Search engine
Google के बारे में कौन नहीं जानता है| Google एक सर्च इंजन कंपनी है चलिए विस्तार से जानते है कि सर्च इंजन क्या है कैसे कम करते है
search engine क्या है?
सर्च इंजन एक सॉफ्टवेयर सिस्टम है जो कि इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वह जो इनफॉरमेशन का जो डेटाबेस है उसको यूजर के क्यूरी के अकॉर्डिंग सर्च कर सके यानी कोई भी व्यक्ति जब भी कीबोर्ड टाइप करें रिलेटेड क्वेरी सर्च करें
सर्च इंजन में तो वह इतना जो यह वर्ल्ड वाइड वेब है इतना जो यह नेटवर्क है जो इतनी सारी इनफार्मेशन पड़ी है नेट पर उसमें से रिलेटेड इनफार्मेशन को सर्च करके उसे यूजर को दे सके तो ऐसा यह एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है और इसी को ही हम सर्च इंजन कहते है जैसे:- Google, Bing

सर्च इंजन के पास (www)world wide web की सारी इन्फोर्मेशन होती है और वो हमारे क्यूरी के हिसाब से हमको उसका रिजल्ट देता है
जैसे आप किसी सर्च इंजन पर जाकर सर्च करते है how many price of apple 16 Pro तो apple 16 Pro का जितने भी प्राइस होंगे किसी website पर वो आपको बता देंगे
सभी website पर अलग अलग प्राइस भी लिखे हो सकते है यह निर्भर करता है कि www पर वो अपने website पर सही लिखे है नहीं
search engine काम कैसे करता है?
सर्च इंजन यह आपको तीन steps में कम करता है
- Crawling
- Indexing
- Result

#1. Crawling
यह सर्च इंजन का पहला स्टेप है जिसमें सर्च इंजन ये देखता है कि हमें कमांड मिला है वो किसी www(world wide web)सर्वर पर पड़ी है कि नहीं जब ये उस कमांड का url मिल जाता है तब वो अपने सर्च इंजन के अपने लोकल सर्वर को देता है जिसे हम नहीं देख सकते
तब दूसरा स्टेप्स कम करता है
#2. Indexing
जैसे आप google पर जाकर सर्च करते है तो google उस कीवर्ड से रिलेटेड जितने भी वेबसाइट का सर्वर होता है उस सारे सर्वर को जाकर देखता है जब वो कीवर्ड मिल जाता है तो गूगल अपने लोकल सर्वर को भेज देता है जिसे हम indexig कहते है
“हम गूगल की ही बात क्यों कर रहे है तो गूगल एक विश्व प्रसिद्ध सर्च इंजन है इसलिए सभी सर्च इंजन इस तीन स्टेस को ही फॉलो करते है “
उसके बाद तीसरा स्टेप कम करता है
#3. Result
जैसे ही index पेज या कीवर्ड गूगल को मिलता है वो ओ पेज को यूजर सर्च के हिसाब से अपने सर्च इंजन में दिखाता है उसे अपने कम के हिसाब से लेतेहाई
Search engine परिणामों को कैसे रैंक करते हैं
आप ये तो जान गए कि Search engine kaise karta है तो आपको ये जानना आसान हो जाएगा कि Search engine रैंक कैसे करता है किसी result को आइए समझते है
रैंक का मतलब search engine results page (SERP) :-
जब आपके आपका सर्च इंजन रिजल्ट देता है तो आपके सर्च इंजन में बहुत सारे webpage आता हैं जिसमें जो सबसे ऊपर रहता है उसी रैंक कहा जाता है दूसरे शब्दों में कहे तो सभी webpages में से सबसे ऊपर आना
जो सबसे पहले रिजल्ट्स आता है उसको सर्च इंजन कैसे आने सबसे पहले crawling करके भेजता है इसी को समझना है
Google या फिर कोई भी सर्च इंजन किसी भी webpage को पहले रैंक कैसे देता है क्यों देता है देखिए इंटरनेट पर यूजर को चाहिए क्या उसके query का जवाब और वो भी रेलेवेंट तरीके से
सर्च इंजन इन मापदंडों के आधार पर रिजल्ट्स को रैंक करता है
Content
सभी सर्च इंजन एक चीज देखता है कंटेंट और आप जानते है content is the King of website
Quality
अगर आपके वेबसाइट के वेबपेज पर कोई data प्रोपर तरीके से फुल इन्फोर्मेशन के हिसाब से है तो वो यूजर को दिखाएगा ही नहीं है तो दूसरे के वेबपेज को दिखाएगा
Quiery का अर्थ
आप जो भी कंटेंट deliver कर रहे है क्या हो यूजर्स के quiery के सवालों का जवाब देता है मतलब ऐसे कंटेंट हो जिससे user’s के सवालों का जवाब दे सकें
सर्च इंजन पर webpage का रैंकिंग और factor पर निर्भर करता है जैसे उस पेज पर बिताए गए समय
मतलब कोई वेबपेज कितना भी अच्छा क्यों न हो अगर उस पर कोई समय नहीं दे कर किसी दूसरे पेज पर user’s अपना समय दे रहा है तो सर्च इंजन का एल्गोरिथम उस पेज को ज्यादा प्रायोरिटी देता रैंकिंग होने में

आप Microsoft Power Point सिख सकते हैं इसके इसके बारे मे जाने>>>Microsoft Power Point
search engines का लक्ष्य क्या है
Search engine क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपकी लाइफ में गूगल ना होता तो लाइफ कैसी होती और गूगल के आने से हमारा जीवन कैसा है तो जवाब है गूगल के आने से जीवन आसान हो गया है वो कैसे चलिए जानते है
सर्च इंजन हमारे जीवन को आसान बनाया आज जो भी हम चाहते है कर सकते है जो भी चीजे चाहिए आज हम घर बैठे मिल सकता है यहां तक कि हम गूगल से पैसे भी कमा सकते है
आज हम जो चाहेंगे बन सकते है क्योंकि आज गूगल है जो चीजें हमें पढ़ना हो हिमा पढ़ सकते क्योंकि आज गूगल है यहां तक कि हमें कोई कोर्स करना है तो एलवी भी घर बैठे कर सकते है
तो इस निष्कर्ष से हमें पता चलता है कि सर्च इंजन हमारे रोजमर्रा को और आसान बनाना
Popular search engines
आज इस इंटरनेट के जमाने में सर्च इंजन की कमी कहा है बहुत सारे कंपनियों ने सर्च इंजन बनाया है लेकिन हम सभी सर्च इंजन पर सर्च नहीं करते हम अपने फेवरेट सर्च इंजन पर सर्च करते है
Top सर्च इंजन
Web traffic analysis के अनुसार Google दुनिया में सबसे ज्यादा traffic लाने वाले सर्च इंजनों में से एक है| यह लगभग दुनिया का 80% मार्केट का हिस्सा रखता है इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट bing,yahoo और अन्य
Web traffic analysis के हिसाब से विश्व के अन्य लोकप्रिय सर्च इंजन निम्नलिखित हैं:-
- Yahoo
- Bing
- Yandex
- Duckduckgo
- Opera
- Firefox
- Kiwi
- Yandex
- Ecosia
- Awast
- Bravebrose
Google :-Google एक ऐसा सर्च इंजन है जो सभी operating system में ll आगभग डिफॉल्ट करके भेजते है सभी डिवाइस मैन्यूफैक्चरिंग compnies इस वजह से google और प्रसिद्ध सर्च इंजन बन गया है
Yahoo :- Yahoo एक बहुत ही प्रसिद्ध सर्च इंजन था जिसको google ने replace करके असके जगह पर अपना सर्च इंजन को बनाया | यह माइक्रोसॉफ्ट का सबसे पोकप्रिय सर्च इंजन था
Bing :- Bing की बात करे तो ये भी माइक्रोसॉफ्ट का ही सर्च इंजन है | माइक्रोसॉफ्ट Bing ने अपने सर्च इंजन में ChatGPT को इंटीग्रेट किया है और साथ ही साथ उसने Co-pilot को भी integrate किया है
Co-pilot एक AI चैट जनरेटर है आप उसको उसको promt दोगे तो वो आपको उसका chat जेनरेट karke deta है
DuckDuckGo :-DuckDuckGo ये वो सर्च इंजन है जो अपने सारे यूजर्स के data को प्राइवेट रखता है गोपनीय (private) रखता है
बाक़ी और जितने भी सर्च इंजन है उसका बहुत ही कम users है अपने देश india में तो लगभग 2% लोग ही यूजर होंगे
निष्कर्ष :-
सर्च इंजन के बारे में जानने के बाद पता चला कि सर्च इंजन हमारे जीवन का सबसे अहम भूमिका निभा रही है अगर सर्च इंजन नहीं होते तो हम बहुत से जानकारी से परे होते आज सर्च इंजन का दें है कि बहुत बहुत कुछ सिख सकते, जान सकते यहां तक कि हम इससे पैसे भीं कमा सकते हेयर बहुत से लोग काम भी रहे है
अगर जानकारी अच्छी लगीं हो तो comment में जरूर बताइएगा धन्यवाद