YouTube के लिए पहला वीडियो कैसे बनाएं?

YouTube वीडियो के लिए महंगे इक्विपमेंट की जरूरत नहीं है साथियों आप सभी से बता रहा हु की आगरा आप पहली बार youtube के video बना रहे है तो आप महंगे कैमरा स्टैंड मत खरीदे

आप पहली और जब तक सफ़ल न हो तब तक आप अपने घर के डेलाइट से शूट करें, फोन रखें, और शांत जगह चुनें जहां फैन या शोर न हो। आवाज की क्वालिटी पर फोकस करें, और अच्छे से अच्छे कंटेंट को कवर्स करने की कोशिश करे जिससे लोगों को आपके video से कुछ सीखने को मिले |

YouTube के लिए 5 टिप्स जो आपको हिम्मत दे

आपको कुछ टिप्स बता रहे है जिसको अगर आप अच्छे से follow करके video बनाने लगे तो आपने कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है|

अगर आप भी असल में youtube पर कामयाब होना चाहते है तो इस टिप्स को follow जरूर करें जो निम्न प्रकार से बताएं है|

YouTube video के लिए प्लान बनाएं

वीडियो बनाने से पहले आपको प्लान करना बहुत जरूरी है कि किस तरह का वीडियो बनाना है आपको अपनी वीडियो में कैसे प्रदर्शन करना है|

वीडियो बनाने से पहले प्लान बहुत जरूरी है साथियों तो प्लान करे कि आप यूट्यूब क्यों शुरू कर रहे हैं अगर आप कारण पर है तो तभी आप ज़्यादा समय तक यूट्यूब पर टीक पायेंगे

जैसे नॉलेज शेयर करना, पैसिव इनकम, या बिजनेस प्रमोट करना। पहली वीडियो का कम से कम 4 लाइन का बेसिक प्लान बनाएं, भले चैनल का पूरा प्लान न हो। प्लान से हिम्मत मिलती है और एक्शन लेना आसान होता है।

बेसिक सेटअप इस्तेमाल करें

पहली वीडियो के लिए महंगे इक्विपमेंट की जरूरत नहीं। घर की डेलाइट से शूट करें, फोन रखें, और शांत जगह चुनें जहां फैन या शोर न हो। आवाज की क्वालिटी पर फोकस करें, क्योंकि मैसेज वॉइस से पहुंचेगा। कंटेंट के पॉइंट्स नोट्स में सामने रखें ताकि कुछ न छूटे।

एक्शन लें, परफेक्शन पर ज्यादातर ध्यान न दें

कैमरे को देखकर नर्वस होना सामान्य है, लेकिन यह एक रुकावट नहीं है ये बस एक journey का हिस्सा है। पहली वीडियो में गलतियां होंगी, लेकिन बनाकर अपलोड करें। लोगों के नेगेटिव कमेंट्स की परवाह न करें – सफल क्रिएटर्स भी ऐसे गुजरे हैं। ज्यादा बोल लें तो एडिटिंग में कट करें, कम न बोलें।

सिंपल एडिटिंग करें

एडिटिंग के लिए शुरू में ज़्यादा दिमाग n लगाए आप पहले वीडियो को दिखाए कि इस वीडियो से आपको क्या मैसेज मिलता है और इसका रेस्पॉन्स कैसे है फ़िर धीरे धीरे आप एडिटिंग कर के प्रोफेशनल वीडियो बना सकते हैं

सही से अपलोड करें

टाइटल, थंबनेल, डिस्क्रिप्शन और टैग्स पर ध्यान दें – ये वीडियो को प्रमोट करते हैं। थंबनेल मूवी पोस्टर जैसा आकर्षक बनाएं, टाइटल में मैसेज क्लियर होना चाहिए कि ये वीडियो किस टॉपिक पर बना है हो। पहली वीडियो को डालकर शुरुआत करें पर ध्यान रहे पहली ही वीडियो से ये अपेक्षा न करे कि ये आपको रातों रात वायरल कर देंगे, इसके लिए आप लगातार video upload को करना होगा

Leave a Comment