Performance marketing क्या है?और कैसे सीखे| KPI और KRAs में प्रदर्शन

Performance marketing“आज इस पोस्ट में एक ऐसा जानकारी लेने वाले है जिसकी डिमांड अभी मार्केट में बहुत ज्यादा है – Performance Marketing।

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीख रहे हैं, जॉब पर है या फ्रीलांसिंग करना चाहते हैं, या अपनी कंपनी के लिए रिज़ल्ट‑driven कैंपेन चलाना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ख़ास है।

नमस्ते, मेरा नाम पिंटू कुमार मै पिछले 4 साल से मार्केटिंग के फील्ड में काम कर रहा हूं जिससे हमको जानकारी मिलती रहती है कि कब कौन सा skills अभी मार्केट में चल रही है और किस चीज की अभी सबसे ज्यादा डिमांड है| तो आज हम बात करेंगे Performance marketing की

Performance Marketing क्या है?

डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को ऐसे तरीके से यूज़ करता है, जिसका असल फोकस सिर्फ और सिर्फ रिज़ल्ट्स पर होता है और वहीं पर यह परफॉर्मेंस मार्केटिंग है सिर्फ रिज़ल्ट रिजल्ट्स और रिच नहीं देखता है |

  • Leads
  • Sales
  • Qualified Leads Revenue
  • Profit / ROAS

ये सब पर ध्यान देता है, यानि कितना पैसा लगाया और बदले में बिज़नेस को कितना पैसा वापस आया – यह पूरी गेम परफॉर्मेंस मार्केटिंग की है।

Digital Marketer कौन होता है?

आजकाल जिसने भी थोड़ा बहुत थोड़ा बहुत Google Ads, SEO, YouTube, या Facebook Ads सीख ले रहा है, वो खुद को डिजिटल मार्केटर बोल देता है, लेकिन असली सेंस में डिजिटल मार्केटर वो है जिसे अलग‑अलग डिजिटल चैनल्स की समझ हो, जैसे

  • Google Ads
  • Facebook / Instagram Ads
  • SEO
  • Email Marketing
  • YouTube Marketing
  • Website / Landing Pages
  • Analytics

जिसको इस सभी कि जानकारी है असल में उसे एक डिजिटल मार्केटर कहा जा सकता है|

Performance Marketer कौन होता है?

परफॉर्मेंस मार्केटर वही डिजिटल मार्केटर है जो नंबर और डेटा को देख कर sales, revenue और प्रॉफिट सभी को देखता है वहीं Performance Marketer होता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top