Website banane ka tarika hindi me

Website बनाने का और वेबसाइट से कमाने का Skills बहुत पुराना है इसलिए हम Pintu Arya “WP-Devoloper” इस पोस्ट में आपको हर चीज बताने वाला हूं

आज के इस डिजिटल दौर में सभी कोई अपना प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने में लगी है सभी कोई चाह रहा है अपने प्रोडक्ट या बिज़नस या फिर कुछ भी हो सकता है जैसे आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो ये भी एक वेबसाइट है

वैसे आजकल ऑनलाइन शॉपिंग तो हर कोई करता है और कभी ना कभी हम इसकी जरूरत भी पड़ जाती है और जब से लॉकडाउन लगा है हमने से ज्यादातर लोग अपनी जरूरत की चीज ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए ही मंगा रहे थे

Website

वेबसाइट क्यों बनानी है इससे आपको क्या फायदे हो सकते हैं हमारा अनुभव हमने Website से क्या कमाया है क्या गंवाया हु, आप Website कैसे बना सकते हो, आप वेबसाइट से पैसे कैसे कमा सकते है कमाने के तरीक़े कौन कौन से है, आप गलतियों से कैसे बचेंगे सब कुछ आपको इस पोस्ट में पता चलेगा

Website से घर बैठे पैसा कैसे कमाए कितने तक कमा सकते है 10,000 से लेकर 1 लाख इससे भी ज्यादा का हर महीने काम सकते है ये निर्भर करता है आप कितने मेहनत कर रहे है

आपको पता चलेगा कि कितना बड़ा स्कोप इस डिजिटल होती दुनिया में वेबसाइट के ऊपर है इस दुनिया में पहली वेबसाइट tim berners lee ने बनाई थी

वेबसाइट बनाने से पहले आपको ये जानना जरूरी होगा कि वेबसाइट क्या होता है

वेबसाइट क्या है?

वेबसाईट को आप एक ऑनलाइन दुकान जहां पर आप अपने सर्विस, बहुत सारे प्रकार के page रखे होंगे जिनको हमलोग वेबपेज कहते है ये www (world wide web) है

वेबसाइट डोमेन नाम और सर्वर को कनेक्ट कर देने से बनता है जहां आप अपना डेटा को लाइव लोगों तक किसी ब्राउज़र या सर्च इंजन के द्वारा पहुंचा सकते है

इसी वजह से सभी बिज़नस को एक वेबसाइट चाहिए तो आज हम “Website banane ka tarika” एक एक करके जानेंगे

जरूरत, आप वेबसाइट क्यों बनाना चाहते है?

आपको कोई एक vision लेकर वेबसाइट को बनाने चाहिए क्योंकि वेबसाइट के लिए चाहिए एक vision ताकि आप किसी ग्राहक को या फिर आपसे जो लोग जुड़े है उसको अच्छा से अच्छा सर्विस दे सके

अपना अनुभव

2020 से हमने वेबसाइट को समझना शुरू किया यूट्यूब पर भी गए बहुत सारे यूट्यूब चैनल पर भी काम किए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ यूट्यूब से फिर हमने वेबसाइट के किए चीजों को समझना शुरू किया

पहले हमने ब्लॉगर पर बहुत सारे पोस्ट लिखना शुरू किया ये सोचकर कि हम भी ऑनलाइन पैसा कमाएंगे 2020 से ही मगर किसी भी एक ब्लॉगर वेबसाइट पर टिक नहीं पाए

उसके बाद हमने ऑर्टिकल बेचबकर 6 महीने तक कमाए फिर हमने सोचा हम दूसरे से न बेचकर हम खुद का एक वेबसाइट बनाएंगे

फ़िर हमने एक website बनाई Thehindustanvoice. Com इस वेबसाइट से हमने वर्डप्रेस पर वेबसाईट बनाई फिर हमने यहां बहुत सारे पोस्ट लिखे शुरू शुरू में बहुत दिक्कत हुआ बहुत से बाधाएं आते रहे तब तक डोमेन expire हो गया और renew नहीं कर पाए फिर उसपर redemption चार्ज मांगने लगा

उसके बाद हमने इस WordPress वेबसाइट पर काम करना शुरू कर दिया सच कहूं तो आजतक हमने एक रूपए भी नहीं कमाए है वेबसाइट से लेकिन उम्मीद है कि जरूर कमाएंगे

Website कैसे बनाएं?

अगर आपको कोडिंग(coding) नहीं आती है और आप वेबसाइट बनाना चाहते है तो बिना कोडिंग (coding) के भी आप वेबसाइट बना सकते है theme और plugins के मदद से

Website बनाने के लिए डोमेन नाम बहुत जरूरी है  आपका नाम या आपके मन में चल रही हो भी idea है 
वो एड्रेस कोई और रजिस्टर न कर ले उस पहले आप रजिस्ट्री कर के रख लो भले वेबसाइट को बाद में लाइव करना तो यदि अगर आप अभी अपना वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप Hostinger के साथ जाएं

यहां से अगर Hostinger पर क्लिक करके जाएंगे तो आपको 20% का डिस्काउंट मिल जाता है

वेबसाइट बनाने से पहले आपको दो चीजों का जानकारी होना बहुत जरूरी है Domain और Hosting

Domain और Hosting को समझे
  • आपने एक प्लॉट खरीदा किसी से भी एक प्लॉट खरीदा अब आप उसे प्लॉट पर कंस्ट्रक्शन करना चाहते
  • उस प्लॉट को अपने हिसाब से बिल्डिंग,घर बनाना चाहते है तो आप सरकार के पास जाते है कि इस प्लॉट का एड्रेस रजिस्टर करना है 24 नंबर सेक्टर 16 नोएडा मेरा एड्रेस है
  • आपने जाकर रजिस्ट्री कराई कि अब इस एड्रेस पर मेरा अधिकार है यह एड्रेस मेरे नाम से रजिस्टर्ड है इस एड्रेस पर अगर कोई चिट्ठी फिर जो भी तो मेरे घर आएगा

Domain क्या है?

उदाहरण से समझिए: आपने एक दुकान खोली और आप उस दुकान का कुछ न कुछ नाम देंगे जिससे ग्राहक दुकान के नाम से आपके बिज़नस को जमाएंगे

Domain आपके वेबसाइट का नाम है जिससे ग्राहक आपके world wide web पर आपका कौन सा वेबसाइट है जन पाएंगे सीधा सीधा कहने का मतलब Domain मतलब वेबसाइट का नाम जैसे amazon.com, India.com, Thehindustantimes.in

Hosting क्या है?

अपने जो दुकान किराए पर लिए है ताकि आप अपने बिज़नस समान उस दुकान के अंदर रख सके जब आप समान रखेंगे तभी तो ग्राहक आयेगा या फिर कोई सर्विस दे सकते

  • Hosting एक जगह होती है website का जहां आप अपने सारे डेटा को रख पाते है
Website बनाने के दो तरीके है निःशुल्क या सशुल्क
निःशुल्क वेबसाइट बनाने के तरीके

निःशुल्क वेबसाइट वेबसाईट बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है लेकिन आप जिस प्लेटफार्म पर निशुल्क वेबसाइट बनाएंगे वहां आपके Website के Domain के पहले उस प्लेटफॉर्म का Sub-Domain आता है जिससे आपका प्रोपर वेबसाइट का कस्टम नाम कंपनी नहीं देता है

निःशुल्क वेबसाइट बनाने के प्लेटफार्म है इस पर आप इसके sub-domain के साथ Website बना सकते है इसपर आपको किसी भी तरह का कोई भी सर्विस चार्ज नहीं लगता है

  • ब्लॉगर
  • Wix
  • WordPress

ये भी जानें: प्रोटोकॉल क्या है और इसके प्रकार

स-शुल्क(होस्टेड) वेबसाइट बनाने के तरीके

होस्टेस वेबसाइट पर आपका पूरा नियंत्रण रहता है कि आप अपने वेबसाईट को कैसे देखना चाहते है क्या बदलाव कर सकते है मतलब आप जैसे चाहे वैसे वेबसाइट को बना सकते है इसके लिए आपको दो चीजों की जरूरत होती है

  • डोमेन :- जो आपकी वेबसाईट का एड्रेस होता है, इसको आप किसी डोमेन रजिस्ट्रार से खरीद सकते है जैसे hostinger, Godaady, namechip
  • होस्टिंग: होस्टेड वेबसाइट बनाने के लिए आपको होस्टिंग लेना पड़ता है मतलब आपको सर्वर का कुछ हिस्सा लेना लेना पड़ता है वेबसाइट को लाइव करने के जहां आपका डेटा रहता है

जब आप दोनों चीज़ ले लेते है किसी कंपनी से तो आप तैयार है वेबसाइट बनाने के लिए इसके आप अपनी वेबसाइट को WordPress जैसे CMS (Content management system) पर आसानी से बना पाएंगे

चलिए अब WordPress पर वेबसाईट बनाने का पूरी प्रक्रिया जानते है

Website के फायदे

passive income
  • आप सो रहे हो लेकिन वेबसाइट आपके लिए कम कर रहा हैआप घूम रहे है वेबसाइट आपके लिए कमा रहा हैइसको आप passive income ka सोर्स बना रहे है जो आपके लिए काम करती है
कम लागत
  • आपको जिंदगी भर की कमाई नहीं लगानी है आपको बहुत से इनवेस्टमेंट नहीं करनी है डिजिटल एड्रेस मतलब वेबसाइट बनाने के लिए आप कम लागत से शुरुआत कर सकते हो आप इसको खुद बना सकते हो आप जब चाहे इसको बदल सकते हो
जगह कि झंझट नहीं
  • इसमें कोई जगह की लिमिट नहीं है आप पटना में बैठकर पूरे देश में अपना बिज़नस कर सकते है वेबसाइट से आप किसी भी शहर किसी भी देश कही भी आप अपना सर्विस दे सकते है इसीलिए इसको www world wide web कहा जाता है
ग्राहक की लिमिट नहीं

एक दुकान में जगह लिमिटेड हो सकती है कि कितने लोग खड़े हो सकते हैं कितने समान रखा जा सकता है लेकिन वेबसाइट पर कोई लिमिट नहीं है

कस्टमर का आचरण

आपके पास पूरी डिटेल होती है यूजर की यूजर कितने समय तक रहा कहा गया किस पेज पर उसने समय दिया किस पेज से वह वेबसाइट से बाहर चला गया ये सब देख कर आप अपने वेबसाईट को और ज्यादा सुधार सकते है

Website से पैसे कैसे कमाएं?

1.विज्ञापन:

अगर आप वेबसाइट बना लेते है तो आपको अपने वेबसाइट से पैसे कमाने के बहुत से तरीके मिल जाते है जिसमें विज्ञापन सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाता है विज्ञापन से पैसा कमाना बहुत आसान है

एफिलिएट मार्केटिंग:

affiliate marketing के लिए वेबसाइट बना सकते है जहां आप किसी एक पार्टिकल कैटिगरी या फिर आप अपने हिसाब से किसी प्रोडक्ट का revew करके मतलब किसी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन करके अगर आप अपने वेबसाइट के द्वारा खरीदारी करवाते है तो एफिलिएट एक अच्छा कमीशन देता है

आज इंटरनेट पर एफिलिएट मार्केटिंग का क्रेज बहुत ज्यादा है आप इससे आप 50,000 से लेकर 1 लाख या इससे अधिक भी कमा सकते है

ई- कॉमर्स:

ई- कॉमर्स से तो आप अच्छी तरह से परिचित है कि अपने वेबसाइट पर प्रोडक्ट को बेचना होता है जी हां अगर आप एक अच्छा से डोमेन लेकर उसपर वेबसाइट बना लेते है और किसी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी से मिलकर प्रोडक्ट को लिस्ट कर के ऑनलाइन बेच सकते है

ब्लॉगिंग:

अगर आपको लिखने का शौक है मतलब यदि आप किसी टॉपिक या किसी विषय पर अच्छे से लिख कर लोगो को मदद कर सकते है आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पर Google adsense से approval लेकर या फिर बहुत सारे ads एजेंसी है जहां से आप approval लेकर लाखों तक कमा सकते है

लीड जनरेशन:

लीड जेनरेशन एक विज्ञान/कला है जहां आप क्लाइंट को किसी विज्ञापन दिखाकर उसको उत्पाद दिखाकर उस उत्पाद में रुचि दिखाता है जिसे विज्ञापनदाता को ग्राहक में बदला जा सकता है

सर्विसेज:

अगर आप किसी चीज़ पर बहुत अच्छी तरह से पकड़ है यानि कि उस चीज की सर्विस दे सकते है लोगो को और लोगो को फायदा होना चाहिए उससे तो आप उसके लिए आप वेबसाइट बनाकर लोगो को सर्विस दे सकते है

सर्विसेज के कुछ उदाहरण है जैसे: ऑनलाइन टीचिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट,फ्रीलांसिंग,ग्राहक सेवा इत्यादि

जाते जाते

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के सोच रहे है तो आप एक वेबसाइट बनाकर कर ऑनलाइन पैसे कमाने का एक जरिए बना सकते जो आज के इस पोस्ट में बताए है कि वेबसाइट कैसे बनाए

अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को व्हाट्सएप ,सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं और दूसरों की हेल्प कर सकते हैं इसकी value रिटर्न हम कई लोगों को दे सकते हैं | तो साथियों आप खुश रहिए और लोगों को भी खुशियां बांटते रहिए धन्यवाद!

1 thought on “Website banane ka tarika hindi me”

Leave a Comment