बनाता है DSLR से लेकिन अब बन रहे है फोन से मतलब फोन से कमाने का तरीका बढ़ रहे है
आपको अगर शादी में जाकर काम नहीं करना है तो आप कंटेंट क्रिएटर के साथ काम कर सकते है जितने भी कंटेंट क्रिएटर वीडियो शूट करते है उसको भी एक सहायक (असिस्टेंट) चाहिए होता है
9:16 वीडियोग्राफी करके पैसे कमाने के लिए आप विभिन्न प्लेटफार्मों पर अपने कंटेंट को साझा कर सकते हैं, जैसे कि YouTube, Instagram
अच्छे कंटेंट के साथ-साथ, आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर ध्यान देना होता है जिससे आपके video पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज़ और इंगेजमेंट मिल सकें।
इसके अलावा, आप ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं या प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करके कमाई कर सकते हैं। अपनी वीडियोग्राफी स्किल्स को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन कोर्सेज का ले सकते हैं|
Mobile से ब्लॉगिंग
ब्लॉगिंग से कमाने के कई तरीके हैं, जिनमें विज्ञापन,एफिलिएट मार्केटिंग और प्रोडक्ट सेलिंग कर के कमा सकते हैं। ब्लॉगिंग के लिए सबसे पहले एक niche चुनना होता है | niche अपने पसंद से चुने जिसमें आपको जानकारी हो और आपको उसमें आपकी रुचि हो।
आप विज्ञापन नेटवर्क जैसे Google AdSense के Google Adx से अप्रूवल लेकर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाकर मोटा पैसे बना सकते हैं। एक बार जब आपकी refrence बन जाती तो आप एफिलिएट भी कर के पैसे कमा सकते है| जिससे उत्पादों की बिक्री पर कमीशन मिलता है।
मोबाइल से सोशल मीडिया मैनेजमेंट
हर दिन लाखों सोशल मीडिया अकाउंट बन रहे है आज के फिल्माया में 500 करोड़ से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स है मतलब एक अलग ही दुनिया बन गई है जिसमें 500 करोड़ लोग है
सभी एंटरप्रेन्योर सोशल मीडिया पर ब्रांड डील करने की कोशिश कर रहे है आप नोटिस कर रहे होंगे | सभी प्रोफेशनल सोशल मीडिया पर प्रेजेंस बनाना चाह रहा और इसकी जरूरत है| इनके पास पैसे है लेकिन इनके पास समय नहीं है और वहीं समय इनके लिए महंगा है जिसकी कीमत आप ले सकते है
बहुत से लोग कहते है सोशल मीडिया मैनेजमेंट के लिए राइटिंग चाहिए,वीडियो एडिटिंग चाहिए,एनालिटिकल थॉट प्रोसेस चाहिए | लेकिन अगर आपको बेसिक आती है काफ़ी है मैनेज करने के लिए| आप इसमें इतना स्कोप है आप स्किल बनाते जाओ पैसा आते रहेंगे
क्लाइंट कैसे ढूंढे (mobile se paise कमाने के लिए)
एक क्लाइंट ढूंढो चाहे हो शुरूआत लेवल पर हो आप उसकी हेल्प करना शुरू कर दिजिए उसको grow करना सीखिए उसी से आपको बहुत सारे क्लाइंट मिल सकते है|
ऐसा भी हो सकता है कि एक क्लाइंट के पास इतना स्कोप हो कि वो आपको मंथली income bhi दे सकता है और ऐसे ऐसे धीरे धीरे सोशल मीडिया मार्केटिंग एजेंस बना सकते हैं
Mobile से eBook Writing
Ebook writing एक digital तरीका है जिसे अपना लिखा हुआ कंटेंट बुक के जैसा पब्लिश कर सकते हैं आप अपने मोबाइल से कंटेंट लिख सकते हो फिर मोबाइल से ही ऑनलाइन प्लेटफार्म है जैसे amazon kindle पर जाकर आप अपने कॉन्टेंट को book के फार्मेट में डायरेक्ट पब्लिश कर सकते हैं
आपने एक बार लिखी ली उसके बाद आपको उसको मार्केट करने की कई सारे प्लेटफार्म उपयोग कर सकते है, सोशल मीडिया भी use कर सकते है एक बार मेहनत करेंगे पैसे लगातार आएगी
तो आप एक ऐसी प्रोबलेम खोजिए जिसको लोग ढूंढ रहे है उसपर एक अच्छी शानदार valuable कंटेंट दीजिए
Mobile से Dropshipng
एक ऐसा तरीका जहां पर आपको प्रोडक्ट रखने की जरूरत नहीं होती कुछ स्टॉक नहीं मैनेज करना कोई वेयरहाउस नहीं चाहिए होता है| इसके लिए बस आपको एक प्लेटफार्म चाहिए और एक सप्लायर चाहिए जब कोई ग्राहक अपने स्टोर पर आके कुछ खरीदता है तो वो ऑर्डर आप किसी को forward कर देते है जो सीधा ग्राहक तक समान पहुंचा देता है|
Dropshipper मतलब आप ग्राहक और सप्लायर के बीच में लिंक होते है यानि कि आपका कम है ग्राहक से ऑर्डर लेना और सप्लायर तक forward करना| इसमें लोग हजारों भी कमा रहे हैं और लाखों भी कमा रहे हैं
Creator बनकर mobile se paise कैसे कमाएं
बहुत सारे इनफ्लुएसर यूट्यूब वीडियो बना रहे है कितने नैनो क्रिएटर हैं कितने मिनी क्रिएटर है बड़ी इंपॉर्टेंट बात यह है की अगर आपके पास मोबाइल है तो आप मोबाइल आपकी सुपर पावर बन सकती है अगर आप फेस से वीडियो बनाना चाहते हो तो कैमरा को उसे करो आप फेस के बिना वीडियो बना सकते हो प्रोडक्ट का रिव्यू कर सकते हो और हजारों से लेकर लाखों तक कमा सकते हैं
E-Commerce
Ecommerce Store पर आप अपने प्रोडक्ट को बेच कर पैसे कमा सकते है शुरू शुरू में आप अपने सोशल मीडिया से शुरू कर सकते है इसके लिए आपको एक ecommerce वेबसाइट बनानी होगी फिर उसके ऊपर प्रॉडक्ट को लिस्ट करने होते है और आपकिसको अपने सोशल मीडिया पर प्रमोट कर के लाखों तक इनकम बना सकते है
आप चाहे तो शुरू शुरू में वेबसाइट से नहीं कर के केवल सोशल मीडिया से कर सकते है और बातचीत के लिए whatsapp कम्युनिस्ट बना सकते हैं | इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास प्रोडक्ट हो आप किसी मैन्युफैक्चर से बात कर सकते है
अगर वेबसाइट से करना चाहते है तो आप ecommerse के लिए hostinger चुन सकते है| पसंद आपकी आप कही से भी लो लेकिन हमारी तर्क ये है कि आप Hostinger को अनुभव करे क्योंकि हमने अपनी सारी वेबसाइट Hostinger से होस्टेड है|
अगर आप Hostinger पर यहां से जाते है तो आपको additional डिस्काउंट हो जाता है|
Online Coaching करके mobile se paise कैसे कमाएं
आज से कुछ समय पहले केवल एक classroom था एक टीचर थे लेकिन आज इंटरनेट के वजह से आप ऑनलाइन teaching कर सकते है| अगर कोई इंडिया है या देश के किसी कोने में है और वो कुछ सीखना चाहते हैं तो आप किसी को भी सिखा सकते हैं
Drop Servicing करके mobile se paise कैसे कमाएं
ड्रॉप सर्विसिंग एक ऐसी सर्विस है जिसमें अगर आपको कुछ नहीं आता है और आप उस काम को दूसरे से करा देते है इसी को ड्रॉप सर्विसिंग कहते है
जैसे किसी को वेबसाइट चाहिए और आपको वेबसाइट बनाने नहीं आते और आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते है जिसको वेबसाइट बनाने आता है तो आप ग्राहक और डेवलपर के बीच एक “एजेंट” बनकर कमाई कर सकते हैं
निष्कर्ष – Mobile se paise
Mobile se paise कमाने के सभी के सभी जानकारी आपसे हमें पूरी उम्मीद है कि आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी और जानकारी हम आपको इसीलिए दिए है ताकि आप भी किसी भी तरीक़े से ऑनलाइन कमाने का कोई स्रोत बना पाए| धन्यवाद!