Online पैसें कमाने वाला ऐप | Paisa Kamane Wala Apps

Paisa Kamane Wala App: नमस्ते दोस्तों, सभी कोई पैसा कमाने की सोच में डूबी है कि कैसे पैसे कमाएं जाए और ये सोचकर लोग इंटरनेट पर आकर सर्च करते है Paisa Kamane Wala App तो अगर आप भी उन सभी में से है तो आज हम “Paisa Kamane Wala Apps” के बारे में बताएंगे जिससे आप भी घर बैठे अपने मोबाइल से रियल पैसे कमा पाएं

Paisa Kamane Wala Apps

रियल Paisa Kamane Wala Apps के लिए आपको इस पोस्ट को पूरी तरह से पढ़ें फिर आपको जो ऐप अच्छी लगे उससे कमा सकते है| इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे Paisa Kamane Wala Apps के बारे में बताएंगे, जिनके माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं।

नोट:- इस पोस्ट में किसी भी तरह की गैर थर्ड पार्टी ऐप की बात नहीं करने वाले है न कि किसी प्रकार की गलत जानकारी दी जाएगी इसलिए आप पूरी लेख पढ़ें|

जो भी तरीका बताया जाता है उसपर आपको करके ही कमा सकते है बिना किसी प्रकार के काम किए आप नहीं कमा सकते इसमें , सर्वे जॉब्स, वर्क फ्रॉम होम जॉब्स और डाटा एंट्री जॉब्स जैसी काम मिल सकती हैं| आप इन कार्यों को घर बैठे आराम से कर सकते हैं और कमा सकते हैं

Online Paisa Kamane Wala App

Apps का नामकैसे कमाते हैं?
EarnKaro App Affiliate marketing
WinzoGame खेलकर
UpstoxRefer कर के 
Fiverr फ्रीलांसिंग करके
InstagramReels बनके
Facebook Facebook page से
YouTube Video बनाकर
CanvaGraphic Designing करके
Dream 11Team बनाकर
A23Game खेलकर
FieWinGame खेलकर 
WinzoGame खेलकर
YsenseSurvey करके
notes GenNotes बनाकर
Paytm first game Game खेल कर 
Roz DhanGame खेल कर
Angel OneRefer करके
GrowwRefer करके
MeeshoProduct बेचकर
Shutterstockफोटो बेचकर

EarnKaro

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए ये आपको बहुत ही पॉपुलर app है| ये इस के जरिए आप पैसे कमा सकते है यह ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छे एफ़िलिएट मार्केटिंग प्लेटफ़ॉर्म है। EarnKaro से जुड़ना बिल्कुल मुफ़्त है और इसके लिए किसी भी इनवेस्टमेंट की ज़रूरत नहीं है।

EarnKaro से कमाने के लिए आपको ऐप डाउनलोड करना होता है फिर आप साइन अप कर के काम करना शुरू कर सकते है और फिर amazon, meesho,Myntra, Flipkart और टॉप नेटवर्क पर एफिलिएट लिंक शेयर करके कमाना शुरू कर सकते

आप एफ़िलिएट के लिए ऐसे प्रोडक्ट चुने जो आपको अच्छी खांसी कमीशन मिल सके

Winzo

Winzo App Se Paise Kaise Kamaye 2025: आपने इंटरनेट पर Winzo एप के बारे में जरूर सुना होगा। की winzo app पर games खेलकर रियल पैसे कमाए जाते होंगे अगर इस तरह से सुने होंगे तो रियल बात है कि विंजो app per game खेला जाता है और पैसे कमाए जाते है। आज इस लेख में हम Winzo एप के बारे में बात करने वाले हैं।

Winzo एक ऑनलाइन रियल पैसा कमाने वाला गेमिंग ऐप है, जो आपको घर बैठे Real Money कमाने का मौका देता है। आपको यहां इस प्लेटफार्म पर आप 100 से भी अधिक रियल मनी अर्निंग गेम्स दिए गए है आपको जो गेम को आप पसंद आता है उस गेम को खेल कर में जीत कर आप खूब पैसा कमा सकते हैं।

जब आप winzo app पर new यूजर्स बनाते है तो आपको 550 रूपए का ज्वाइनिंग बोनस मिलता है जिससे आप game खेलना शुरू कर सकते है

Upstox

Upstox ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप है जहां आप ऑनलाइन ट्रेडिंग करके पैसे बना सकते है या फिर आप किसी भी कंपनी में आप शेयर होल्डर बन सकते हैं

Upstox इंडिया की एक ब्रोकरेज कंपनी है जो अपने यूजर्स को ऑनलाइन ट्रेडिंग करने और इन्वेस्टमेंट करने की सुविधा देती है| Upstox से पैसे कमाने के लिए आपको डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है उसके बाद आप ऑनलाइन ट्रेडिंग,शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी और अन्य वित्तीय उत्पादों में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं।

Fiverr

Fiverr एक फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म है जहां पर आप अपनी सर्विस किसी और को बेचते है और आप जिससे अपनी सर्विस बेचते है उससे आप अपने सर्विस के अनुसार चार्ज कर सकते है|

फ्रीलांसिंग की क्षेत्र में कमाई का बहुत ही बड़ा स्कोप है आज भारत में इस स्कोप का बहुत बल्तेजी से बढ़ोतरी हो रही है

फाइवर (Fiverr) एक डिजिटल मार्केटप्लेस है जहां फ्रीलांसर्स अपनी सर्विस का एक पोर्टफोलियो बनाती है, जिसे “Gigs” के रूप में जानी जाती हैं जिससे क्लाइंट आपसे संपर्क करते है । ये एक Gigs-आधारित सिस्टम पर काम करता है,

Instagram

आज के समय में आप Instagram का प्रयोग करके बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं, इस प्लेटफार्म से पैसे कमाने की खास बात है कि आपके मन में जितने पैसे आ रहे हैं यहां पर आप उससे कई गुना तक पैसे कमा सकते हैं, यही कारण है कि आजकल हर कोई Instagram Creator या Influencer बनने के लिए कार्य कर रहा है।

Instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां पर आप लोगों से जुड़कर अपनी खुद की ब्रांडिंग कर सकते हैं,किसी प्रोडक्ट की कर सकते या फिर आप स्पॉन्सर भी कर के खूब सारे पैसे कमा सकते हैं

Facebook

Facebook को कौन नहीं जानता है पूरी दुनियां facebook चलती है, ये सोशल मीडिया प्लेटफार्म जहां पोस्ट, video शेयर कर सकते हैं और आप लोगों के अपनी पहचान बना सकते है

सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली प्लेटफार्म Facebook है जो लगभग सभी कोई उपयोग करते हैं आप यहां facebook page बनाकर फिर फिर आपको हमेशा facebook page पर अपडेट रहना पड़ता है फिर जब आपके पेज पर 10,000 फॉलोवर हो जाता है तो आप उसको मॉनिटाइज करा के ad के जरिए खूब सारे पैसे बना सकते है

Ads के अलावा अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है, तो आप फेसबुक का इस्तेमाल करके एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है | बहुत सारी कंपनी आपको एफिलिएट प्रोग्राम का विकल्प देती है है| amazon, Hostinger, flipkart,

YouTube

अगर किसी को पैसे कमाने की बात आती है तो सबसे पहले Youtube का नाम आता है भले आप किसी और पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में नहीं जानते है लेकिन आप यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते हैं ये आप भली भांति जानते हैं|

ये सब जानते है फिर भी आपके जानकारी के लिए बता दे कि यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जहां आप एक चैनल बनाते है और उसपर 1000 सब्स्क्राइबर और 4k watch time complete कर लेते है तो आप अपने चैनल को मॉनिटाइज करके ads के जरिए कमा सकते हैं

Youtube पर आप किसी प्रोडक्ट की review करके भी पैसे कमा सकते है आप स्पॉन्सर भी कर सकते है|

Canva

Canva एक ग्राफिक डिजाइनिंग प्लेटफार्म है जहां आप तरह तरह के ग्राफिक डिजाइन कर सकते है infographic भी बना सकते है और इससे पैसे कमाने की तो बात ही मत करो इससे कई तरीके से पैसे बना सकते है , जैसे किसी यूट्यूब थंबनेल बनाकर आप फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म पर इसकी सर्विस दे सकते है, अगर आप अच्छे ग्राफिक डिजाइनर बन जाएंगे तो आप टेम्पलेट भी बनाकर Canva पर ही बेच सकते है

canva से आप t-shirt printing business भी कर सकते है जो कि आजकर मार्केट में इसकी खूब डिमांड है और आप चाहे तो Canva पर ग्राफिक डिजाइन करके सोशल मीडिया पर मार्केटिंग भी कर सकते है|

Dream 11

Dream 11 Se Paise Kaise Kamaye: आपने सोशल मीडिया या फिर जब भी आप मैच देखते होंगे tv पर तो वहां पर कई बार Dream 11 का विज्ञापन देखने को मिलता है, जिसमें ये बताया जाता है कि आप इस फैंटेसी ऐप पर टीम बनाकर करोड़ो रुपये का ईनाम जीत सकते है।

ये जो विज्ञापन देखते है ये सच है आप टीम बनाकर आप करोड़ों रुपए का इनाम जीत सकते है लेकिन अब सवाल यह आता है कि Dream 11 Se Paise Kaise Kamaye?

Dream 11 भारत का एक सबसे ज्यादा प्रसिद्ध फैंटेसी ऐप है जिसपर आप Cricket, फुटबॉल , बॉलीबॉल और Hockey जैसे कैटिगरी में टीम बना सकते और आपको वहां पर आपकी की कौन सा प्लेयर् कितने point दिए दिखाते रहता है| ड्रीम11 यह एक बिल्कुल सुरक्षित ऐप है जिससे आप अपने प्वाइंट के हिसाब से रियल ईनाम जीत सकते है।

A23

a23 एक गेमिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं बहुत सारे लोगों को गेम खेलने में खूब मन लगता है तो ये app आपके लिए है जो game खेलकर पैसे कमाने चाहते हैं|

इस एप पर आपको बहुत सारे game मिल जाता है ताश पते खेलने वाले rummy जैसे game खेलते हैं A23 प्लेटफार्म सुरक्षित है। अगर आप भी गेम खेलने में रुचि है तो आप इस इस app को डाउनलोड कर के कमाना शुरू कर सकते हैं

FieWin

FieWin एक गेमिंग प्लेटफार्म है जहां आप अंदर बाहर, bubble और भी रेलतरह के गेम मिल जाते है जिसको आप खेलकर रियल पैसे कमा सकते है इसको इसमें हम खुद कमाए है लगभग 2 हजार तक आप चाहे तो पहले दिन से कमा सकते है लेकिन हो सकता है कि आपको पहले दिन इसके सभी गेम को सीखने में लग सकते हैं है

आप इस गेम को Fiewin App अन्य ऐप की तरह ही गेम खेलने का एक जरिया है जहां आप खेलकर लाखों रुपए तक कमा सकते है।

आप इस गेम को fiewin के ऐप या वेबसाइट दोनो जगह खेल सकते है। fiewin पर आपको अलग अलग गेम देखने को मिलेंगे, आपको जिसमें रुचि हो वो आप खेल सकते है और इससे रियल पैसे जीत कर रियल कैश निकाल सकते है।

Winzo

Winzo game ke bare me कौन नहीं जानता है सभीबको पता है कि इस ऐप से गेम खेलकर पैसे कमाए जाते है तो ये बात सच है कि इस ऐप से कमाई जाती है वो भी गेम खेलते हुए इसमें आपकी रुचि भी बढ़ता है और आपको किसी तरह का कोई दबाव नहीं रहता है

भारत winzo को भारत का सबसे ज्यादा पॉपुलर app kaha जाता है जहां आपको Ludo, आदि बहुत सारे गेम मिल जाते है जिससे अपनी पार्ट टाइम कमाने का स्रोत बन सकते हैं

Ysense

ySense एक सर्वे प्लेटफार्म है जहा आपको कुछ टास्क दिए जाते है उसको पूरा करने आप इस ऐप से पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको ySense पर आपको एक अकाउंट बनाना पड़ता है जहां आपको टास्क दिए जाते हैं

ySense एक Global Online Community है जो लोगों को ऑनलाइन माध्यम से पैसा कमाने के कई तरीके उपलब्ध कराती है। इसके जरिए आपको Paid Online Survey,Micro Tasks जैसे कई कार्यों के माध्यम से पैसा कमाने की मौका देती है।

notes Gen

अगर आप स्टूडेंट्स है और आपको site income hustle चाहिए जिससे आपकी पॉकेट खर्चा निकल सके तो आप notes gen se paise कमा सकते है वो भी अपने मर्जी से बिना किसी दूसरे को को किए बिना

notes Gen पर आप अपने हीं नोट्स का फोटो बेचना है मतलब आपको दूसरा कोई कम नहीं करना बस आप जो पढ़ते है या अपने अपने सब्जेक्ट का जो नोट्स बनाते है उसको अपलोड करना है और पैसे कमाने है

Paytm first game

Paytm first game भी एक गेमिंग प्लेटफार्म है जो आपको Paytm app पर ही मिल जाता है और आप वा गेम खेलकर पैसे कमा सकते है|

Paytm first game पर आपको अलग-अलग प्रकार के Games मिल जाती हैं खेलने के लिए जैसे कि Rummy, Fantasy Sports, Puzzle games आदि

अगर आप अधिक कामना चाहते है इस ऐप से तो आप इस ऐप को अपने friends के साथ साझा करके पैसे कमा सकते है जिसमें refer करने पर अच्छे खासे इनकम कर सकते हैं|

Roz Dhan

Roz Dhan एक पॉपुलर प्लेटफार्म है जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं |

Roz Dhan से आप गेम खेलकर, news पढ़कर,video देखकर और भी छोटे छोटे काम जैसे टास्क को करके पैसे कमा सकते हैं. Rozdhan App को जितने दोस्तों के साथ रेफर करते है आप उस हिसाब से और अधिक काम सकते हैं

इस ऐप में जैसे ही आप टास्क पूरा करते है आपको डायरेक्ट पैसे नहीं मिलते है आपको coin मिलता है जिसको आप रुपए में बदल सकते हैं और फिर आप अपने paytm, phonepe या किसी भी UPI में ले सकते है

Angel One

Angel One भी एक ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप है जैसे हमने upstox के बारे में बात किए है ठीक उसी तरह का जहां आप ऑनलाइन ट्रेडिंग करके पैसे बना सकते है या फिर आप किसी भी कंपनी में आप शेयर होल्डर बन सकते हैं

Angel One पर आप daily trading करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है| अगर आपको ट्रेडिंग नहीं आती है तो आप ट्रेडिंग शुरू मत करे क्योंकि हो सकता है आपको इसमें बहुत बड़े नुकसान भी भी सहना पर सकता है

नोट :- किसी भी ऐप से ट्रेंडिंग करने के दावे हम नहीं करते है कि आप इस पर ट्रेडिंग कर के कमा सकते है कमा तो सकते है लेकिन इसमें रिस्क है तो आपने अपने रिस्क पर ट्रेडिंग करें इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं होगी

आप इस ऐप के माध्यम से किसी भी कंपनी का स्टॉक खरीद सकते है और उस कंपनी का शेयर होल्डर बन सकते हैं और आप इनवेस्टिंग करना सिख सकते हैं

Groww

Groww भी upstox और angle one के जैसे ही प्लेटफार्म है जहां आप ट्रेडिंग करते है और इनवेस्टमेंट सीखकर किसी कंपनी का शेयर गोल्डर बनाते है और आप इससे लाखों से लेकर करोड़ों रुपए कमा सकते हैं लेकिन इसमें मोटा पैसा कमाने के लिए बड़े रिस्क लेना पड़ता है

Meesho

Meesho एक इंटरनेट कॉमर्स प्लेटफार्म है जहा आप प्रोडक्ट को बेच सकते हैं या फिर रिसेल करके भी कमा सकते है ये आपको कमाने का बहुत ही बढ़िया मौका देता है| Meesho एक इंडियन E-commerce platform है जहां ज्यादातर इस प्लेटफार्म पर प्रॉडक्ट resell करते है|

अगर आप एक मैन्युफैक्चर है और आप सोचते है ऑनलाइन पाने प्रोडक्ट को बेचने के लिए तो आप सही सोच रहे क्योंकि सभी कोई ऑनलाइन मार्केट कर के अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं|

निष्कर्ष -Paisa Kamane Wala Apps

दोस्तो आज हमने Paisa Kamane Wala Apps की पूरी जानकारी दी है जिससे आप भी घर बैठे पैसे कमा सके तो अगर आपने पुरी पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ें होंगे तो आपको पता चल गया होगा | तो हमें पूरी उम्मीद है कि आप ये जानकारी लेने के बाद किसी और पोस्ट को पढ़ने की जरूरत नहीं।

नोट:- किसी भी apps से पैसे कमाने के लिए आपको या तो समय देना पर सकता है नहीं तो आपको इंवेस्टमेंट करने पड़ेंगे तभी आप ऑनलाइन भी पैसे कमा सकते हैं

FAQs-Paisa Kamane Wala Apps

रियल पैसे कमाने वाला ऐप

रियल पैसे कमाने वाला ऐप है EarnKaro, यूट्यूब , facebook, instagram, इन apps के द्वारा आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.

गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप

गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप है Paytm first game,Winzo,FieWin

Leave a Comment