Video Editing
नमस्कार दोस्तों! मैं पिंटू कुमार पासवान, स्वागत है आपका आज के इस Video Editing के article मे जहां आज हम बात करेंगे – बिना किसी नॉलेज के Video Editing कैसे शुरू करें और इसमें Expert कैसे बनें?
(अक्सर लोग बोलते हैं – “भाई, हमें वीडियो एडिटिंग की बिलकुल भी समझ नहीं है, कहाँ से शुरू करें?”देखिए, कोई भी कुछ भी सिख के नहीं आता है हर कोई शुरू से ही सीखता है)
Video Editing क्या है?
Video को इस तरह Edit करो कि वो कोई story बताए, emotion दिखाए या information शेयर करे। ये आप भी जानते है|
Process:- वीडियो लो, बेकार parts काटो,Transitions और Effects लगाओ, Audio एडिट करो और फाइनल वीडियो Export कर दो|
Video Editing के लिए software
Video Editing के लिए सॉफ्टवेयर चाहिए तो अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो Adobe Premiere Pro बहुत ही बढ़िया रहेगा क्योंकि ये कभी परफेक्ट होगा video editing के लिए और यदि , और आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं तो आप मोबाइल भी बहुत अच्छे स्लितर का video editor ban सकते है और मोबाइल के लिए आप उपयोग करे VN App।
Adobe Premiere Pro आपको Adobe की वेबसाइट से मिलेगा, VN Play Store पर।
video editing शुरुआत कहां से करें?
मोबाइल से:- आपके पास फोन है तो VN ऐप में मास्टरी कर सकते है, वन बहुत ही पॉपुलर है और क्लाइंट की डिमांड भी इसकी ज्यादा है।
लैपटॉप से :- Premiere Pro के साथ After Effects भी सीखो, ताकि एनिमेशन वाली एडिटिंग में एक्स्ट्रा पैसा मिल सके।
Cutting, Trimming, Transition की besic जानकारी
Trimming :- वीडियो के एंड से जब कुछ unwanted part हटाया जाता है तो उसको Trimming बोला जाता है
Cutting :- video के बीच से कोई हिस्सा हटाया जाता है तो उसको Cutting बोला जाता है
Transition :- video को जब एक सीन से दूसरे सीन पर smoothly ऐसा बनाया जाता को देखने में काफ़ी perfection लगती है ; जैसे fade, dissolve, zoom आदि।
Video Editor का रोल
Video Editing सिर्फ ट्रिम, इफेक्ट्स, या ट्रांजिशन लगाना नहीं है। सही एडिटर वह है जो Storytelling, Communication, और Emotion को वीडियो के ज़रिए लोगों तक पहुँचाता है।
Software की जानकारी सिर्फ एक हिस्सा है — सबसे ज़रूरी है कि आप Storytelling को वीडियो में कैसा ढालते हैं, यही आपकी टैलेंट है।
वीडियो एडिटिंग की 6 मुख्य हिस्सा
सेमेस्टर | फोकस | क्या सीखें |
1. | Graphic Design | फोटो एडिटिंग, shape, पेन टूल, कलर, ब्राइटनेस, टेक्स्ट, डिजाइन, कंपोजिशन, रेजोल्यूशन, वेक्टर-पिक्सल आधार |
2. | Editing + Audio | Premiere Pro सीखें, वीडियो एडिटिंग, Audio Editing, Sound Design, Adobe Audition |
3. | Motion Graphics | After Effects से Motion Graphics व Animation, Lower thirds, Data Visualization |
4. | VFX + 3D | After Effects में Rotoscoping, 3D Tracking, Chroma Key, Blender basics सीखें |
5. | AI Tools | GenAI tools जैसे ChatGPT, Midjourney, RunwayML, Firefly, आदि का सही इस्तेमाल, Core + AI Skills पैरल्लल बढ़ाएँ |
6. | Niche Special | एक Niche चुने (weddings, documentaries, product ads, reels/vlogs), Trends/Styles रिसर्च करें, Portfolio तैयार करें |
Video editing सीखने के साथ पोर्टफोलियो बनाएं
जब आप Video editing अच्छे से सिख जाते है तब आपको उसपर काम करना होगा तो आप इसके लिए पोर्टफोलियो बनाएं क्योंकि पोर्टफोलियो बनाएंगे तो आपके पास क्लाइंट भी मिलेगा और आपके काम के बारे में लोगों को पता भी चलेगा |
Fiverr पर पोर्टफोलियो बनाएं और Video editing से पैसे कमाएं
Fiverr एक फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म है जहां दुनियां भर के फ्रीलांसर अपनी सर्विस देके पैसे कमा रहे तो आप भी जाएं और कमाई का एक स्रोत बनाए |
** Fiverr से पैसे कमाने के लिए इस पोस्ट को क्लिक करके जरूर पढ़ें 👉 Fiverr Data Entry Job 2025(Fiverr से पैसा कैसे कमाएं)
Video editing से कैसे कमाएं?
Video editing आने वाले Future में लगभग 5 Billion Dollar की Industry बनने वाली है क्यूंकि आजकाल ज़्यादा तेज़ी से बढ रही सभी कोई अपनी सर्विस video के माध्यम से देना चाह रहा है
video editing से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे तरीके हैं आप खुद एक इनफ्लंसर बन सकते हैं या फिर किसी news एजेंसी के लिए कम कर सकते हैं जो कि आपको लाखों रुपए हर महीने का देगा|
वीडियो एडिटिंग का बड़ा मार्केट:- वीडियो एडिटिंग इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है, एजेंसियां खुल रही हैं और प्रोफेशनल एडिटर्स से मांग लगातार बढ़ रही है।मैंने इस वीडियो के लिए तीन अलग-अलग बजट पर एडिटर्स को काम दिया, और उनके काम का विस्तार से मूल्यांकन किया।